facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

Stock Market Update: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक फिसला, जानें लेटेस्ट अपडेट

Stock Market Today: सुबह 8:30 के करीब, Gift Nifty 21,900 के आसपास कारोबार करता दिख रहा है।

Last Updated- February 05, 2024 | 3:36 PM IST
एशियाई बाजारों में नरमी, जानें कैसी होगी आज भारतीय शेयर बाजार की चाल, GIFT Nifty in red amid weakness among Asian indices
Representative Image

Stock Market Update:: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। मुनाफावसूली के बीच बाजार में एक बार फिर से बिकवाली देखने को मिल रही है । बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) लगभग 400 अंक फिसलकर 71,700 के करीब कारोबार करता दिखा रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 हल्कि गिरावट के साथ 21,759 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा।

Top Gainers

सन फार्मा, टाटा स्टील और एमएंडएम आज के टॉप गेनर्स हैं।

Top Losers

दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और मारुति प्रमुख घाटे में रहे।

व्यापक बाजार में, LIC ने आज पहली बार 1,000 रुपये का आंकड़ा पार किया।

कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की धीमी शुरुआत होने की संभावना है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

सुबह 8:30 के करीब, Gift Nifty 21,900 के आसपास कारोबार करता दिख रहा है।

गुरुवार को आरबीआई का नीतिगत परिणाम इस सप्ताह का प्रमुख आर्थिक इवेंट रहेगा। वहीं, आज, एसबीआई की तीसरी तिमाही के हाल ही में जारी हुए नतीजे (SBI FY24Q3 Results) से बाजार की दिशा तय होगी।

बैंक का नेट प्रॉफिट वित्तीय वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही यानी कि तीसरी तिमाही में 35 प्रतिशत गिरकर 9,164 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 14,205 करोड़ रुपये रहा था।

इसके अलावा, आज Paytm के शेयर भी फोकस में रहेंगे।

यह भी पढ़ें: बाजार हलचल: Nifty में 1,000 अंकों की बढ़त संभव, मिलाजुला IPO जीएमपी

आज के ग्लोबल संकेत

आज सुबह एशियाई बाजारों में गिरावट आई क्योंकि फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल ने एक साक्षात्कार में कहा कि केंद्रीय बैंक इस साल दर में कटौती की दिशा में बाजार की उम्मीद से धीमी गति से कदम उठाएगा।

हैंग सेंग, एएसएक्स 200 और कोस्पी 0.55-2 फीसदी गिरे। वहीं, केवल निक्केई 0.3 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को एसएंडपी 500 में 1.1 फीसदी, डॉव में 0.4 फीसदी और नैस्डैक में 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

यह भी पढ़ें: IPO: 1 करोड़ Rooftop Solar के ऐलान को नहीं बीते एक हफ्ते, पैनल बनाने वाली इस कंपनी का खुलने जा रहा आईपीओ

शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट पेश करने के एक दिन बाद यानी 2 फरवरी (शुक्रवार) को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी देखी गई थी। इस बीच ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव रुझान देखे गए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 440.33 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 72,085.63 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शुक्रवार को 71,948.77 और 73,089.40 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 156.35 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,853.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,805.55 और 22,126.80 के रेंज में कारोबार हुआ।

First Published - February 5, 2024 | 8:56 AM IST

संबंधित पोस्ट