facebookmetapixel
म्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीBihar Election Phase-1 Voting: सुबह 11 बजे तक कुल 27.65% मतदान, बेगूसराय जिले में सबसे अधिक 30.37% वोटिंगFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशा

3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीब

नॉर्वे की ऑर्कला एएसए की भारतीय इकाई का शेयर ₹750 पर बीएसई और ₹751.50 पर एनएसई पर लिस्ट; आईपीओ को 48.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Last Updated- November 06, 2025 | 10:48 AM IST
IPO

FMCG कंपनी ऑर्कला इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार, 6 नवंबर को शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत की। कंपनी के शेयर बीएसई पर ₹750.10 और एनएसई पर ₹751.50 के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके इश्यू प्राइस ₹730 से करीब 3 फीसदी ज्यादा है। सुबह 10.30 बजे तक बीएसई के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹9,852.95 करोड़ था।

आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया

कंपनी का ₹1,667.54 करोड़ का आईपीओ निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, यह इश्यू कुल 48.73 गुना सब्सक्राइब हुआ।

संस्थागत निवेशक (QIBs) का हिस्सा 117.63 गुना भरा,

गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) का हिस्सा 54.42 गुना,

और रिटेल निवेशक श्रेणी में 7.05 गुना आवेदन आया।

ग्रे मार्केट और कीमतें

लिस्टिंग से पहले शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग ₹66 प्रति शेयर था। इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि शेयर लगभग ₹796 पर लिस्ट होगा, लेकिन इसका असली लिस्टिंग प्राइस इससे थोड़ा नीचे रहा। यह आईपीओ 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खुला था और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें 2.28 करोड़ शेयर बेचे गए। कंपनी ने इस इश्यू के लिए ₹695 से ₹730 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था।

कंपनी के बारे में

ऑर्कला इंडिया लिमिटेड नॉर्वे की ऑर्कला एएसए (Orkla ASA) की भारतीय शाखा है। कंपनी के पास एमटीआर फूड्स, ईस्टर्न कंडिमेंट्स और ईस्टर्न मसाला जैसे लोकप्रिय ब्रांड हैं। यह कंपनी भारत और विदेशों में पैकेज्ड फूड्स और मसालों के कारोबार में मजबूत उपस्थिति रखती है।

First Published - November 6, 2025 | 10:36 AM IST

संबंधित पोस्ट