facebookmetapixel
महंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Closing Bell: सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद, सेंसेक्स 193 अंक चढ़ा; निफ्टी 25,460 के पार

बीते दिन सेंसेक्स 170.22 अंक यानी 0.20% की गिरावट के साथ 83,239.47 पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, NSE निफ्टी-50 48.10 अंक यानी 0.19% की गिरावट के साथ 25,405.30 पर बंद हुआ था।

Last Updated- July 04, 2025 | 4:14 PM IST
Stock Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी और अमेरिकी बाजारों में तेजी का असर भारतीय बाजार पर दिखा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 193.42 अंक यानी 0.23 फीसदी चढ़कर 83,432.89 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 83,477.86 के उच्च स्तर और 83,015.83 के निचले स्तर तक गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 55.70 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 25,461 पर बंद हुआ।

कौन से शेयर चमके, कौन रहा पीछे?

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और लार्सन एंड टुब्रो जैसे शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, ट्रेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयरों में गिरावट देखी गई।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। जापान का निक्केई 225 और शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग लाल निशान में रहे। यूरोपीय बाजारों में भी नकारात्मक रुख देखा गया। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।

Also Read: 12 महीने में ₹2,050 टच करेगा ये Healthcare Stock! मैनेजमेंट की ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदें

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 68.03 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक अमेरिका के टैरिफ डेडलाइन और मिश्रित वैश्विक संकेतों के चलते सतर्क रुख अपना रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली जारी है, जिन्होंने गुरुवार को 1,481.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,333.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच, बाजार नियामक सेबी ने अमेरिका की जेन स्ट्रीट ग्रुप पर प्रतिबंध लगा दिया है और डेरिवेटिव सेगमेंट में स्टॉक इंडेक्स में हेरफेर के आरोप में 4,843 करोड़ रुपये की अवैध कमाई वापस करने का आदेश दिया है। यह सेबी द्वारा अब तक का सबसे बड़ा डिस्गोर्जमेंट ऑर्डर हो सकता है।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन दिन के अंत में बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ था। कारोबार के आखिरी कुछ घंटों में बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी-50 दोनों में गिरावट दर्ज की गई।

बीते दिन सेंसेक्स 170.22 अंक यानी 0.20% की गिरावट के साथ 83,239.47 पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, NSE निफ्टी-50 48.10 अंक यानी 0.19% की गिरावट के साथ 25,405.30 पर बंद हुआ था।

First Published - July 4, 2025 | 7:51 AM IST

संबंधित पोस्ट