Stocks To Buy Today, March 24: शेयर बाजार में टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर 24 मार्च के लिए एंजेल वन के राजेश भोसले ने तीन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है। ये स्टॉक्स हैं– चोलामंडलम होल्डिंग्स (CHOLAHLDNG), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MAZDOCK) और क्वेस कॉर्प (QUESS)। इन सभी शेयरों में तकनीकी चार्ट्स पर तेजी के मजबूत संकेत दिखाई दे रहे हैं, साथ ही वॉल्यूम, RSI और पैटर्न ब्रेकआउट जैसे फैक्टर्स बुलिश ट्रेंड की ओर इशारा कर रहे हैं।
आइए जानते हैं इन तीनों स्टॉक्स पर क्या है निवेश की रणनीति—
1. CHOLAHLDNG
पिछला बंद: ₹1,692.30
CHOLAHLDNG का शेयर काफी समय से एक दायरे में फंसा था, लेकिन अब इसमें तेजी का ब्रेकआउट दिखा है। यह ब्रेकआउट मजबूत वॉल्यूम और बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ आया है। गिरावट के समय कम वॉल्यूम और तेजी के दौरान ज्यादा वॉल्यूम से संकेत मिलता है कि मजबूत निवेशक इसमें खरीदारी कर रहे हैं।
खरीदारी की सलाह: ₹1,692 – ₹1,685 के बीच
स्टॉप लॉस: ₹1,610
टारगेट: ₹1,890
2. MAZDOCK
पिछला बंद: ₹2,591.40
जुलाई से MAZDOCK में प्राइस कंसॉलिडेशन देखने को मिला था, लेकिन अब इसमें एक Descending Triangle पैटर्न से ब्रेकआउट हुआ है। RSI भी 60 के ऊपर चला गया है, जो तेजी का इशारा करता है। शेयर अब भी सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है, जिससे ट्रेंड मजबूत नजर आ रहा है।
खरीदारी की सलाह: ₹2,591 – ₹2,580 के बीच
स्टॉप लॉस: ₹2,400
टारगेट: ₹3,000
3. QUESS
पिछला बंद: ₹683
QUESS के डेली चार्ट पर Cup and Handle पैटर्न से ब्रेकआउट हुआ है। इसके साथ ही प्राइस ने 200-DMA को पार कर लिया है, जो पहले रेजिस्टेंस था और अब सपोर्ट बना है। RSI भी 60 के ऊपर निकल गया है, जो बुलिश ट्रेंड को सपोर्ट करता है।
खरीदारी की सलाह: ₹683 – ₹680 के बीच
स्टॉप लॉस: ₹659
टारगेट: ₹735