Stock Market Update, October 8 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुला। विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला है। साथ ही रिजल्ट सीजन शुरू होने से पहले आईटीसी स्टॉक्स में खरीदारी का भी बाजार की चाल पर पॉजिटिव असर पड़ा है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़त के साथ 81,899.51 अंक पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। सुबह 9:25 बजे यह 217.59 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 82,144.34 पर ट्रेड कर रहा था।
वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) मामूली गिरावट के साथ 25,079.75 अंक पर खुला। इसके बाद इसमें बढ़त देखी गई और सुबह 9:27 बजे यह 45.40 अंक या 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 25,153.95 पर ट्रेड कर रहा था।
एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार मिले-जुले रुख देखने को मिला। हांगकांग का Hang Seng इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 0.89 फीसदी गिर गया। जापान का Nikkei इंडेक्स 0.22 फीसदी बढ़ा। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे।
दूसरी ओर, वर्ल्ड बैंक ने चीन की अर्थव्यवस्था के 2025 में 4.8% वृद्धि करने की उम्मीद जताई है। यह अप्रैल में 4% अनुमान से अधिक है और बीजिंग के लगभग 5 फीसदी जीडीपी ग्रोथ के लक्ष्य के करीब है।
वैश्विक बाजारों की बात करें तो वॉल स्ट्रीट में मंगलवार को कमजोरी का प्रदर्शन किया। न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व के सर्वे में उपभोक्ता उम्मीदों में गिरावट और मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी की चेतावनी सामने आई। यह रिपोर्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि अमेरिका में सरकारी डेटा जारी करने पर पॉलिटिकल गतिरोध के कारण सातवें दिन भी शटडाउन जारी था।
वहीं, एआई आधारित बाजार को लेकर चिंता फिर उभर आई। रिपोर्ट्स में कहा गया कि Oracle के क्लाउड मार्जिन विश्लेषकों की अपेक्षा से कम हैं और कंपनी कुछ Nvidia चिप किराए के सौदों में घाटा उठा रही है। इस खबर के चलते ओरेकल (Oracle) के शेयर 2.5 प्रतिशत गिर गए। इसके अलावा डाउ जोंस 0.2 फीसदी, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.38 प्रतिशत और नैस्डैक इंडेक्स 0.67 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
Tata Capital IPO में सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है। Advance Agrolife और Om Freight Forwarders के लिस्टिंग होने वाली हैं। WeWork India Management के लिए आवंटन आधार आज तय होगा। एसएमई सेगमेंट में Valplast Technologies, Sheel Biotech, Infinity Infoway, Munish Forge, Sunsky Logistics, Chiraharit और B.A.G. Convergence के लिस्टिंग होने की संभावना है। NSB BPO Solutions का आवंटन आधार भी आज तय किया जाएगा।