facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

Stock Market: चंद कंपनियों के दम पर दिख रही है तेजी, एक्सपर्ट बोले – ये बुल मार्केट नहीं, ‘बुल मिराज’ है

NSE 500 के आंकड़े भी यही दिखाते हैं कि 72 फीसदी से ज्यादा शेयर अब भी 27 सितंबर 2023 के मुकाबले नीचे चल रहे हैं।

Last Updated- May 20, 2025 | 2:42 PM IST
Share Market

शेयर बाज़ार में इन दिनों बेंचमार्क इंडेक्स जैसे Nifty 50 में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन इसके बावजूद ज़्यादातर शेयर अब भी अपने पुराने ऊंचे स्तर तक नहीं पहुंच पाए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, जब 27 सितंबर 2023 को बाजार अपने ऊपरी स्तर पर था, तब की तुलना में अभी 82 फीसदी यानी 41 Nifty शेयर अब भी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। Nifty 50 इंडेक्स फिलहाल अपने ऑल टाइम हाई से केवल 5% नीचे है और हाल की गिरावट के बाद 21,750 से करीब 14% की रिकवरी कर चुका है। लेकिन यह रिकवरी कुछ गिने-चुने शेयरों में ही दिख रही है।

ब्रॉडर मार्केट्स में भी यही हालात

NSE 500 के आंकड़े भी यही दिखाते हैं कि 72 फीसदी से ज्यादा शेयर अब भी 27 सितंबर 2023 के मुकाबले नीचे चल रहे हैं। इतना ही नहीं, हर चौथा शेयर यानी करीब 28% शेयर तो अब भी 20% से ज़्यादा गिरा हुआ है।

SAMCO Securities के मुताबिक, टॉप 750 कंपनियों में से केवल 30-35 कंपनियों ने ही इस रैली को खींचा है। SAMCO की रिसर्च हेड अपूर्वा शेठ ने इसे “बुल मिराज” कहा है यानी ऐसा बुल मार्केट जो असल में नहीं है। उन्होंने कहा, “ये कोई रोटेशन नहीं, बल्कि एक ‘massacre’ है जो milestone के रूप में दिख रहा है।”

यह भी पढ़ें…20 मई को Nifty में तगड़ी कमाई का मौका! जानें बेस्ट स्ट्रैटेजी और जरूरी लेवल्स

कौन-कौन से शेयर सबसे ज्यादा गिरे?

NSE 500 के आंकड़ों के मुताबिक, Sterling and Wilson Renewable में 54% की गिरावट आई है, Adani Green Energy 51% टूटा है, Ola Electric Mobility 49%, BrainBees Solutions 46% और IndusInd Bank भी 46% गिरा है। ये सभी अभी तक पिछले साल की ऊंचाई से बहुत नीचे हैं।

हालांकि, कुछ शेयरों ने जबरदस्त तेजी दिखाई है। JSW Holdings 156% ऊपर है, BSE में 98% की बढ़त आई है और Transformers & Rectifiers 67% ऊपर है। डिफेंस से जुड़ी सरकारी कंपनियां जैसे Mazagon Dock (61%), Bharat Dynamics (62%) और Garden Reach Shipbuilders (45%) भी टॉप गेनर्स में हैं।

यह भी पढ़ें…बाजार से कमाई का मौका! Q4 के बाद इन 5 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, खरीदें; 47% तक मिल सकता है रिटर्न

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

Motilal Oswal के टेक्निकल एक्सपर्ट चंदन टापरिया का मानना है कि बाज़ार में लॉन्ग टर्म तेजी के संकेत अब भी साफ हैं। उन्होंने बताया कि Nifty में हाल ही में 3,000 पॉइंट्स की तेज़ रिकवरी हुई है और ये 50-day एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो एक पॉजिटिव सिग्नल है।

टापरिया के अनुसार, इस रैली की लीड कुछ चुनिंदा सेक्टर्स कर रहे हैं जैसे बैंकिंग और बड़े शेयर जैसे Reliance Industries। Bank Nifty ने रिकॉर्ड हाई छू लिया है।

SIP इनफ्लो रिकॉर्ड स्तर पर है और FII-DII दोनों की ओर से तेज़ खरीदारी हो रही है। FII का लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो भी पॉजिटिव हो गया है, जो मार्केट में विश्वास दिखाता है।

आगे क्या हो सकता है?

टापरिया का मानना है कि अब डिफेंस और बैंकिंग सेक्टर से मेटल्स और IT की ओर सेक्टर रोटेशन देखने को मिलेगा, जिससे रैली ब्रॉड हो सकती है। अभी जो तेजी हम देख रहे हैं, वह चुनिंदा शेयरों के दम पर है, लेकिन आगे चलकर इसमें और शेयरों की भागीदारी भी हो सकती है।

First Published - May 20, 2025 | 2:42 PM IST

संबंधित पोस्ट