Stocks To Watch Today: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज यानी मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ होने की संभावना है। सुबह 7:09 बजे, GIFT Nifty फ्यूचर्स 31 अंकों की बढ़त के साथ 23,545 पर कारोबार करता दिखा। हालांकि, पिछले सत्र में BSE सेंसेक्स 241.30 अंक यानी 0.31% की गिरावट के साथ 77,339.01 पर बंद हुआ था, जबकि NSE निफ्टी50 78.90 अंक या 0.34% गिरकर 23,453 पर बंद हुआ।
आज (19 नवंबर) इन स्टॉक्स पर रहेगी खास नजर:
Waaree Energies:
वारी एनर्जी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 17% की बढ़त के साथ 375.6 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले साल की समान अवधि में यह मुनाफा 320.1 करोड़ रुपये था।
Bharti Airtel:
भारती एयरटेल की पैरेंट कंपनी, भारती ग्लोबल ने BT ग्रुप पीएलसी के 24.5% जारी शेयर पूंजी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह हिस्सेदारी Altice UK से खरीदी गई है। अगस्त 2024 में, सुनील मित्तल की कंपनी ने ब्रिटेन की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड और मोबाइल कंपनी BT ग्रुप में 24.5% हिस्सेदारी करीब 4 बिलियन डॉलर (लगभग ₹33,000 करोड़) में खरीदने की घोषणा की थी। इस डील के बाद, भारती ग्लोबल BT ग्रुप की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई है।
NTPC:
सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने अपने शेयरधारकों को 2,424 करोड़ रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया है। यह डिविडेंड कंपनी के वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल चुकता इक्विटी पूंजी का 25% है।
SpiceJet:
स्पाइसजेट के खिलाफ दो और दिवालियापन याचिकाएं Sabarmati Aviation और JetAir 17 ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में दायर की हैं। Sabarmati Aviation की याचिका पर NCLT ने एयरलाइन को नोटिस जारी किया है, जबकि JetAir 17 से $27 मिलियन के दावे के समर्थन में और दस्तावेज मांगे गए हैं।
Bajaj Alliance:
बजाज फाइनेंस ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) बुक में 21% की बढ़ोतरी के साथ 30 सितंबर, 2024 तक कुल 66,131 करोड़ रुपये की राशि दर्ज की।
Adani Green Energy:
खबरों के मुताबिक, कंपनी आने वाले महीनों में अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड और लोन के जरिए लगभग $2 बिलियन जुटाने की योजना बना रही है।
ITI:
आईटीआई ने उत्तराखंड में माइनिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और सर्विलांस सिस्टम (MDTSS) के लिए 95 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है।
Airline Stocks:
रविवार को घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या पहली बार 5 लाख के पार पहुंची। यह त्योहारी और शादी सीजन के चलते बढ़ी हुई यात्रा मांग को दर्शाता है।
Reliance Power & Reliance Infrastructure:
रिलायंस ग्रुप की इन कंपनियों ने अपने बोर्ड में बदलाव किया है। चार सीनियर अधिकारियों को निदेशक मंडल में शामिल किया गया है।
Godrej Agrovet:
गोदरेज एग्रोवेट ने अमेरिका की कंपनी प्रोवीवी के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी भारत में चावल और मक्का किसानों के लिए फेरेमोन आधारित सस्टेनेबल पेस्ट कंट्रोल सॉल्यूशंस लाने के लिए की गई है।
GMR Airports:
अक्टूबर की रिपोर्ट के अनुसार, जीएमआर एयरपोर्ट्स ने यात्रियों की संख्या में 9.2% सालाना वृद्धि दर्ज की है। यह आंकड़ा 10.7 मिलियन से ज्यादा का है, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री शामिल हैं।
PG Electroplast:
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट की सब्सिडियरी पीजी टेक्नोप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड ने स्पाइरो मोबिलिटी के साथ एक समझौता किया है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों, लिथियम-आयन बैटरियों और संबंधित पार्ट्स के निर्माण और प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाएगी।
Zee Entertainment:
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के प्रबंध निदेशक (MD) पुनीत गोयनका ने बोर्ड से खुद को इस पद से मुक्त करने का अनुरोध किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि गोयनका अब मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के तौर पर ऑपरेशनल जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
Bharti Airtel:
भारती एयरटेल की पैरेंट कंपनी भारती ग्लोबल ने ब्रिटेन की BT Group plc में 24.5% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह हिस्सेदारी Altice UK से खरीदी गई है। अगस्त 2024 में, मित्तल के समूह ने $4 बिलियन (लगभग ₹33,000 करोड़) में BT Group में यह हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था, जिससे वह ब्रिटेन की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड और मोबाइल कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक बन गए हैं।
*नोट: निवेश से पहले कंपनियों की जानकारी और मौजूदा बाजार स्थिति पर विचार करना जरूरी है।