facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

Swiggy अगले 2 हफ्ते में ला सकती है IPO का मसौदा, क्या है कंपनी का इरादा?

Swiggy IPO: आईपीओ से पहले ज्यादा दुरुस्त बनने के लिए स्विगी 350 से 400 कर्मचारियों की छंटनी के बारे में भी सोच रही है।

Last Updated- February 15, 2024 | 9:14 AM IST
Mangal Electrical IPO

घर-दफ्तर तक भोजन पहुंचाने वाली प्रमुख कंपनी स्विगी भी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है, जिसका मसौदा 2 हफ्ते के भीतर बाजार नियामक के पास जमा किया जा सकता है।

सूत्रों ने बताया कि बेंगलूरु की यह कंपनी इसी साल शेयर बाजार में कदम रखना चाहती है और आईपीओ के जरिये 1 अरब डॉलर जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दरख्वास्त डालेगी। कंपनी का इरादा आईपीओ में 10-11 अरब डॉलर का मूल्यांकन हासिल करने का है।

स्विगी ने आईपीओ की योजना पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। मगर मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि पिछले चरणों में जुटाई गई रकम में से कंपनी के पास तकरीबन 80 करोड़ डॉलर की नकदी रखी हुई है।

आईपीओ से पहले स्विगी ने मुनाफे में आने की कोशिशें भी बढ़ा दी हैं। आईपीओ से पहले ज्यादा दुरुस्त बनने के लिए स्विगी 350 से 400 कर्मचारियों की छंटनी के बारे में भी सोच रही है। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या करीब 6,000 है।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का राजस्व 45 फीसदी बढ़कर 8,625 करोड़ रुपये हो गया था। मगर उसका शुद्ध घाटा भी बढ़कर 4,179 करोड़ रुपये तक चला गया था। उससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 में कंपनी का राजस्व 5,705 करोड़ रुपये और शुद्ध घाटा 3,629 करोड़ रुपये था।

First Published - February 15, 2024 | 9:12 AM IST

संबंधित पोस्ट