Opening Bell: वैश्विक बाजारों में तेज बिकवाली के बाद भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 बुधवार को भारी गिरावट के साथ खुले। पिछले कारोबारी सत्र में ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका के चलते कमजोर मैन्युफैक्चरिंग डेटा के बाद भारी बिकवाली देखी गई थी।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 710 अंक या 0.86 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 81,845 पर खुला। वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी 50 175 अंक या 0.69 प्रतिशत टूटकर 25,104 पर खुला।
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को लाल निशान में होने की आशंका है। पिछले कारोबारी सत्र में वैश्विक बाजारों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका के चलते कमजोर मैन्युफैक्चरिंग डेटा के बाद भारी बिकवाली देखी गई।
GIFT निफ्टी वायदा, जो सुबह 7:05 बजे 25,171 पर कारोबार कर रहा था, निफ्टी वायदा के पिछले बंद भाव से लगभग 200 अंक नीचे था, जिससे इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ कारोबार शुरू करने का संकेत मिलता है।
वॉल स्ट्रीट कल रात तेजी से गिरावट के साथ बंद हुआ क्योंकि निवेशकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में अपनी उम्मीदें कम कर दीं। S&P 500 वायदा 0.1 प्रतिशत नीचे था, जबकि नैस्डैक वायदा में 0.15 प्रतिशत की गिरावट आई।
इससे एशिया में नकारात्मक बढ़त की स्थिति बनी, जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों के MSCI के सबसे बड़े सूचकांक में शुरुआती कारोबार में 0.44 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि अमेरिकी स्टॉक वायदा में गिरावट जारी रही।
एशियाई बाजारों में बुधवार को गिरावट देखी गई, जिसमें जापान का निक्की 225 क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। यह 3 प्रतिशत से अधिक गिर गया, जबकि व्यापक टोपिक्स 2.74 प्रतिशत नीचे था।
दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.61 प्रतिशत गिरा, जबकि स्मॉलकैप कोस्डैक में 2.94 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 1.46 प्रतिशत नीचे था, और हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक वायदा 17,487 पर था, जो पिछले 17,651.49 के मुकाबले कम था।
Also read: Stocks to Buy: HDFC Securities के Vinay Rajani की सलाह; आज इन दो शेयरों पर लगाए दांव
पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में मामूली बदलाव देखने को मिला। बाजार में सुस्ती रही और बड़े संकेतों की कमी महसूस हुई। सेंसेक्स दिनभर लाल निशान में रहा और 4.40 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 82,555 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 ने 1.15 अंक की मामूली बढ़त के साथ लगातार 14वें सत्र में हरे निशान में बंद होने का सिलसिला जारी रखा और 25,280 पर लगभग स्थिर रहा।