facebookmetapixel
3-4 हफ्तों में इन 3 शेयरों पर बन सकता है 17% तक मुनाफा, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटPine Labs IPO से जुटाएगी ₹3,900 करोड़, प्राइस बैंड ₹210-221 प्रति शेयर तय; जानिए कब होगी लि​स्टिंगमैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर में बढ़कर 59.2 पर, GST राहत और इनपुट लागत में कमी से मिली रफ्ताररिकॉर्ड ऊंचाई के बाद फिसले सोना-चांदी के दाम; अब निवेशक क्या करें? एक्सपर्ट ने दी अहम सलाहबेटियों ने रचा इतिहास, ऐतिहासिक जीत पर BCCI ने खोला खजाना- ₹51 करोड़ कैश इनाम का ऐलानसोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी, MCX पर चेक करें आज का भावICC Women’s World Cup: विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत बोलीं- यह जीत टीम की हर सदस्य की हैभारत में पेट्रोल की खपत ने तोड़े रिकॉर्ड, पर डीजल की बिक्री कम क्योंकैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनत्योहारी उछाल खत्म! बैंक लोन में अचानक आई बड़ी गिरावट- जानिए क्यों

मजबूत बिजनेस दे रहा ITC की रेटिंग में सुधार के संकेत, सिगरेट और एफएमसीजी ने थामा मुनाफे का मोर्चा

आईटीसी ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में मुख्य क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया और मार्जिन में तिमाही आधार पर सुधार दर्ज किया

Last Updated- November 02, 2025 | 9:53 PM IST
ITC

आईटीसी ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में मुख्य क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया और मार्जिन में तिमाही आधार पर सुधार दर्ज किया। हालांकि एक साल पहले के मुकाबले उसे दबाव का सामना करना पड़ा। सिगरेट की सकल बिक्री में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सिगरेट सेगमेंट का एबिट (ब्याज और कर पूर्व कमाई) सालाना आधार पर 4.2 प्रतिशत बढ़ा, लेकिन लीफ टॉबैको की ऊंची कीमतों के कारण एबिट मार्जिन सालाना आधार पर 100 आधार अंक घटकर 58 प्रतिशत रह गया।

समेकित एफएमसीजी खंड की बिक्री सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत बढ़ी। नोटबुक का प्रदर्शन खराब रहा। लेकिन मुख्य उत्पादों की मांग मजबूत रही। स्नैक्स और नूडल्स में ग्रामेज यानी वजन बढ़ा है। बिस्किट लो यूनिट पैक्स (एलयूपी) की कीमतों में कटौती हुई है। एबिट में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की गिरावट आई और एबट मार्जिन एक साल पहले के मुकाबले 70 आधार अंक घटकर 7.2 प्रतिशत रह गया।

टैरिफ अनिश्चितता के बीच ग्राहकों के देर से कैंसिलेशन करने के कारण कृषि व्यवसाय की बिक्री में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत की गिरावट आई। एबिट मार्जिन सालाना आधार पर 360 आधार अंक बढ़कर 11.2 प्रतिशत हो गया। वैश्विक बाजारों (भारत सहित) में कम कीमतों पर आपूर्ति, कम प्राप्तियों और लकड़ी की ऊंची कीमतों के कारण कागज व्यवसाय संघर्ष करता दिखा। लेकिन वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही की तुलना में इसका प्रदर्शन बेहतर रहा। राजस्व में एक साल पहले के मुकाबले 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि एबिट मार्जिन सालाना आधार पर 290 आधार अंक घटकर 8.2 प्रतिशत रह गया।

मुख्य व्यवसाय की वृद्धि मजबूत रही। उसे सिगरेट बिक्री में वृद्धि से मदद मिली। नई पेशकशों, स्थिर करों और अन्य पहलों पर ध्यान केंद्रित करने से वित्त वर्ष 2025 में सिगरेट की वृद्धि दर 7 प्रतिशत रही और इसमें तेजी जारी रही।

वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में सिगरेट सेगमेंट का एबिट मार्जिन वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही से सुधरने की संभावना है। एफएमसीजी की मांग में सुधार से लाभ हो सकता है। कागज का कारोबार भी सुधार दर्ज कर रहा है।

वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में आईटीसी का शुद्ध राजस्व सालाना आधार पर 2 फीसदी घटकर 19,500 करोड़ रुपये रहा। गैर-कृषि कारोबारों की बिक्री में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सकल मार्जिन एक साल पहले के मुकाबले 240 आधार अंक बढ़कर 58.3 प्रतिशत हो गया, लेकिन ऊंची खाद्य मुद्रास्फीति और पत्ती व लकड़ी की बढ़ती कीमतों ने मार्जिन पर असर डाला। एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 170 आधार अंक बढ़कर 34.3 प्रतिशत हो गया, लेकिन एबिटा सालाना आधार पर 1 प्रतिशत घटकर 6,690 करोड़ रुपये रह गया, जबकि कर-पूर्व लाभ (पीबीटी) में 1 प्रतिशत और समायोजित कर-पश्चात ?लाभ (पीएटी) में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

एफएमसीजी की वृद्धि (नोटबुक छोड़कर) 8 प्रतिशत रही। इस वृद्धि को खाद्य, डेरी, प्रीमियम पर्सनल वॉश और अगरबत्ती की बिक्री से बढ़ावा मिला। मुख्य एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 60 आधार अंक कम हुआ जबकि तिमाही आधार पर 50 आधार अंक सुधरकर 10 प्रतिशत रहा। समेकित एबिटा वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 1 प्रतिशत घटकर 440 करोड़ रुपये रह गया। एबिटा मार्जिन 70 आधार अंक घटकर 7.2 प्रतिशत रह गया।

कृषि व्यवसाय की बिक्री सालाना आधार पर 31 प्रतिशत घटकर 4,000 करोड़ रुपये रह गई। एबिट सालाना आधार पर 2 प्रतिशत बढ़कर 450 करोड़ रुपये हो गया। एबिट मार्जिन सालाना आधार पर 360 आधार अंक बढ़कर 11.2 प्रतिशत हो गया।

First Published - November 2, 2025 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट