facebookmetapixel
सी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले, इन्फोसिस और जेबीएम ऑटो उछले50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लाया

Stock Market Today: लाल निशान में फिसला शेयर बाजार, Sensex 300 से ज्यादा अंक टूटा, IT शेयरों की चमक फीकी पड़ी

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक लाल निशान में कारोबार करने वाले प्रमुख शेयर रहे।

Last Updated- November 18, 2024 | 10:24 AM IST
Share Market

Stock Market Update at 10:15 A.M: घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स, सोमवार को शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के बाद फिसलकर लाल निशान में पहुंच गए। यह गिरावट विदेशी फंडों की लगातार निकासी, आईटी शेयरों में बिकवाली और अमेरिकी बाजारों से कमजोर रुझानों के कारण हुई।

सुबह 10: 15 बजे तक, BSE सेंसेक्स 332.16 अंक या 0.43 प्रतिशत टूटकर 77,248.15 पर कारोबर कर रहा था। वहीं, NSE का निफ्टी 50 92.35 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,440.35 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक लाल निशान में कारोबार करने वाले प्रमुख शेयर रहे। वहीं, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स जैसे शेयरों में तेजी देखी गई।

शेयर बाजार की मिली-जुली शुरुआत, Sensex 50 अंक चढ़ा, Nifty फिसला

Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत भी मिली-जुली रही। बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स ने मामूली बढ़त दर्ज की, जबकि निफ्टी 50 की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।

शुरुआती कारोबार में, 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 58 अंक या 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 77,639 पर खुला, जबकि NSE के निफ्टी 50 ने 18 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 23,514 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, शेयर बाजार के बढ़त के साथ खुलने की संभावना

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 18 नवंबर 2024 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ होने की उम्मीद है। सुबह 7: 51 बजे गिफ्ट निफ्टी 78 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ भारत में व्यापक सूचकांक के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देते हैं। निफ्टी वायदा 23,515 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था।

आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q2 रिजल्ट

दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन अब लगभग समाप्त होने की कगार पर है। आज यानी 18 नवंबर, 2024 को गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड, सम्यक इंटरनेशनल लिमिटेड, वलेचा इंजीनियरिंग लिमिटेड और वारी एनर्जीज लिमिटेड अपनी सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी। आईपीओ लॉन्च होने के बाद गोदावरी बायोरिफाइनरीज और वारी एनर्जीज के लिए यह पहला तिमाही रिजल्ट होगा।

इसके अलावा, निवेशक आज हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और नाज़ारा टेक जैसी कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे।

Zinka Logistics IPO पर रहेगी निवेशकों की नजर

मैनबोर्ड सेगमेंट से ज़िंका लॉजिस्टिक्स और SME सेगमेंट से ओनिक्स बायोटेक आईपीओ पर दांव लगाने का आज अंतिम दिन है। इसके अलावा, नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स का आईपीओ पर बाजार में डेब्यू करेगा।

Also read: Angel One के Rajesh Bhosale की सलाह, सप्ताह के पहले दिन इन दो शेयरों पर लगाएं दांव

20 नवंबर को बंद रहेंगे शेयर बाजार, नहीं होगी कोई ट्रेडिंग

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के चलते 20 नवंबर 2024, बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने छुट्टी की घोषणा की है। इस दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। 20 नवंबर को 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। इसी दिन झारखंड में विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी आयोजित किए जाएंगे।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल?

पिछले सप्ताह बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स में 1,906.01 अंक या 2.39 प्रतिशत की गिरावट आई। शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे।

बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स अपने ऑलटाइम हाई से 8,397.94 अंक या 9.76 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ और निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई से 2,744.65 अंक या 10.44 प्रतिशत नीचे आ गया है।

First Published - November 18, 2024 | 8:20 AM IST

संबंधित पोस्ट