FMCG कंपनी ऑर्कला इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार, 6 नवंबर को शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत की। कंपनी के शेयर बीएसई पर ₹750.10 और एनएसई पर ₹751.50 के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके इश्यू प्राइस ₹730 से करीब 3 फीसदी ज्यादा है। सुबह 10.30 बजे तक बीएसई के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹9,852.95 करोड़ था।
कंपनी का ₹1,667.54 करोड़ का आईपीओ निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, यह इश्यू कुल 48.73 गुना सब्सक्राइब हुआ।
संस्थागत निवेशक (QIBs) का हिस्सा 117.63 गुना भरा,
गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) का हिस्सा 54.42 गुना,
और रिटेल निवेशक श्रेणी में 7.05 गुना आवेदन आया।
लिस्टिंग से पहले शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग ₹66 प्रति शेयर था। इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि शेयर लगभग ₹796 पर लिस्ट होगा, लेकिन इसका असली लिस्टिंग प्राइस इससे थोड़ा नीचे रहा। यह आईपीओ 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खुला था और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें 2.28 करोड़ शेयर बेचे गए। कंपनी ने इस इश्यू के लिए ₹695 से ₹730 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था।
ऑर्कला इंडिया लिमिटेड नॉर्वे की ऑर्कला एएसए (Orkla ASA) की भारतीय शाखा है। कंपनी के पास एमटीआर फूड्स, ईस्टर्न कंडिमेंट्स और ईस्टर्न मसाला जैसे लोकप्रिय ब्रांड हैं। यह कंपनी भारत और विदेशों में पैकेज्ड फूड्स और मसालों के कारोबार में मजबूत उपस्थिति रखती है।