facebookmetapixel
किसान पहचान पत्र से ही मिलेगा यूरिया, सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी नई व्यवस्था₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये 

Stock Market Today: धनतेरस के दिन बाजार में गिरावट, ऑटो, आईटी, ऑयल एंड गैस शेयर फिसले

Stock Market: फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया कि मुद्रास्फीति को कम करने के लिए और अधिक काम करने की आवश्यकता हो सकती है।

Last Updated- November 10, 2023 | 12:57 PM IST
share market
Representative Image

बाजार में गिरावट जारी

कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट जारी है। शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 64,650 के नीचे फिसल गया। निफ्टी भी करीब 50 अंक टूटकर 19,350 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

पावर और रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहा है। ऑटो और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा हैं।

Opening Bell : धनतेरस के दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 182.61 अंक की गिरावट के साथ 64,662.68 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं निफ्टी 44.70 अंक फिसलकर 19350.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग में बाजार में  कमजोर

प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स 103.89 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 64,707.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 38.80 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 19356.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की चाल धीमी पड़ने की संभावना है। ऐसे में निवेशकों धनतेरस के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

आज सुबह, Gift Nifty भी गिरावट के साथ खुलकर 19,400 के नीचे फिसलकर कारोबार करता दिखा।

जानें एशियाई और अमेरिकी बाजारों का आज का हाल:

एशिया बाजारों में, जापान का निक्केई 225 0.88 प्रतिशत गिर गया, साउथ कोरिया का कोस्पी 0.95 प्रतिशत कम हो गया, और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.49 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग का हैंग सेंग 1.6 प्रतिशत गिर गया।

यह भी पढ़ें : इक्विटी योजनाओं में अक्टूबर के दौरान निवेश 42 फीसदी बढ़ा

फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया कि मुद्रास्फीति को कम करने के लिए और अधिक काम करने की आवश्यकता हो सकती है।

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के एक कार्यक्रम के दौरान, पॉवेल ने गुरुवार को कहा कि फेड एक ऐसी नीति बना रहा है जो समय के साथ मुद्रास्फीति को 2% तक कम कर सके। हालांकि, इसको लेकर उन्होंने अभी अनिश्चितता व्यक्त की ।

उन्होंने कहा कि ऊंची कीमतों के खिलाफ लड़ाई में और अधिक काम किया जा सकता है। इस बीच, अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। रातोंरात, वॉल स्ट्रीट का एसएंडपी 500 0.81 प्रतिशत गिर गया, नैस्डैक कंपोजिट 0.94 प्रतिशत गिर गया, और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.65 प्रतिशत गिर गया।

यह भी पढ़ें : इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश अक्टूबर के दौरान 42% बढ़कर 19,957 करोड़ रुपये पर

कल कैसी थी Stock Market की चाल?

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार (9 नवंबर) को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में गिरावट दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 143.41 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 64,832.20 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 42.30 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,401.20 अंक पर बंद हुआ था।

First Published - November 10, 2023 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट