कमजोर खुले बाजार
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स 59,900 और निफ्टी 17600 के पास कारोबार कर रहे हैं। बाजार की गिरावट में IT और रियल्टी स्टॉक्स सबसे आगे हैं। निफ्टी में हिंडाल्को 3% टूटकर टॉप लूजर है। जबकि SBI LIFE का शेयर इंडेक्स में टॉप गेनर है।
बता दें, घरेलू बाजार सोमवार को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 415 अंक चढ़कर 60,224 पर और निफ्टी 117 अंक ऊपर 17,711 पर बंद हुए थे। बाजार की तेजी में IT, ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर आगे रहे।
35 पैसे कमजोर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 35 पैसे कमजोर होकर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 81.91 के मुकाबले
82.26 के स्तर पर खुला है।
प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी कमजोरी
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 291.80 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 59,932.66 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 79.40 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 17,632.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।