facebookmetapixel
म्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीBihar Election Phase-1 Voting: सुबह 11 बजे तक कुल 27.65% मतदान, बेगूसराय जिले में सबसे अधिक 30.37% वोटिंगFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशा

₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावना

RCB की हिस्सेदारी की बिक्री पर विचार कर रही यूनाइटेड स्पिरिट्स; एक्सपर्ट्स के मुताबिक शेयर ₹1,825 तक जा सकता है, चार्ट में दिख रहा है मजबूत तेजी का संकेत।

Last Updated- November 06, 2025 | 12:00 PM IST
United Spirits Share

गुरुवार को United Spirits share 1.7% बढ़कर ₹1,475 तक पहुंचे। यह बढ़त इसलिए हुई क्योंकि कंपनी ने कहा है कि वह अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में किए गए निवेश की जांच (review) कर रही है। कंपनी ने 5 नवंबर को बताया कि वह अपनी सहायक कंपनी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) में निवेश की रणनीतिक समीक्षा करेगी। यह वही कंपनी है जिसके पास RCB की पुरुष और महिला टीमें हैं। ये टीमें हर साल बीसीसीआई द्वारा आयोजित IPL और WPL टूर्नामेंट में खेलती हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, United Spirits की मालिक कंपनी डियाजियो (Diageo) अपनी आईपीएल टीम RCB में हिस्सेदारी बेचने के लिए करीब 2 बिलियन डॉलर (लगभग ₹16,700 करोड़) का वैल्यूएशन चाहती है। ध्यान देने वाली बात है कि RCB की पुरुष टीम मौजूदा IPL चैंपियन है, जबकि महिला टीम ने पिछले साल WPL का खिताब जीता था। वित्तीय नतीजों के अनुसार, कंपनी ने सितंबर 2025 तिमाही में 36.1% की बढ़ोतरी के साथ ₹464 करोड़ का मुनाफा कमाया। वहीं, कंपनी की कुल बिक्री (नेट सेल्स) 11.6% बढ़कर ₹3,173 करोड़ रही। हालांकि, शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली, और सुबह 10:15 बजे के करीब शेयर ₹1,428 पर 1.5% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

तकनीकी संकेत क्या कहते हैं?

United Spirits stock outlook as RCB put on sale

मौजूदा भाव: ₹1,429

संभावित टारगेट: ₹1,825

अपसाइड पोटेंशियल: 27.7%

सपोर्ट लेवल: ₹1,428, ₹1,392, ₹1,364

रेजिस्टेंस लेवल: ₹1,465, ₹1,500, ₹1,600, ₹1,740

तकनीकी चार्ट्स के मुताबिक, United Spirits के शेयर ने 31 अक्टूबर को तेजी (बुलिश) का संकेत दिया था। इसके बाद से शेयर की कीमत थोड़ी स्थिर (साइडवेज) चल रही है। अगर शेयर की कीमत ₹1,428 से ऊपर बनी रहती है, तो इसमें तेजी का रुझान जारी रह सकता है। लेकिन अगर यह स्तर टूट जाता है, तो ₹1,392 (200-दिन की औसत कीमत) और ₹1,364 (ट्रेंडलाइन सपोर्ट) शेयर के लिए महत्वपूर्ण सहारा स्तर बन सकते हैं।

उलटी दिशा में, ₹1,465 के ऊपर ब्रेकआउट मिलते ही शेयर में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है। इस स्थिति में, शेयर ₹1,825 तक पहुंच सकता है, हालांकि रास्ते में ₹1,500, ₹1,600 और ₹1,740 के आसपास रुकावटें मिल सकती हैं।

कुल मिलाकर, RCB में हिस्सेदारी की समीक्षा और मजबूत तिमाही नतीजों की वजह से निवेशक फिलहाल United Spirits पर नजर रखे हुए हैं। अगर शेयर ₹1,465 के ऊपर टिक गया, तो इसमें फिर से तेजी देखने को मिल सकती है।

First Published - November 6, 2025 | 12:00 PM IST

संबंधित पोस्ट