facebookmetapixel
₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर आया; चौथे महीने भी जारी रहा पॉजिटिव ट्रेंडऑनलाइन गेमिंग बैन का असर! Dream11 और MPL जैसी कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर, वैल्यूएशन गिरीअमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन: महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेट

Stocks to Watch, Jan 28: Tata Steel, Bajaj Auto, Coal India से लेकर Azad Engineering तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

बजाज ऑटो, सिप्ला, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बीएचईएल, और जेएसडब्ल्यू एनर्जी समेत कई अन्य कंपनियां आज जारी करेंगी Q3 रिजल्ट।

Last Updated- January 28, 2025 | 8:12 AM IST
Stocks to Buy

Stocks to Watch, Jan 28: आम बजट से पहले (Budget 2025) शेयर बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज बेंचमार्क इंडेक्स की शुरुआत हरे निशान में होने की संभावना है। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी-50 (Nifty-50) पर ग्लोबल संकेतों, बजट की घबराहट और तिमाही नतीजों (Q3 earnings) का असर दिख सकता है।

आज इन कंपनियों के आएंगे Q3 Results

बजाज ऑटो, सिप्ला, हुंडई मोटर इंडिया, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बीएचईएल, बॉश, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, जीएमआर एयरपोर्ट्स, हिंदुस्तान जिंक, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, कोलगेट पामोलिव, सीएसबी बैंक, एक्साइड इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, महानगर गैस, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, नोवार्टिस इंडिया, पीरामल फार्मा, राइट्स, रूट मोबाइल, एसबीआई कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेज और टीवीएस मोटर कंपनी 28 जनवरी को अपनी तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगे।

आज इन कंपनियों के स्टॉक पर रखें नजर

Tata Steel: टाटा स्टील का मुनाफा भले ही 43% गिरकर ₹295 करोड़ रह गया हो, लेकिन बिक्री ने सबका ध्यान खींचा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹522 करोड़ था। कंपनी की कुल आय 3% घटकर ₹53,648 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹55,312 करोड़ थी। टाटा स्टील ने भारतीय बाजार में इस तिमाही में 5.29 मिलियन टन की डिलीवरी की, जो पिछले साल की तुलना में 8% और पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर) से 4% ज्यादा है।

Coal India: सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 17.5% घटकर ₹8,491.22 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा ₹10,291.71 करोड़ था। कंपनी के रेवेन्यू में 1% की मामूली गिरावट देखने को मिली।

Federal Bank: निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने सोमवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत घटकर 955 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक ने 1,007 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। बैंक की कुल आय बढ़कर 7,725 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,593 करोड़ रुपये थी।

Also read: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, कैसी रहेगी आज शेयर बाजार की चाल?

ACC Cement: अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा 103 प्रतिशत बढ़कर 1,091.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी समय यह 537.63 करोड़ रुपये था। मुनाफे में यह उछाल ज्यादा बिक्री, लागत घटाने और बेहतर ऑपरेशन का नतीजा है।

Tata Power: कंपनी की सहायक कंपनी, टीपी सोलर, ने महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी के साथ 455 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है। यह अनुबंध मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना (MSKVY) 2.0 प्रोजेक्ट के लिए 300 मेगावाट ALMM मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए किया गया है।

Wipro: फ्राइसलैंडकैम्पिना (FrieslandCampina) ने अगले पांच साल और छह महीने की अवधि के लिए अपनी मुख्य आईटी सेवाओं को प्रबंधित करने के लिए विप्रो को चुना है।

Azad Engineering: कंपनी ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से सुपरक्रिटिकल टर्बाइनों के लिए एडवांस और जटिल रोटेटिंग एयरफॉइल्स की आपूर्ति के लिए एक पर्चेज ऑर्डर प्राप्त किया है।

Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी ओमान शाखा द्वारा संचालित व्यवसाय को बैंक धोफार को स्थानांतरित करने के लिए बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं।

First Published - January 28, 2025 | 8:12 AM IST

संबंधित पोस्ट