Stock Market Mid-DayUpdates: दोपहर के कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 257.83 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 73,996.28 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में आज 73,861.91 और 74,121.61 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 76.65 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,444.65 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में आज 22,399.85 और 22,476.45 के रेंज में कारोबार हुआ।
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटल संकेतों के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान पर खुले।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 200 अंक से ज्यादा के अंतर के साथ 73,958 पर खुला। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 54 अंक ऊपर 22,421 पर खुला।
सेंसेक्स 30 शेयरों में भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एनटीपीसी प्रमुख रुप से लाभ में कारोबार कर रहे हैं। हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक के शेयर आज चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान से पहले सपाट नोट पर ट्रेड कर रहे है।
मध्य-पूर्व (इजराइल-ईरान) में तनाव कम होने के कारण ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों से उत्साहित होकर बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं।
सुबह 08:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 22,455 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जो निफ्टी 50 से 50 अंकों के अंतर की संभावना का संकेत देता है।
जनरल मोटर्स की बेहतर कमाई के कारण कल रात अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.7 फीसदी की तेजी आई। नैस्डैक 1.6 प्रतिशत बढ़ा और एसएंडपी 500 1.2 प्रतिशत बढ़ा। बुधवार की सुबह एशियाई बाजार में, जापान का निक्की 2 प्रतिशत चढ़ा। कोस्पी और ताइवान में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
एक्सिस बैंक (Axis Bank) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) सेंसेक्स की 30 में से वे दो कंपनियां हैं जो आज मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली हैं। इसके अलावा 5पैसा, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, डालमिया भारत, डीसीबी बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडियन होटल्स, मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा), एलटीआईमाइंडट्री, नितिन फायर प्रोटेक्शन, ओएफएसएस और सिंजीन इंटरनेशनल उन उल्लेखनीय कंपनियों में से हैं जो आज Q4FY24 रिजल्ट की घोषणा करने वाली हैं।
Also read: India Vix, HUL और Axis Bank के Q4 रिजल्ट से तय होगी आज निफ्टी की चाल
पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ बंद हुए।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 400 अंक से ज्यादा की तेजी के बाद 89.83 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 73,738.45 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी अपने शुरुआती बढ़त को कम करते हुए 31.60 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 22,368 पर बंद हुआ।