facebookmetapixel
Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक 

Stocks to Watch: आज Banks, Auto, Zomato, Adani Ports, LIC समेत इन शेयरों पर टिकी रहेगी निवेशकों की नजर, देखें फुल लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक गुरुवार को अपनी मौद्रिक नीति समिति की बैठक के फैसले की घोषणा करेगा। ऐसे में बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो, हाउसिंग और रियल एस्टेट के शेयर फोकस में रहेंगे।

Last Updated- February 08, 2024 | 9:11 AM IST
FII in India

Stocks to Watch Today: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गुरुवार को मौद्रिक नीति के फैसले से पहले घरेलू इक्विटी बाजार सकारात्मक शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं। सुबह 7:35 बजे गिफ्ट निफ्टी वायदा 47 अंक ऊपर 22,051 के स्तर पर था।

वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजार में निक्केई, कोस्पी, एएसएक्स200 और शंघाई कंपोजिट 0.5 प्रतिशत से 0.8 प्रतिशत के दायरे में ट्रेड कर रहे थे। कल S&P 500 ने 5,000 के आंकड़े को लगभग तोड़ते हुए एक और रिकॉर्ड बनाया। सूचकांक 0.82 प्रतिशत बढ़कर 4,995.06 पर बंद हुआ, लेकिन सेशन के दौरान यह 4,999.89 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गया था।

डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज भी 0.4 फीसदी की तेजी के बाद 38,677.36 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.95 फीसदी उछल गया।

आज इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर

Q3FY24 earnings on Feb 8: ग्रासिम इंडस्ट्रीज, भारतीय जीवन बीमा निगम, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, जोमैटो, बायोकॉन, आरती इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया, बलरामपुर चीनी मिल्स, बीईएमएल, कॉनकॉर्ड बायोटेक, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, हिकाल , हनीवेल ऑटोमेशन, इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन, आईटीडी सीमेंटेशन, जेके लक्ष्मी सीमेंट, एनसीसी, पेज इंडस्ट्रीज, पतंजलि फूड्स, रेल विकास निगम, एसकेएफ इंडिया, थर्मैक्स, टोरेंट पावर और ज़ाइडस वेलनेस।

Rate sensitive stocks: भारतीय रिजर्व बैंक गुरुवार को अपनी मौद्रिक नीति समिति की बैठक के फैसले की घोषणा करेगा। ऐसे में बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो, हाउसिंग और रियल एस्टेट के शेयर फोकस में रहेंगे।

Adani Ports: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने तंजानिया के मुख्य बंदरगाह दार एस सलाम में एक कंटेनर टर्मिनल संचालित करने के लिए बोली जीती है, जिससे कंपनी को पूर्वी अफ्रीका में पैर जमाने का मौका मिला है।

Petronet LNG: पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड ने लंबी अवधि के आधार पर लगभग 7.5 एमएमटीपीए तरलीकृत प्राकृतिक गैस की खरीद के लिए कतर एनर्जी के साथ एक लांग टर्म एलएनजी बिक्री और खरीद समझौता पूरा किया है।

यह पढ़ें: Aether Industries गुजरात के भरूच में 15 मेगावाट का solar power plant चालू करेगी

Ashoka Buildcon: कंपनी को बिहार में एक परियोजना के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 520 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवार्ड मिला है।

Zomato: फूड डिलीवरी कंपनी ने अपनी दो स्टेप-डाउन सहायक कंपनियों – ज़ोमैटो वियतनाम कंपनी (2 फरवरी से प्रभावी) और लंचटाइम.सीज़ (चेक गणराज्य में ज़ोमैटो की एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी) के परिसमापन (liquidation) की घोषणा की है।

NTPC: ओएनजीसी और एनटीपीसी ने ऑफशोर पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा, एनटीपीसी विदेशी निवेशकों से 750 मिलियन डॉलर (लगभग 6,222 करोड़ रुपये) तक का कर्ज जुटाने पर विचार कर रही है।

SJVN: सरकारी कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड को गुजरात उर्जा व्यास निगम लिमिटेड से 1,100 करोड़ रुपये की 200 मेगावाट (मेगावाट) सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने का लेटर ऑफ़ इंटेंट मिला है।

Result reactions: तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, पावर ग्रिड, स्टार सीमेंट, मणप्पुरम फाइनेंस, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स, वाडीलाल इंडस्ट्रीज, वेरांडा लर्निंग, शेमारू एंटरटेनमेंट, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज, ल्यूपिन, जेके पेपर, कमिंस इंडिया, गुजरात इंडस्ट्रीज पावर, फोर्टिस हेल्थकेयर, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स, अशोका बिल्डकॉन , अपोलो टायर्स, शोभा, टीबीजेड के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

First Published - February 8, 2024 | 9:11 AM IST

संबंधित पोस्ट