facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

Stocks To Watch Today: PNB, RVNL, Voltas, Aurobindo Pharma समेत कई कंपनियां 3 जुलाई को रहेंगी फोकस में

Stocks To Watch Today: वैश्विक संकेतों, आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों की बड़ी खबरों से तय होगी बाजार की चाल

Last Updated- July 03, 2025 | 8:37 AM IST
Stocks To watch today
Representative Image

Stocks to Watch today on July 3: आज शेयर बाजार की चाल कई वैश्विक और घरेलू संकेतकों से प्रभावित हो सकती है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा वियतनाम के साथ की गई टैरिफ डील, भारत का जून महीना का अंतिम सर्विस पीएमआई डेटा, अमेरिका का मई का व्यापार घाटा और 6 जून को खत्म हुए सप्ताह के शुरुआती बेरोजगारी दावों के आंकड़े आज बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।

इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीद-बिक्री गतिविधियां, प्राथमिक बाजार में हलचल और वैश्विक संकेत भी बाजार की धारणा पर असर डाल सकते हैं।

इस बीच, सुबह 7:25 बजे GIFT निफ्टी वायदा 26 अंक की बढ़त के साथ 25,572 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया, जिससे संकेत मिलते हैं कि भारतीय शेयर बाजार आज सपाट या हल्की तेजी के साथ खुल सकते हैं।

ALSO READ | Stock Market Today: ग्लोबल संकेतों और जून PMI डेटा पर टिकी सेंसेक्स-निफ्टी की चाल

कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें:

  1. Pfizer

    शिल्पी सिंह ने ‘डायरेक्टर – पीपल एक्सपीरियंस’ पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 14 अगस्त से प्रभावी होगा। कंपनी ने उनकी जगह रेशमा पारिदा को 1 अगस्त से ‘सीनियर डायरेक्टर – पीपल एक्सपीरियंस’ नियुक्त किया है। रेशमा पारिदा वर्तमान में एशिया पैसिफिक (APAC), अफ्रीका-मिडल ईस्ट (AfME), और SBO APAC क्लस्टर में इसी भूमिका में कार्यरत हैं।

  2. Aurobindo Pharma

    कंपनी की सहायक इकाई CuraTeQ Biologics s.r.o. को यूरोपीय आयोग से Dazublys के लिए विपणन मंजूरी मिल गई है। यह दवा HER2-पॉजिटिव स्तन और पेट के कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होती है। साथ ही, Pharmacin BV का विलय 1 जुलाई से उसकी होल्डिंग कंपनी Agile Pharma BV में कर दिया गया है। ये दोनों कंपनियां ऑरोबिंदो फार्मा की नीदरलैंड्स में स्थित पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेप-डाउन सब्सिडियरी हैं।

  3. Indian Overseas Bank (IOB)

    बैंक के शेयरधारकों ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 4,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है। यह फंड QIP, FPO, राइट्स इश्यू या ESPS जैसे माध्यमों से जुटाया जा सकता है।

ALSO READ | RIL Stock: ₹1,950 तक जाएगा रिलायंस का शेयर! चार ब्रोकरेज ने Q1 से पहले दी BUY रेटिंग

  1. Microsoft

    दुनिया की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft ने साल 2025 में दूसरी बार बड़े पैमाने पर छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी ने बुधवार को जानकारी दी कि वह इस दौर में करीब 9,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही है।कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि यह फैसला लागत घटाने, आंतरिक प्रक्रियाएं सरल बनाने और प्रबंधन की परतें कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह छंटनी वैश्विक स्तर पर की जा रही है, जिसका असर विभिन्न विभागों, देशों और अलग-अलग अनुभव वाले कर्मचारियों पर पड़ेगा।गौरतलब है कि मई 2025 में भी माइक्रोसॉफ्ट ने 6,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी, जिसमें अधिकतर इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट टीम्स से जुड़े लोग शामिल थे।

  2. Apple

    भारत में Apple की निर्माण योजनाओं को बड़ा झटका लगा है। ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन, जो भारत में iPhone बनाने का काम करती है, ने यहां कार्यरत चीनी इंजीनियरों को स्वदेश लौटने के लिए कह दिया है। यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब Apple सितंबर के मध्य तक iPhone 17 लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है।

    सूत्रों के मुताबिक, फॉक्सकॉन का यह फैसला संभवतः चीन सरकार के दबाव में लिया गया है। माना जा रहा है कि चीन भारत में स्मार्टफोन निर्माण के लिए जरूरी मशीनों के निर्यात को मंजूरी देने में भी टालमटोल कर रहा है।

    इन परिस्थितियों का सीधा असर iPhone 17 की भारत में असेंबली और उससे जुड़ी ट्रेनिंग प्रक्रिया पर पड़ सकता है। जानकारों का कहना है कि अगर तकनीकी प्रशिक्षण और मशीनें समय पर नहीं पहुंचीं, तो iPhone 17 का प्रोडक्शन शेड्यूल प्रभावित हो सकता है।

  3. PNB Housing

    PNB हाउसिंग फाइनेंस ने आगामी वार्षिक आमसभा में शेयरधारकों की मंजूरी के लिए 10,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करने का प्रस्ताव रखा है। यह राशि प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए एक या एक से ज्यादा चरणों में जुटाई जाएगी

  4. Voltas

    वोल्टास लिमिटेड को केंद्रीय जीएसटी कमिश्नरेट, देहरादून से शोकॉज नोटिस मिला है। इसमें आरोप लगाया गया है कि वित्त वर्ष 2018–19 से 2020–21 के बीच यूनिवर्सल कम्फर्ट प्रोडक्ट्स (जो बाद में FY21 में वोल्टास में मर्ज हुई) द्वारा जीएसटी का कम भुगतान किया गया है।

    इस नोटिस में कंपनी से यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि 265.25 करोड़ रुपये का टैक्स, साथ ही ब्याज और जुर्माना क्यों न वसूला जाए।

  5. Rail Vikas

    रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने चंदन कुमार वर्मा को कंपनी का नया मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 2 जुलाई से प्रभावी हो गई है। फिलहाल वे कंपनी में कार्यकारी निदेशक (वित्त) के रूप में कार्यरत हैं।

  6. Nestle India

    एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी नेस्ले इंडिया ने गुजरात के साणंद स्थित अपने प्लांट में मैगी नूडल्स की एक नई उत्पादन लाइन शुरू की है। इस नई यूनिट के लिए कंपनी ने 105 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

  7. Yes Bank

    यस बैंक में मुख्य रणनीति और ट्रांसफॉर्मेशन अधिकारी पद पर कार्यरत पंकज शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 2 जुलाई से प्रभावी हुआ है। बैंक ने बताया कि वे अब संगठन के बाहर नए अवसरों को तलाशना चाहते हैं।

First Published - July 3, 2025 | 8:06 AM IST

संबंधित पोस्ट