facebookmetapixel
Lenskart IPO: 5 घंटे से कम में ही फुली सब्सक्राइब्ड, वैल्यूएशन पर छिड़ी बहस; एनालिस्ट बोले- स्केल है, जरूरी नहीं वैल्यू मिलेMaruti Suzuki शेयर में बड़ा मौका! ₹20,000 तक जा सकता है दाम – 4 में से 3 ब्रोकरेज बोले, ‘खरीदो’HUDCO से लेकर Force Motors तक, इन 5 शेयरों में 23% तक की तेजी के संकेत – चार्ट में दिखा ब्रेकआउट6-9 महीने के लिए पोर्टफोलियो में रख लें ये दिग्गज IT Stock, मिल सकता है दमदार रिटर्न3-4 हफ्तों में इन 3 शेयरों पर बन सकता है 17% तक मुनाफा, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटPine Labs IPO से जुटाएगी ₹3,900 करोड़, प्राइस बैंड ₹210-221 प्रति शेयर तय; जानिए कब होगी लि​स्टिंगमैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर में बढ़कर 59.2 पर, GST राहत और इनपुट लागत में कमी से मिली रफ्ताररिकॉर्ड ऊंचाई के बाद फिसले सोना-चांदी के दाम; अब निवेशक क्या करें? एक्सपर्ट ने दी अहम सलाहबेटियों ने रचा इतिहास, ऐतिहासिक जीत पर BCCI ने खोला खजाना- ₹51 करोड़ कैश इनाम का ऐलानसोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी, MCX पर चेक करें आज का भाव

Stocks to Watch today: BPCL, पतंजलि, RR Kabel और टीटागढ़ रेल समेत कई शेयर फोकस में

सप्ताह की शुरुआत में भारतीय बाजार कमजोर रह सकते हैं; ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ऑटो सेक्टर ने दिखाई मजबूती जबकि HUL को टैक्स नोटिस से झटका।

Last Updated- November 03, 2025 | 8:30 AM IST
Stocks to watch today

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत धीमी रहने की आशंका है। ग्लोबल संकेत मिले-जुले हैं, जिसके चलते निवेशकों का रुख सतर्क बना हुआ है। सुबह 7:45 बजे तक GIFT Nifty फ्यूचर्स 43.5 अंक गिरकर 25,853.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका मतलब है कि बाजार की शुरुआत कमजोर हो सकती है और निवेशक शुरुआती घंटे में सावधानी से कारोबार कर सकते हैं।

ग्लोबल बाजारों का रुख कैसा है?

एशियाई बाजारों में आज सुबह हल्की तेजी देखने को मिली है। चीन का PMI डेटा आने से पहले ही निवेशक खुश और उम्मीद से भरे हुए दिखे। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 2.15% ऊपर, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 2.12% ऊपर, और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.55% की बढ़त पर कारोबार कर रहा था। इससे पता चलता है कि एशिया के बाजारों में अच्छा माहौल बना हुआ है।

उधर, अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए। Nasdaq में 0.61% की बढ़त हुई, S&P 500 0.26% ऊपर रहा और Dow Jones लगभग स्थिर रहा। तीनों प्रमुख इंडेक्सों ने हफ्ते और महीने दोनों में बढ़त दर्ज की, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

क्या ऑटो सेक्टर में तेजी बरकरार है?

अक्टूबर महीने में ऑटो कंपनियों ने शानदार बिक्री दर्ज की है। त्योहारों के मौसम ने इस सेक्टर को नई रफ्तार दी है। मारुति सुजुकी ने 2.20 लाख यूनिट्स की बिक्री की, जबकि ह्यूंडई ने 69,894 गाड़ियां बेचीं। टाटा मोटर्स की यात्री वाहन बिक्री 27% बढ़कर 61,134 यूनिट्स पहुंची। दो-पहिया सेगमेंट में भी अच्छी मांग देखने को मिली। टीवीएस मोटर ने 5.43 लाख वाहन बेचे और एस्कॉर्ट्स कुबोटा की ट्रैक्टर बिक्री में 3.8% की सालाना बढ़ोतरी हुई। यह आंकड़े बताते हैं कि ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में ऑटो की मांग मजबूत बनी हुई है।

कैसा रहा भारत पेट्रोलियम (BPCL)का प्रदर्शन?

