9:20 AM
वैश्विक बाजार में मिले संकेतों के बाद आज भारतीय बाजार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 200 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ 60,479.55 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 86 अंकों की तेजी के साछ 18031 के स्तर पर दिखाई दे रहा है ।
Pre-Opening (9:00 AM)
बाजार की प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 317अंकों यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 60,579 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 17,867 के स्तर पर है।
घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो आज टाटा मोटर्स पर फोकस रहेगा। कंपनी ने अपने अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयर प्रोग्राम को समाप्त करने के लिए प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC), यूएसए (Securities and Exchange Commission (SEC), USA) के पास फॉर्म 25 दायर किया है । SEC फॉर्म 25 एक कंपनी द्वारा अपनी सिक्योरिटीज को डीलिस्ट करने के लिए दायर किया गया दस्तावेज है।
उधर, कच्चे तेल में लगातार 6वें दिन तेजी जारी है । ब्रेंट का भाव 85 डॉलर के पार निकला है। जबकि ब्रेंट का भाव 1 हफ्ते में करीब 7% चढ़ा है। WTI में भी $80 के करीब कारोबार कर रहा है ।
कैसी रहेगी बाजार की चाल
वैश्विक बाजार से आज मिलेजिले संकेत मिल रहे हैं। एशिया में भी कारोबार का रुख मिला जुला ही देखने को मिला। SGX NIFTY और US FUTURES में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है। Martin Luther King, Jr. Day के मौके पर आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। वहीं, ग्लोबल बाजार से मिले संकेतों के आधार पर आज भारतीय बाजार की शुरुआत मजबूत हो सकती है।
कैसा रहा बीते कारोबारी दिन का व्यापार
स्टॉक मार्केट में पिछले तीनों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को ब्रेक लग गई और BSE Sensex 300 अंक से अधिक चढ़कर फिर से 60 हजार के स्तर के पार पहुंच गया।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में मिलजुल रुख के बीच इन्फोसिस तथा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में खरीदारी और इन्फ्लेशन में कमी के आंकड़े के कारण बाजार में तेजी आई।
तीस शेयरों पर आधारित BSE Sensex शुरूआती कारोबार में मजबूती लेकर 60,044.96 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,418.26 के उच्चतम और 59,628.43 के न्यूनतम स्तर तक जाने के बाद 303.15 अंक या 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 60,261.18 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 98.40 अंक या 0.55 फीसदी की वृद्धि के साथ 17,956.60 अंक पर बंद हुआ।