facebookmetapixel
Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान दें

12 महीने में ₹2,050 टच करेगा ये Healthcare Stock! मैनेजमेंट की ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदें

Healthcare Stock to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट को आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है और इस आधार पर स्टॉक पर BUY की रे​​टिंग बरकरार रखी है।

Last Updated- July 04, 2025 | 1:28 PM IST
Metropolis Healthcare
ब्रोकरेज ने Healthcare Stock पर 12 महीने के ​​लिए 18 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया है।

Healthcare Stock to Buy: हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare) के स्टॉक में शुक्रवार (4 जुलाई) को लगातार दूसरे तेजी दिखाई दी। हाल ही में कंपनी मैनेजमेंट ने ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) के साथ एक मुलाकात में आर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ की जानकारी दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट को आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है और इस आधार पर स्टॉक पर BUY की रे​​टिंग बरकरार रखी है। साथ ही अगले 12 महीने के ​​लिए 18 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया है।

Metropolis Healthcare: ₹2,050 तक जाएगा भाव

एमके ग्लोबल ने मेट्रोपो​​लिस हेल्थकेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2050 रुपये रखा है। गुरुवार को शेयर 1735 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 18 फीसदी का अच्छा अपसाइड देखने को मिल सकता है। बीते एक हफ्ते में शेयर करीब 5 फीसदी की उछल चुका है।

शुक्रवार को शेयर में 1736.50 पर सपाट कारोबार शुरू हुआ। दोपहर 1 बजे तक के सेशन में स्टॉक ने 1785 का इंट्राडे हाई और 1736 का लो बनाया। शेयर का 52 हफ्ते का हाई 2,306.85 और लो 1,383.70 है। जब​​कि कंपनी का मार्केट कैप 9,158 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

ALSO READ | Auto stocks: इन 5 दिग्गज ऑटो शेयरों में दिखा ‘गोल्डन क्रॉस’, अब 20% तक अपसाइड को तैयार

Metropolis Healthcare: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री

एमके ग्लोबल ने हाल में मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (MHL) की प्रमोटर और एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन अमीरा शाह से मुलाकात की। इसमें उसने कंपनी की मैनेजमेंट स्ट्रैटजी को समझा। इसमें ऑर्गेनिक (नेटवर्क विस्तार के जरिये) और इनऑर्गेनिक (हालिया अधिग्रहणों के बाद रेवेन्यू सिंर्जी) दोनों तरीकों से ग्रोथ शामिल है।

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, MHL का लक्ष्य अगले 2-3 वर्षों में 12-13% की ऑर्गेनिक ग्रोथ का है, क्योंकि FY21-25 के दौरान लैब विस्तार के बाद अब फोकस कलेक्शन सेंटर नेटवर्क को मजबूत करने पर है। लैब उपयोग दर में सुधार के चलते (कोर अधिग्रहण को छोड़कर) मार्जिन्स FY26 में लगभग 100 बेसिस पॉइंट तक बढ़ सकते हैं। मैनेजमेंट का मकसद कोर के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर ओवरलैप को कम करके लागत कम करना है।

Amazon और अन्य चैलेंजर्स की एंट्री को देखते हुए जो आमतौर पर फास्ट रिपोर्टिंग, सुविधा और आकर्षक प्राइसिंग के जरिये डायग्नोस्टिक्स सेक्टर को डिसरप्ट करने की कोशिश करते हैं, मैनेजमेंट को भरोसा है कि हेल्थकेयर एक कमोडिटी नहीं बन पाएगा क्योंकि इसमें हाई लेवल की विशेषज्ञता की जरूरत होती है। इससे पहले भी कई कंपनियां इस सेक्टर को डिसरप्ट करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन मार्केट लीडर्स पर उनका प्रभाव सीमित रहा है।

ALSO READ | AGM के बाद Tata Stock पर बड़ा अपडेट: ब्रोकरेज ने बदला नजरिया, नया टारगेट जारी

ब्रोकरेज ने मैनेजमेंट के आउटलुक को देखते हुए MHL पर ‘BUY’ की सिफारिश बनाए रखते हैं। साथ ही मार्च 2026 तक का टारगेट प्राइस 2,050 रुपये (DCF आधारित) पर रखा है। यह FY27E P/E के 45 मल्टीपल पर है।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - July 4, 2025 | 1:28 PM IST

संबंधित पोस्ट