facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

Stock Market Today Mid-Day Update: सेंसेक्स इंट्रा-डे लो से 600 अंक उबरा, निफ्टी ने फिर से हासिल किया 22,000 का लेवल

Stock Market Today: जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी के शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे।

Last Updated- May 13, 2024 | 1:21 PM IST
Share Market

Stock Market Today Mid-Day Update: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बेंचमार्क इंडेक्स दोपहर के सत्र में शुरुआता गिरावट से रिकवरी करते हुए दिखाई दिए। 1 बजे तक 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 175.1 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 72,489.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस तरह से सेंसेक्स इंट्रा-डे लो से करीब 600 अंक उबरा। वहीं, निफ्टी ने शुरुआती गिरावट को कम करते हुए फिर से 22,000 के लेवल को हासिल कर लिया। फिलहाल निफ्टी 34.65 अंक या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 22,020.55 पर ट्रेड कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 643 अंक टूटा

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स- एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) और निफ्टी50 – की शुरुआत सोमवार को धीमी गति से हुई। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 643 अंक या 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,021 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई फ्रंटलाइन इंडेक्स 179.65 अंक या 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,000 के स्तर से नीचे आ गया।

Tata Motors का शेयर 5 प्रतिशत टूटा

शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स का शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी के शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे।

इस बीच, व्यापक बाजार में, एसएंडपी बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 प्रतिशत फिसल गए।

गिफ्ट निफ्टी लाल निशान में

सोमवार सुबह एशियाई बाजारों में नरम रुख देखा गया। लोक सभा चुनाव के कारण अनिश्चितताओं के चलते शेयर बाजार में अस्थिरता के बीच सुबह 07:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 22,055 के स्तर के आसपास ट्रेड कर रहा था, जो निफ्टी की कमजोर शुरुआत की ओर संकेत कर रहा है।

लोक सभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीट पर मतदान हो रहा है। तीसरे चरण तक 283 सीट यानी 52 फीसदी सीटों पर मतदान पूरा हो चुका और सोमवार की शाम तक 543 सीट में से 379 यानी 70 फीसदी सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सप्ताह के दौरान निवेशकों की निगाह अमेरिका और भारत की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति, जापान के जीडीपी के आंकड़ों और फेडरल रिजर्व प्रमुख के बयान पर रहेगी। साथ ही बाजार कंपनियों के तिमाही नतीजों से भी दिशा लेगा।

Also read: Pre-market: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच आज शेयर खरीदे या बेचे? जानें एक्सपर्ट्स की राय

ग्लोबल मार्केट पर एक नजर

सोमवार सुबई एशियाई बाजारों में कमजोर रुख देखा गया। शंघाई कंपोजिट 0.7 फीसदी नीचे, हैंग सेंग 0.5 फीसदी नीचे, निक्की और कोस्पी 0.3 फीसदी नीचे, और एएसएक्स200 0.12 फीसदी नीचे थे।

पिछले शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट पर डॉव जॉन्स इंडेक्स 0.32 फीसदी बढ़ा, एसएंडपी 500 0.16 फीसदी चढ़ गया और नैस्डैक कंपोजिट 0.03 फीसदी नीचे आ गया।

आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q4 रिजल्ट

व्यक्तिगत शेयरों में, जोमैटो, आदित्य बिड़ला कैपिटल, एलेम्बिक, सेरा सेनेटरीवेयर, शैले होटल्स, डीएलएफ, इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस, इंड स्विफ्ट लैब्स, जिंदल स्टील, मनाली पेट्रोकेमिकल, मैपमाईइंडिया, सनोफी इंडिया, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया, यूपीएल और वरुण बेवरेजेज अपने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली हैं।

First Published - May 13, 2024 | 8:57 AM IST

संबंधित पोस्ट