facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

Closing Bell: अंतरिम बजट के 1 दिन बाद दूर हुई शेयर बाजार की कन्फ्यूजन, Sensex 440 अंक चढ़ा, Nifty 21,850 के ऊपर

Nifty ने 156 अंक की बढ़त दर्ज की। 21,854 अंक पर बंद होने से पहले यह 22,127 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।

Last Updated- February 02, 2024 | 6:19 PM IST
जुलाई के पहले कारोबारी सत्र में नई ऊंचाई पर सूचकांक बंद, Stock Market: Index closed at new high in the first trading session of July

Stock Market: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट पेश करने के एक दिन बाद इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी देखी गई। इस बीच ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव रुझान देखे गए।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स ने 1,400 अंक से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली थी। मगर कारोबार के अंत तक सेंसेक्स ने लगभग आधा लाभ खो दिया और 440 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) ने भी 156 अंक की बढ़त दर्ज की। 21,854 अंक पर बंद होने से पहले यह 22,127 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।

व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

Also read: Paytm के शेयरधारकों में हाहाकार! शेयरों में लगातार दूसरे दिन 20% की गिरावट

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 440.33 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 72,085.63 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 71,948.77 और 73,089.40 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 156.35 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,853.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,805.55 और 22,126.80 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।

Top Losers

दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो और आईटीसी के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की सकारात्मक दायरे में बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरकर बंद हुए। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में खासी बढ़त रही थी। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत चढ़कर 79.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 1,879.58 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - February 2, 2024 | 4:16 PM IST

संबंधित पोस्ट