facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

Stock Market: नौवें दिन की बढ़त से निफ्टी स्मॉलकैप 11 फीसदी ऊपर

इंडेक्स का आखिरी बंद स्तर 16,153 रहा, जो 4 मार्च के बाद का सर्वोच्च स्तर है।

Last Updated- April 03, 2024 | 10:35 PM IST
Nifty-50

मार्च में करीब 13 फीसदी टूटने के बाद निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में काफी तेजी से सुधार आया है। लगातार नौ कारोबारी सत्रों में बढ़त के चलते इस इंडेक्स में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है क्योंकि निवेशकों ने गिरावट में खरीदारी की।

इंडेक्स का आखिरी बंद स्तर 16,153 रहा, जो 4 मार्च के बाद का सर्वोच्च स्तर है। इंडेक्स ने अपने पिछले नुकसान की भरपाई कर ली है, जो बाजार नियामक सेबी की तरफ से बुलबुले को लेकर की गई टिप्पणी के बाद देखने को मिली थी।

पिछले महीने सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने स्मॉल व मिडकैप के मूल्यांकन को लेकर चिंता जताई थी, जो खुदरा निवेशकों का पंसदीदा है। लेकिन बुच ने जोर दिया कि बुलबुला नहीं बनने दिया जाना चाहिए क्योंकि इसके फूटने पर निवेशकों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया ने भी फंड हाउस को निर्देश दिया कि वे स्मॉल व मिडकैप फंडों के जोखिम को लेकर निवेशकों के सामने अतिरिक्त खुलासा करें। स्मॉलकैप इंडेक्स 9 फीसदी टूट गया था जब सेबी प्रमुख ने चिंता जताई थी। स्मॉल व मिडकैप का ऊंचा मूल्यांकन चिंता का विषय रहा है लेकिन नियामक के संदेश और कदमों ने बिकवाली का दबाव गहरा दिया।

सेबी प्रमुख की टिप्पणी ऐसे समय में आई जब म्युचुअल फंड मिड व स्मॉलकैप योजनाओं से संबंधित स्ट्रेस टेस्ट रिपोर्ट जमा कराने वाले थे। दुबई के ट्रेडर हरि शंकर टिबड़ेवाल पर छापे से स्मॉलकैप में बिकवाली शुरू हुई, जहां उनका निवेश है।

मार्च के निचले स्तर से स्मॉलकैप सेगमेंट में 13 फीसदी का इजाफा हुआ है। स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा बढ़त दर्ज करने वालों में ऐंजल वन (28 फीसदी बढ़त), नालको (27.5 फीसदी) और कोचीन शिपयार्ड (22 फीसदी) शामिल हैं। हालिया सुधार के बाद स्मॉलकैप 100 इंडेक्स अब फरवरी 2024 के अपने सर्वोच्च स्तर से महज 2.5 फीसदी नीचे है।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यू आर भट्ट ने कहा, मूल्यांकन पर चिंता आदि के बावजूद इस सेगमेंट के तिमाही नतीजे अप्रभावित रह सकते हैं। स्मॉलकैप में खुदरा निवेशकों का निवेश होता है और यह उनके ब्रोकरों आदि की सिफारिशों पर ही मोटे तौर पर चढ़ता है। इसके अतिरिक्त कुछ शेयरों को लेकर (जहां पर्याप्त सकारात्मक खबरें होती हैं) निवेशक आशावादी बने रहते हैं।

इक्विनॉमिक्स के संस्थापक जी. चोकालिंगम ने कहा, इस सेगमेंट के कई गुणवत्ता वाले शेयरों में 15 से 20 फीसदी की गिरावट आई है और कई निवेशकों ने दोबारा प्रवेशके लिए पर्याप्त रूप से आकर्षक पाया। गिरावट के बाद भी हजारों नए निवेश बाजार में हर हफ्ते प्रवेश कर रहे हैं। चोकालिंगम ने कहा कि बाजार में सामान्य तौर पर तेजी के माहौल ने भी इसमें सुधार लाने में मदद की है।

First Published - April 3, 2024 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट