Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट पर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ब्रेक लग गया। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 सोमवार को बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 410 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,812 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 106 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,286 पर ट्रेड कर रहा था।
दिवाली वाले सप्ताह में भी भारतीय शेयर बाजार में रौनक दिखने की उम्मीद कम है। बाजार में लगातार चार सप्ताह से गिरावट जारी है। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिश्रित रुझानों के बीच आज यानी सोमवार को बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सपाट खुलने की संभावना है। सुबह करीब 7:40 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 8.4 अंकों की बढ़त के साथ 24,221.5 पर ट्रे़ड कर रहा था।
दिवाली वाले सप्ताह में बाजार की चाल मुख्य रूप से विदेशी निवेशकों (FPI) की गतिविधियों, वैश्विक रुझानों और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगी। विश्लेषकों का कहना है कि मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान के कारण इस हफ्ते बाजार में थोड़ी और गिरावट देखने को मिल सकती है।
बाजार में भले ही बिकवाली हो रही है, लेकिन सोलर पैनल निर्माता वारी एनर्जीज का शेयर आज यानी सोमवार को करीब 90 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट होने की संभावना है। कंपनी के 4,321 करोड़ रुपये के आईपीओ को कुल मिलाकर 79 गुना आवेदन मिले और कुल बोलियां 2.41 लाख करोड़ रुपये रहीं। साथ ही कंपनी को रिकॉर्ड 97 लाख आवेदन मिले।
इसके अलावा, प्राइमरी मार्केट में, आज दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड का शेयर लिस्ट होगा।
दिवाली के अवसर पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहेगा, लेकिन शाम को एक घंटे के लिए खास ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ होगी। BSE और NSE एक नवंबर को दिवाली के अवसर पर इस ‘मुहूर्त कारोबार’ का आयोजन करेंगे, जो नए संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक है।
Also read: IDBI Bank के निजीकरण की प्रक्रिया मार्च 2025 तक पूरी होने की उम्मीद: वित्त मंत्रालय
भारती एयरटेल, सन फार्मास्युटिकल, बीएचईएल, अदाणी पावर, पंजाब नेशनल बैंक, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, अंबुजा सीमेंट्स, अरविंद, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, कारट्रेड टेक, डालमिया भारत शुगर, फेडरल बैंक, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, इंद्रप्रस्थ गैस, इंडेजीन, इंडियन बैंक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, केफिन टेक्नोलॉजीज, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल, पारस डिफेंस, फाइजर, क्वेस कॉर्प, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, श्री रेणुका शुगर्स, स्किपर और टाटा टेक्नोलॉजीज आज यानी 28 अक्टूबर को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।
पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार, 25 अक्टूबर को बाजार में गिरावट का सिलसिला बना रहा और बेंचमार्क सूचकांक करीब 1 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की सतत बिकवाली से दोनों सूचकांकों में 14 महीने में सबसे लंबी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स 663 अंक या 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 79,402 पर बंद हुआ, जो 14 अगस्त के बाद इसका निचला स्तर है। निफ्टी भी 219 अंक या 0.9 फीसदी के नुकसान के साथ 24,181 पर बंद हुआ। सूचकांक लगातार चौथे सप्ताह नुकसान में बंद हुए, जो अगस्त 2023 के बाद इनका सबसे खराब साप्ताहिक प्रदर्शन है।