facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Stocks To Buy Today: Angel One के राजेश भोसले की सलाह पर खरीदें ये तीन दमदार स्टॉक्स, जानें टारगेट समेत अन्य डीटेल

Stocks To Buy: इन सभी शेयरों में तकनीकी चार्ट्स पर तेजी के मजबूत संकेत दिखाई दे रहे हैं, साथ ही वॉल्यूम, RSI और पैटर्न ब्रेकआउट जैसे ट्रेंड की ओर इशारा कर रहे हैं।

Last Updated- March 24, 2025 | 7:48 AM IST
Stocks to Watch Today
Representative image

Stocks To Buy Today, March 24: शेयर बाजार में टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर 24 मार्च के लिए एंजेल वन के राजेश भोसले ने तीन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है। ये स्टॉक्स हैं– चोलामंडलम होल्डिंग्स (CHOLAHLDNG), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MAZDOCK) और क्वेस कॉर्प (QUESS)। इन सभी शेयरों में तकनीकी चार्ट्स पर तेजी के मजबूत संकेत दिखाई दे रहे हैं, साथ ही वॉल्यूम, RSI और पैटर्न ब्रेकआउट जैसे फैक्टर्स बुलिश ट्रेंड की ओर इशारा कर रहे हैं।

आइए जानते हैं इन तीनों स्टॉक्स पर क्या है निवेश की रणनीति—

1. CHOLAHLDNG

पिछला बंद: ₹1,692.30

CHOLAHLDNG का शेयर काफी समय से एक दायरे में फंसा था, लेकिन अब इसमें तेजी का ब्रेकआउट दिखा है। यह ब्रेकआउट मजबूत वॉल्यूम और बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ आया है। गिरावट के समय कम वॉल्यूम और तेजी के दौरान ज्यादा वॉल्यूम से संकेत मिलता है कि मजबूत निवेशक इसमें खरीदारी कर रहे हैं।

खरीदारी की सलाह: ₹1,692 – ₹1,685 के बीच
स्टॉप लॉस: ₹1,610
टारगेट: ₹1,890

2. MAZDOCK

पिछला बंद: ₹2,591.40

जुलाई से MAZDOCK में प्राइस कंसॉलिडेशन देखने को मिला था, लेकिन अब इसमें एक Descending Triangle पैटर्न से ब्रेकआउट हुआ है। RSI भी 60 के ऊपर चला गया है, जो तेजी का इशारा करता है। शेयर अब भी सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है, जिससे ट्रेंड मजबूत नजर आ रहा है।

खरीदारी की सलाह: ₹2,591 – ₹2,580 के बीच
स्टॉप लॉस: ₹2,400
टारगेट: ₹3,000

3. QUESS

पिछला बंद: ₹683

QUESS के डेली चार्ट पर Cup and Handle पैटर्न से ब्रेकआउट हुआ है। इसके साथ ही प्राइस ने 200-DMA को पार कर लिया है, जो पहले रेजिस्टेंस था और अब सपोर्ट बना है। RSI भी 60 के ऊपर निकल गया है, जो बुलिश ट्रेंड को सपोर्ट करता है।

खरीदारी की सलाह: ₹683 – ₹680 के बीच
स्टॉप लॉस: ₹659
टारगेट: ₹735

First Published - March 24, 2025 | 7:48 AM IST

संबंधित पोस्ट