facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

12 महीने में ₹2,050 टच करेगा ये Healthcare Stock! मैनेजमेंट की ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदें

Healthcare Stock to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट को आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है और इस आधार पर स्टॉक पर BUY की रे​​टिंग बरकरार रखी है।

Last Updated- July 04, 2025 | 1:28 PM IST
Metropolis Healthcare
ब्रोकरेज ने Healthcare Stock पर 12 महीने के ​​लिए 18 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया है।

Healthcare Stock to Buy: हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare) के स्टॉक में शुक्रवार (4 जुलाई) को लगातार दूसरे तेजी दिखाई दी। हाल ही में कंपनी मैनेजमेंट ने ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) के साथ एक मुलाकात में आर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ की जानकारी दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट को आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है और इस आधार पर स्टॉक पर BUY की रे​​टिंग बरकरार रखी है। साथ ही अगले 12 महीने के ​​लिए 18 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया है।

Metropolis Healthcare: ₹2,050 तक जाएगा भाव

एमके ग्लोबल ने मेट्रोपो​​लिस हेल्थकेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2050 रुपये रखा है। गुरुवार को शेयर 1735 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 18 फीसदी का अच्छा अपसाइड देखने को मिल सकता है। बीते एक हफ्ते में शेयर करीब 5 फीसदी की उछल चुका है।

शुक्रवार को शेयर में 1736.50 पर सपाट कारोबार शुरू हुआ। दोपहर 1 बजे तक के सेशन में स्टॉक ने 1785 का इंट्राडे हाई और 1736 का लो बनाया। शेयर का 52 हफ्ते का हाई 2,306.85 और लो 1,383.70 है। जब​​कि कंपनी का मार्केट कैप 9,158 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

ALSO READ | Auto stocks: इन 5 दिग्गज ऑटो शेयरों में दिखा ‘गोल्डन क्रॉस’, अब 20% तक अपसाइड को तैयार

Metropolis Healthcare: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री

एमके ग्लोबल ने हाल में मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (MHL) की प्रमोटर और एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन अमीरा शाह से मुलाकात की। इसमें उसने कंपनी की मैनेजमेंट स्ट्रैटजी को समझा। इसमें ऑर्गेनिक (नेटवर्क विस्तार के जरिये) और इनऑर्गेनिक (हालिया अधिग्रहणों के बाद रेवेन्यू सिंर्जी) दोनों तरीकों से ग्रोथ शामिल है।

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, MHL का लक्ष्य अगले 2-3 वर्षों में 12-13% की ऑर्गेनिक ग्रोथ का है, क्योंकि FY21-25 के दौरान लैब विस्तार के बाद अब फोकस कलेक्शन सेंटर नेटवर्क को मजबूत करने पर है। लैब उपयोग दर में सुधार के चलते (कोर अधिग्रहण को छोड़कर) मार्जिन्स FY26 में लगभग 100 बेसिस पॉइंट तक बढ़ सकते हैं। मैनेजमेंट का मकसद कोर के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर ओवरलैप को कम करके लागत कम करना है।

Amazon और अन्य चैलेंजर्स की एंट्री को देखते हुए जो आमतौर पर फास्ट रिपोर्टिंग, सुविधा और आकर्षक प्राइसिंग के जरिये डायग्नोस्टिक्स सेक्टर को डिसरप्ट करने की कोशिश करते हैं, मैनेजमेंट को भरोसा है कि हेल्थकेयर एक कमोडिटी नहीं बन पाएगा क्योंकि इसमें हाई लेवल की विशेषज्ञता की जरूरत होती है। इससे पहले भी कई कंपनियां इस सेक्टर को डिसरप्ट करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन मार्केट लीडर्स पर उनका प्रभाव सीमित रहा है।

ALSO READ | AGM के बाद Tata Stock पर बड़ा अपडेट: ब्रोकरेज ने बदला नजरिया, नया टारगेट जारी

ब्रोकरेज ने मैनेजमेंट के आउटलुक को देखते हुए MHL पर ‘BUY’ की सिफारिश बनाए रखते हैं। साथ ही मार्च 2026 तक का टारगेट प्राइस 2,050 रुपये (DCF आधारित) पर रखा है। यह FY27E P/E के 45 मल्टीपल पर है।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - July 4, 2025 | 1:28 PM IST

संबंधित पोस्ट