सरकारी तेल कंपनी BPCL के नतीजे इस बार बेहद मजबूत रहे। सितंबर तिमाही (Q2FY26) में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹6,191.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹2,297.2 करोड़ से लगभग 170% ज्यादा है। कंपनी की आमदनी भी बढ़कर ₹1,04,946.3 करोड़ हो गई, जो पिछले साल के मुकाबले 2.1% की वृद्धि है। इन अच्छे नतीजों की वजह यह है कि कच्चे तेल की कीमतें ज्यादा नहीं बढ़ीं और कंपनी को तेल बेचने से अच्छा फायदा मिला।

क्या बैंक ऑफ बड़ौदा ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया?

सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने सितंबर की तिमाही में ₹4,809.4 करोड़ का मुनाफा कमाया। यह पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कम (8.2%) है, लेकिन बैंक की कमाई में सुधार देखा गया है। बैंक की ब्याज से होने वाली आमदनी (नेट इंटरेस्ट इनकम) बढ़कर ₹11,953.6 करोड़ हो गई, जो पिछले साल से 2.7% ज्यादा है। बैंक के खराब कर्ज (NPA) भी घटे हैं। ग्रॉस NPA 2.28% से घटकर 2.16% और नेट NPA 0.60% से घटकर 0.57% रह गया।

गॉदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के नतीजे कैसे रहे?

गॉदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने दूसरी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन किया। कंपनी का मुनाफा 6.5% घटकर ₹459.3 करोड़ रह गया, जबकि कुल कमाई (राजस्व) थोड़ी बढ़कर ₹3,825.1 करोड़ हो गई। मुनाफा घटने की वजह कच्चे माल की बढ़ती कीमतें और विदेशी बाजारों में कम बिक्री रही। हालांकि, भारत में कंपनी का कारोबार ठीक चल रहा है और स्थिति स्थिर बनी हुई है।

क्या सीमेंट सेक्टर में सुधार के संकेत हैं?

JK Cement ने इस तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध लाभ 27.6% बढ़कर ₹160.5 करोड़ पहुंच गया, जबकि राजस्व 18% बढ़कर ₹3,019.2 करोड़ रहा। बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन के काम बढ़ने और सीमेंट की मांग में सुधार होने से कंपनी को अच्छा फायदा हुआ है।

क्या टाटा केमिकल्स पर दबाव बना हुआ है?

टाटा केमिकल्स के नतीजे कमजोर रहे। कंपनी का शुद्ध लाभ 60.3% गिरकर ₹77 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹194 करोड़ था। राजस्व में भी 3% की गिरावट आई और यह घटकर ₹3,877 करोड़ रह गया। इसके अलावा, इस तिमाही में कंपनी को ₹65 करोड़ का खास नुकसान हुआ, जिससे कुल मुनाफा कम हो गया।

कौन सी कंपनियां उम्मीद से बेहतर रहीं?

कुछ कंपनियों ने इस तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए। RR Kabel का मुनाफा 134.7% बढ़कर ₹116.3 करोड़ पहुंच गया और उसकी कमाई (राजस्व) में भी 19.5% की बढ़त हुई। इसी तरह, पतंजलि फूड्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। कंपनी का मुनाफा 67.4% बढ़कर ₹516.7 करोड़ रहा और उसकी कमाई में 21% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इन मजबूत नतीजों की वजह से आज RR Kabel और पतंजलि फूड्स के शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी।

टीटागढ़ रेल को मिला बड़ा ऑर्डर

रेल कोच बनाने वाली कंपनी टीटागढ़ रेल को मुंबई मेट्रो लाइन 5 के लिए ₹2,481 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी 132 मेट्रो कोच बनाएगी, 24.9 किलोमीटर लंबी लाइन के लिए सिग्नल सिस्टम लगाएगी, और 16 स्टेशनों के लिए टेलीकॉम व्यवस्था तैयार करेगी। इसके अलावा, कंपनी अगले पांच साल तक मेट्रो का रखरखाव (मेंटेनेंस) भी करेगी।

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) पर आयकर विभाग की नजर क्यों है?

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) को आयकर विभाग से ₹1,986 करोड़ का नोटिस मिला है। यह नोटिस वित्त वर्ष 2020–21 के ट्रांसफर प्राइसिंग और डेप्रिसिएशन से जुड़े मामले में भेजा गया है। कंपनी ने कहा है कि वह सरकार के इस आदेश को अदालत में चुनौती देगी, और इस नोटिस का उसके कारोबार या आर्थिक स्थिति पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। अब निवेशक यह देखना चाहेंगे कि इस खबर का असर कंपनी के शेयर पर कैसा पड़ता है।

First Published - November 3, 2025 | 8:25 AM IST

संबंधित पोस्ट