facebookmetapixel
TCS शेयरधारकों के लिए खुशखबरी! इसी हफ्ते हो सकता है दूसरे इंटरिम डिविडेंड का ऐलान, जान लें रिकॉर्ड डेटभारत पर विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा, 2026 की शुरुआत तक दिखेगा बड़ा बदलाव: आनंद राठी के सुजान हाजराLG Electronics India IPO: ₹11,607 करोड़ का आईपीओ खुला, GMP से डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; अप्लाई करें ?ब्रोकरेज का बड़ा दांव! इन 2 शेयरों में दिखा अपार पोटेंशियल – ₹1,710 तक का दिया टारगेटKarwa Chauth 2025: शादी के बाद पहला करवा चौथ? पत्नी को दें SIP, PPF और हेल्थ इंश्योरेंस जैसे खास फाइनेंशियल गिफ्टStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 90 अंक ऊपर; निफ्टी 25100 के पारStocks To Watch Today: Reliance Jio, Vodafone Idea, Oil India समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकता है एक्शनIT Sector Q2 Preview: सितंबर तिमाही में कैसा रहेगा IT कंपनियों का प्रदर्शन? ब्रोकरेज रिपोर्ट्स का एनालिसिसअब निवेश में नहीं होगा धोखा! SEBI की नई @valid UPI सुविधा से पेमेंट होगा सुरक्षित, जानें डीटेल्ससरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिए

हफ्ते के पहले दिन इन 2 Stocks पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट बुलिश; नोट करें टारगेट, SL

Rajesh Bhosale ने इन्वेस्ट करने के लिए आज Indian Hotels Company Ltd और Eicher Motors Ltd के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है।

Last Updated- November 18, 2024 | 8:24 AM IST
Stocks to buy today

Stock to buy, Monday, 18 November 2024: ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म एंजेल वन (Angel One) में इक्विटी तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले (Rajesh Bhosale) ने इन्वेस्ट करने के लिए आज यानी 18 नवंबर को इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels Company Ltd) और आयशर मोटर्स लिमिटेड (Eicher Motors Ltd) के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। आइयें जानते हैं इन शेयरों के बारे में;

1. NSE Scrip – INDHOTEL

View- Bullish
Last close- Rs 741

यह स्टॉक व्यापक बाजार की कमजोरी के बावजूद असाधारण मजबूती दिखा रहा है और अब तक के सबसे ऊंचे स्तरों पर कारोबार कर रहा है। पिछले कुछ महीनों के दौरान कीमतें 720 रुपये से 640 रुपये के दायरे में सीमित रहीं। इस दायरे के ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट ने एक मजबूत कंटीन्यूएशन पैटर्न की पुष्टि की है।

कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ वॉल्यूम में उछाल ने ब्रेकआउट को और अधिक मान्यता दी है। हम उम्मीद करते हैं कि यह बेहतर प्रदर्शन निकट अवधि में भी जारी रहेगा।

इसलिए, हम इंडियन होटल्स कंपनी को 741 से 735 रुपये के आसपास ‘खरीदने’ की सलाह देते हैं। स्टॉप लॉस: 709 रुपये पर लगाएं और टारगेट प्राइस: 820 रुपये रखने की सिफारिश करते है।

Also read: Samvardhana Motherson का मार्जिन रहेगा कमतर; शेयर 23% गिरा, कमजोर तिमाही नतीजों का असर

2.NSE Scrip – EICHERMOT

View- Bullish
Last close – Rs 4,884

इस सप्ताह के दौरान, कीमतों को 4,500 रुपये के अहम स्तर पर समर्थन मिला, जो जुलाई से एक मजबूत आधार बना हुआ है और अब 200-DSMA के साथ मेल खाता है। गुरुवार को, स्टॉक में एक मजबूत रिबाउंड देखा गया, जिसमें “बुलिश किकिंग” नामक एक दुर्लभ बुलिश रिवर्सल पैटर्न बना। यह पैटर्न कल रात किसी सकारात्मक घटनाक्रम का संकेत देता है, और वॉल्यूम के मजबूत समर्थन के साथ, यह बुल्स के लिए अनुकूल दिखता है। हमें आशा है कि यह सकारात्मक गति जारी रहेगी।

इसलिए, हम आयशर मोटर्स को 4,884 से 4,850 रुपये के आसपास ‘खरीदने’ की सलाह देते हैं। स्टॉप लॉस: 4,690 रुपये पर लगाएं और टारगेट प्राइस: 5,300 रुपये रखने की सिफारिश करते है।

(डिस्क्लेमर: राजेश भोसले एंजेल वन लिमिटेड में एक इक्विटी तकनीकी विश्लेषक हैं। व्यक्त विचार उनके अपने हैं।)

First Published - November 18, 2024 | 7:38 AM IST

संबंधित पोस्ट