facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

Stocks To Buy Today: Angel One के राजेश भोसले की सलाह पर खरीदें ये तीन दमदार स्टॉक्स, जानें टारगेट समेत अन्य डीटेल

Stocks To Buy: इन सभी शेयरों में तकनीकी चार्ट्स पर तेजी के मजबूत संकेत दिखाई दे रहे हैं, साथ ही वॉल्यूम, RSI और पैटर्न ब्रेकआउट जैसे ट्रेंड की ओर इशारा कर रहे हैं।

Last Updated- March 24, 2025 | 7:48 AM IST
Stocks to Watch Today
Representative image

Stocks To Buy Today, March 24: शेयर बाजार में टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर 24 मार्च के लिए एंजेल वन के राजेश भोसले ने तीन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है। ये स्टॉक्स हैं– चोलामंडलम होल्डिंग्स (CHOLAHLDNG), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MAZDOCK) और क्वेस कॉर्प (QUESS)। इन सभी शेयरों में तकनीकी चार्ट्स पर तेजी के मजबूत संकेत दिखाई दे रहे हैं, साथ ही वॉल्यूम, RSI और पैटर्न ब्रेकआउट जैसे फैक्टर्स बुलिश ट्रेंड की ओर इशारा कर रहे हैं।

आइए जानते हैं इन तीनों स्टॉक्स पर क्या है निवेश की रणनीति—

1. CHOLAHLDNG

पिछला बंद: ₹1,692.30

CHOLAHLDNG का शेयर काफी समय से एक दायरे में फंसा था, लेकिन अब इसमें तेजी का ब्रेकआउट दिखा है। यह ब्रेकआउट मजबूत वॉल्यूम और बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ आया है। गिरावट के समय कम वॉल्यूम और तेजी के दौरान ज्यादा वॉल्यूम से संकेत मिलता है कि मजबूत निवेशक इसमें खरीदारी कर रहे हैं।

खरीदारी की सलाह: ₹1,692 – ₹1,685 के बीच
स्टॉप लॉस: ₹1,610
टारगेट: ₹1,890

2. MAZDOCK

पिछला बंद: ₹2,591.40

जुलाई से MAZDOCK में प्राइस कंसॉलिडेशन देखने को मिला था, लेकिन अब इसमें एक Descending Triangle पैटर्न से ब्रेकआउट हुआ है। RSI भी 60 के ऊपर चला गया है, जो तेजी का इशारा करता है। शेयर अब भी सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है, जिससे ट्रेंड मजबूत नजर आ रहा है।

खरीदारी की सलाह: ₹2,591 – ₹2,580 के बीच
स्टॉप लॉस: ₹2,400
टारगेट: ₹3,000

3. QUESS

पिछला बंद: ₹683

QUESS के डेली चार्ट पर Cup and Handle पैटर्न से ब्रेकआउट हुआ है। इसके साथ ही प्राइस ने 200-DMA को पार कर लिया है, जो पहले रेजिस्टेंस था और अब सपोर्ट बना है। RSI भी 60 के ऊपर निकल गया है, जो बुलिश ट्रेंड को सपोर्ट करता है।

खरीदारी की सलाह: ₹683 – ₹680 के बीच
स्टॉप लॉस: ₹659
टारगेट: ₹735

First Published - March 24, 2025 | 7:48 AM IST

संबंधित पोस्ट