facebookmetapixel
E20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Stock market myths: शेयर बाजार के बारे में आम मिथक: सच और गलत की पड़ताल

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट से शेयर बाजार के बारे में आम निवेशकों की गलतफहमियों को समझें और सही निवेश निर्णय लें।

Last Updated- July 04, 2024 | 9:20 PM IST
Stock market myths

आजकल, नए जमाने के मीडिया, सोशल मीडिया और जानकारी देने वाली वेबसाइटों की वजह से, शेयर बाजार और निवेश के बारे में सीखने के लिए बहुत कुछ मिल जाता है. इस वजह से, पूरे भारत में आम निवेशक पहले से ज्यादा शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं.

लेकिन, जानकारी और सलाहकारों की मदद लेने के बाद भी, निवेशक कई बार शेयर बाजार के बारे में गलतफहमियों में फंस जाते हैं और अपने दिल की सुनकर फैसले ले लेते हैं.

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (KIE) ने हाल ही में एक रिपोर्ट में शेयर बाजार के बारे में गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश की है। उनकी रिपोर्ट इस बात से तो सहमत है कि अर्थव्यवस्था अच्छी चल रही है, कंपनियों का मुनाफा बढ़ रहा है और भविष्य की ग्रोथ अच्छी रहेगी, लेकिन ये तर्क तभी काम आते हैं जब शेयरों की कीमतें सही हों। यह साफ है कि ये अच्छी बातें बहुत ऊंची कीमतों पर भी लागू नहीं होतीं।

मिथक 1: तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था (GDP) शेयर बाजार में कमाई बढ़ाती है

सच: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (KIE) की रिपोर्ट बताती है कि आंकड़ों के मुताबिक ऐसा हमेशा नहीं होता। भारत में कई बार तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ-साथ शेयर बाजार में गिरावट भी आई है।

चिंता की बातें

  • भारत की जीडीपी ग्रोथ एक सीमित दायरे में रही है जबकि शेयरों की कीमतें (पी/ई रेश्यो) काफी उतार-चढ़ाव वाली रहीं।
  • भविष्य में बाजार से मिलने वाला मुनाफा, अर्थव्यवस्था के उल्टा चलता है। इसका मतलब है कि जब अर्थव्यवस्था अच्छी चल रही हो तो शेयर बाजार से कमाई कम हो सकती है और अर्थव्यवस्था धीमी हो तो शेयर बाजार अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
  • महामारी के बाद से, कुछ निवेशकों (ज्यादातर खुदरा निवेशक) को लगता है कि शेयर बाजार में किसी भी कीमत पर अच्छा मुनाफा होगा। यह सोच जीडीपी और बाजार के प्रदर्शन के बीच के संबंध को कमजोर करती है।

मिथक 2: भारतीय बाजार उचित मूल्यांकन पर कारोबार कर रहा है

सच: निफ्टी-50 इंडेक्स का मूल्यांकन इतिहास और बॉन्ड की ब्याज दरों के हिसाब से तो ठीक लग सकता है, लेकिन पिछले 2-3 सालों में ज्यादातर शेयरों की कीमतें काफी बढ़ चुकी हैं और अब उचित से ज्यादा या बहुत ज्यादा ऊंची लग रही हैं।

चिंता की बातें

  • निफ्टी-50 इंडेक्स के कुल मुनाफे में कम पी/ई वाले शेयरों का योगदान बढ़ रहा है। (पी/ई = शेयर कीमत / कंपनी का मुनाफा)
  • कम पी/ई वाले शेयरों (खासकर बैंक, वित्तीय संस्थान और बीमा कंपनियों) के मूल्यांकन में गिरावट आई है।

मिथक 3: शेयर बाजार, बॉन्ड से ज्यादा मुनाफा देता है

सच: ये हमेशा सही नहीं होता है। शेयरों की कीमतें जितनी ज्यादा होंगी, मुनाफा (डिविडेंड और शेयरों की बिक्री से मिलने वाला पैसा) उतना ही कम होगा।

चिंता की बातें

  • ऊंची कीमतों पर मिलने वाला मुनाफा कम होगा।
  • शेयर बाजार में बॉन्ड की तुलना में ज्यादा जोखिम होता है।

मिथक 4: भारतीय कंपनियों का मुनाफा हमेशा बढ़ता रहेगा

सच: हालांकि यह माना जा सकता है कि भारतीय कंपनियों का मुनाफा लंबे समय तक अच्छा रहेगा, लेकिन इस बात को पक्का नहीं माना जा सकता।

चिंता की बातें

  • इस समय ज्यादातर भारतीय कंपनियां अच्छा मुनाफा कमा रही हैं, लेकिन ये हमेशा नहीं चलेगा।
  • शेयर बाजार के इतिहास में कई ऐसे फायदे में चलने वाले क्षेत्र रहे हैं जो बाद में गिर गए। मौजूदा समय के कुछ लोकप्रिय क्षेत्रों (जैसे बिजली कंपनियां और रियल एस्टेट) के साथ भी ऐसा हो सकता है।

मिथक 5: विदेशी निवेशक या आम निवेशक, बाजार को ऊपर चढ़ाते हैं

सच: विदेशी या आम निवेशकों के बाजार में आने से ही शेयरों की कीमतें नहीं चढ़तीं। बल्कि, निवेशक बाजार की स्थिति और भविष्य के अनुमानों के आधार पर फैसला लेते हैं।

चिंता की बातें

शेयर बाजार में हमेशा कोई न कोई खरीदता है और कोई न कोई बेचता है। कुल मिलाकर, बाजार में पैसा हमेशा एक ही रहता है।

(कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट (3 जुलाई 2024) के अनुसार )

First Published - July 4, 2024 | 9:20 PM IST

संबंधित पोस्ट