facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 25,200 के पार

Stock Market Today: घरेलू बाजार में निवेशकों की नजर देश के GDP और इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट डेटा पर होगी, जो आज दोपहर बाद जारी किए जा सकते है।

Last Updated- August 30, 2024 | 9:28 AM IST
stock market

Opening Bell: भारतीय बेंचमार्क सूचकांक BSE सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने शुक्रवार को मजबूती के साथ शुरुआत की, जिसे कल रात अमेरिका में जारी किए गए मजबूत Q2 GDP आंकड़ों का समर्थन मिला।

BSE सेंसेक्स 324.46 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,459.07 पर खुला, जबकि निफ्टी 50, 89.30 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,241.25 पर खुला।

सेंसेक्स-निफ्टी के बढ़त के साथ खुलने की संभावना

गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स से मिल रहे रुझानों और ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। अमेरिका में मजबूत जीडीपी आंकड़े जारी होने के बाद, मंदी की आशंकाओं के कारण घबराए हुए निवेशकों ने राहत की सांस ली है। घरेलू बाजार में निवेशकों की नजर देश के GDP और इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट डेटा पर होगी, जो आज दोपहर बाद जारी किए जा सकते है।

सुबह 7:40 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 25,287 पर था, जो निफ्टी फ्यूचर्स से लगभग 20 अंक अधिक था। निफ्टी फ्यूचर्स 25,265.20 पर था।

अमेरिकी शेयर बाजार की चाल पर एक नजर

AI पावर हाउस एनवीडिया के नतीजों पर निवेशकों की निराशा को दूर करते हुए वैश्विक शेयरों में गुरुवार को तेजी रही।

अमेरिका में, डॉव एक ताजा रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया, और एसएंडपी 500 अपने जुलाई के रिकॉर्ड बंद स्तर से थोड़ा नीचे बंद हुआ, जबकि नैस्डैक गिर गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.59 प्रतिशत बढ़कर 41,335.05 पर पहुंच गया, S&P 500 5,591.96 पर स्थिर रहा, और नैस्डैक कंपोजिट 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,516.43 पर बंद हुआ।

यूरोपीय शेयरों में भी 0.76 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो टेक्नोलॉजी शेयरों द्वारा संचालित एक नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। MSCI का वैश्विक स्तर पर शेयरों का गेज 0.04 प्रतिशत बढ़कर 827.62 पर पहुंच गया।

Also read: Stocks to watch: NTPC, IndiGo, Shipping Corp, LIC, SpiceJet, और Sugar कंपनियों के शेयरों पर रखें नजर, करा सकते हैं अच्छी कमाई

एशियाई बाजारों में तेजी

अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों से मंदी की आशंका के कमजोर होने के बाद शुक्रवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में तेजी आई, जबकि निवेशकों ने जापान के कई आंकड़ों का भी आकलन किया।

जापान का निक्की 225 मामूली बढ़त के साथ था, जबकि टॉपिक्स डेटा जारी होने के बाद 0.23 प्रतिशत ऊपर था।

दक्षिण कोरिया का कोस्पी शुरुआती ट्रेड में 0.55 प्रतिशत बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप कोस्डाक 0.74 प्रतिशत बढ़त पर था।

ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.46 प्रतिशत चढ़ा, जबकि हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स 17,741 पर थे, जो HSI के पिछले बंद स्तर 17,786.32 से कम था।

पिछले कारोबारी सत्र में कैसी थी शेयर बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स में तेजी के दम पर भारतीय शेयर बाजार नया रिकॉर्ड दर्ज करते हुए बंद हुआ। 50 शेयरों वाला निफ्टी लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई दर्ज किया तो वहीं 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स भी नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। सेंसेक्स 349.05 अंक उछलकर 82,134.61 के लेवल पर और NSE निफ्टी 99.60 अंक की बढ़त के साथ 25,151.95 अंक पर बंद हुआ था।

First Published - August 30, 2024 | 8:23 AM IST

संबंधित पोस्ट