facebookmetapixel
Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरी

Stock Market के आज हरे निशान में खुलने की उम्मीद, RBI की मॉनेटरी पॉलिसी पर रहेगी निवेशकों की नजर

शेयर बाजार के ज्यादातर एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि आरबीआई एमपीसी प्रमुख ब्याज दर को 6.5 प्रतिशत पर ही स्थिर रखेगी।

Last Updated- February 08, 2024 | 8:51 AM IST
Stocks to buy

बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गुरुवार को मामूली शुरुआती बढ़त के साथ खुल सकते हैं। बाजार आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी के नतीजे का इंतजार कर रहा है। सुबह 7:15 बजे गिफ्ट निफ्टी वायदा 35 अंक चढ़कर 22,039 पर था।

शेयर बाजार के ज्यादातर एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि आरबीआई एमपीसी प्रमुख ब्याज दर को 6.5 प्रतिशत पर ही स्थिर रखेगी। रॉयटर्स के एक सर्वे में उम्मीद है कि दरें कम से कम जुलाई तक अपरिवर्तित रहेंगी और भारत का सीपीआई 6 प्रतिशत के अपर प्राइस बैंड के करीब रहेगा।

इन शेयरों पर रहेगा फोकस

रियल एस्टेट, बैंक, वित्तीय और ऑटो क्षेत्र में दर-संवेदनशील स्टॉक फोकस में होंगे। निवेशक टाटा कंज्यूमर, ल्यूपिन, कमिंस और अपोलो टायर्स समेत अन्य कंपनियों की तीसरी तिमाही की कमाई पर भी प्रतिक्रिया देंगे।

वैश्विक बाजार से क्या संकेत

हांगकांग को छोड़कर एशियाई बाजार बढ़त में थे जबकि हैंग सेंग 0.2 प्रतिशत नीचे था। निक्केई, एएसएक्स 200 और कोस्पी 0.5-0.9 फीसदी बढ़ गए।

जनवरी में चीन सीपीआई एक साल पहले की तुलना में 0.5 प्रतिशत की गिरावट की उम्मीद के मुकाबले 0.8 प्रतिशत गिर गया। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार में एसएंडपी 500 कल रात 0.82 फीसदी, डॉव में 0.4 फीसदी और नैस्डैक में 0.95 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

कल कैसी थी बाजार की चाल ?

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को मिलाजुला असर देखने को मिला। S&P BSE Sensex 24.13 अंक या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 72,210.22 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 हरे निशान पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 (Nifty50) आज 1.10 अंक की वृद्धि के साथ 0.01 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 21,930.50 पर बंद हुआ।

First Published - February 8, 2024 | 8:51 AM IST

संबंधित पोस्ट