facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

Stocks to watch: NTPC, IndiGo, Shipping Corp, LIC, SpiceJet, और Sugar कंपनियों के शेयरों पर रखें नजर, करा सकते हैं अच्छी कमाई

Stocks to watch: सरकार ने ESY (एथनॉल आपूर्ति वर्ष - दिसंबर से नवंबर) 2024-25 के लिए एथनॉल उत्पादन के लिए चीनी डायवर्जन की सीमा हटा दी है।

Last Updated- August 30, 2024 | 7:55 AM IST
Paytm, Zomato

Stocks to watch, Friday, 30 August: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 की शुरुआत बढ़त के साथ होने की संभावना है। अमेरिका में मजबूत जीडीपी आंकड़े जारी होने के बाद मंदी की आशंकाओं के कारण घबराए हुए निवेशकों ने राहत की सांस ली है।

GIFT Nifty, जो 25,286 पर ट्रेड कर रहा था, ने गैप-अप ओपनिंग का संकेत दिया, जो निफ्टी फ्यूचर्स से लगभग 20 पॉइंट्स आगे था, जो 25,265 पर था।

ग्लोबल मार्केट का हाल

अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों से मंदी की आशंकाएं शांत होने के बाद शुक्रवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में तेजी आई, जबकि निवेशकों ने जापान के कई आंकड़ों का भी आकलन किया।

जापान का निक्की 225 मामूली बढ़त के साथ था, जबकि टॉपिक्स डेटा जारी होने के बाद 0.23 प्रतिशत ऊपर था।

दक्षिण कोरिया का कोस्पी शुरुआती ट्रेड में 0.55 प्रतिशत बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप कोस्डाक 0.74 प्रतिशत बढ़त पर था।

ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.46 प्रतिशत चढ़ा, जबकि हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स 17,741 पर थे, जो HSI के पिछले बंद स्तर 17,786.32 से कम था।

Also read: Nifty Pharma and FMCG Index: क्या निवेशकों को मुनाफावसूली का सही समय मिल गया है? बता रहे है रवि नथानी

आज इन शेयरों पर रखें नजर

NTPC: कंपनी की सहायक कंपनी NTPC REL ने राजस्थान के जैसलमेर में 320 मेगावाट की भैंसारा सौर पीवी परियोजना के पहले भाग से 160 मेगावाट की क्षमता के साथ कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस विकास के बाद एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता अब 76,294 मेगावाट तक पहुंच गई है।

InterGlobe Aviation: प्रमोटर इकाई चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट (जिसकी ट्रस्टी शोभा गंगवाल और डेलावेयर की जेपी मॉर्गन ट्रस्ट कंपनी हैं) ने इंडिगो में 5.24 प्रतिशत हिस्सेदारी कुल 9,549 करोड़ रुपये में बेची। मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई ने 4,714.9 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कुल 1,345.6 करोड़ रुपये में कंपनी में 0.74 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।

Shipping Corporation of India: कंपनी को वित्त वर्ष 2020 के लिए GST विभाग, महाराष्ट्र से 160.37 करोड़ रुपये का कर मांग आदेश प्राप्त हुआ है। कंपनी ने कहा कि वह राज्य कर के संयुक्त आयुक्त के समक्ष अपील दायर करने की प्रक्रिया में है।

Rail Vikas Nigam Limited: कंपनी ने भारत और विदेशों में हाइड्रो और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के लिए पटेल इंजीनियरिंग के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

3M India: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) बेंगलुरु बेंच ने 3एम इलेक्ट्रो एंड कम्युनिकेशन इंडिया के 3एम इंडिया में विलय की योजना को मंजूरी दे दी है।

Sugar stocks: सरकार ने ESY (एथनॉल आपूर्ति वर्ष – दिसंबर से नवंबर) 2024-25 के लिए एथनॉल उत्पादन के लिए चीनी डायवर्जन की सीमा हटा दी है। सरकार की अधिसूचना के अनुसार, चीनी मिलें और डिस्टिलरियां तेल विपणन कंपनियों के साथ अपने समझौते के अनुसार ESY2024-25 के दौरान गन्ने के रस/चीनी सिरप, बी-हैवी गुड़, साथ ही सी-हैवी गुड़ से एथनॉल का उत्पादन कर सकती हैं।

Also read: नकदी संकट से जूझ रही SpiceJet, 150 केबिन क्रू सदस्यों को 3 महीने की छुट्टी पर भेजा

SpiceJet: विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन को तत्काल प्रभाव से ‘उन्नत निगरानी’ के तहत रखा है। इसमें संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पॉट जांच और रात्रि निगरानी की संख्या में वृद्धि शामिल है। डीजीसीए ने अगस्त में स्पाइसजेट की इंजीनियरिंग सुविधाओं का विशेष ऑडिट किया था।

ITI: दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी ने पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग से 500 सेट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की आपूर्ति का ऑर्डर हासिल किया है। कंपनी के लिए EVM का यह पहला ऑर्डर है।

Life Insurance Corporation of India: कंपनी को वित्त वर्ष 2020 के लिए महाराष्ट्र से 605.6 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड ऑर्डर मिला है, जिसमें जीएसटी, ब्याज और जुर्माना शामिल है।

CDSL: बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नेहल वोरा को कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के सीडीएसएल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Tata Steel: टाटा ग्रुप की कंपनी ने टीपी परिवर्त में, जो टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी की सहायक कंपनी है, 1.3 लाख रुपये में 13,000 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है, जो 26 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है।

First Published - August 30, 2024 | 7:55 AM IST

संबंधित पोस्ट