facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

AGM के बाद Tata Stock पर बड़ा अपडेट: ब्रोकरेज ने बदला नजरिया, नया टारगेट जारी

Trent की ग्रोथ रफ्तार पर ब्रोकरेज को चिंता, Zudio और Star Bazaar से लंबी अवधि की उम्मीदें

Last Updated- July 04, 2025 | 9:29 AM IST
Trent

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने रिटेल कंपनी Trent की रेटिंग घटाकर ‘Hold’ कर दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के मुख्य फैशन कारोबार में ग्रोथ की रफ्तार धीमी हो रही है, जबकि शेयर का वैल्यूएशन काफी ऊंचा है। यही वजह है कि अब इसमें बड़ी तेजी की उम्मीदें कम हो गई हैं।

Nuvama की यह राय Trent की हाल ही में हुई AGM (वार्षिक बैठक) के बाद आई है। इस बैठक में कंपनी ने बताया कि उसके फैशन बिजनेस में Q1FY26 में करीब 20% ग्रोथ की उम्मीद है, जबकि पिछले 5 सालों (FY20-FY25) में यह ग्रोथ 35% CAGR रही थी। यानी ग्रोथ की रफ्तार पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है।

FY26 और FY27 के आंकड़ों में कटौती

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के मौजूदा ग्रोथ ट्रेंड्स लंबी अवधि के टारगेट से मेल नहीं खाते, इसलिए FY26 और FY27 के लिए उसने अपने राजस्व अनुमान में 5-6% की कटौती की है और EBITDA (ऑपरेटिंग मुनाफा) के अनुमान में 9-12% की कटौती की है।

हालांकि मैनेजमेंट ने भविष्य को लेकर आशावादी रुख बनाए रखा है। AGM में कंपनी ने बताया कि वह FY23 में तय किए गए 10 गुना राजस्व बढ़ाने के लक्ष्य पर अब भी कायम है, और अब तक राजस्व दोगुना हो चुका है। FY26 तक कंपनी सभी फॉर्मैट्स में करीब 250 नए स्टोर खोलने की तैयारी में है।

Nuvama ने इस बात को सराहा और कहा, “हमें भरोसा है कि मैनेजमेंट अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है, क्योंकि उसका अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है।” हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि इसका असर फाइनेंशियल रिज़ल्ट्स में दिखने में समय लगेगा।

RIL Stock: ₹1,950 तक जाएगा रिलायंस का शेयर! चार ब्रोकरेज ने Q1 से पहले दी BUY रेटिंग

Zudio Beauty और Star Bazaar से नई उम्मीदें

ब्रोकरेज ने कंपनी के नए वर्टिकल्स जैसे Zudio Beauty और Star Bazaar को भविष्य के ग्रोथ ड्राइवर बताया है। रिपोर्ट में कहा गया कि Zudio Beauty को अभी तैयार किया जा रहा है, और एक बार यह स्टेबल हो जाए तो इसे भी Zudio की तरह तेजी से बढ़ाया जा सकता है।

Star Bazaar को लेकर मैनेजमेंट का मानना है कि आने वाले समय में यह Westside और Zudio से भी बड़ा बिजनेस बन सकता है, क्योंकि फूड रिटेल सेक्टर बहुत बड़ा है। साथ ही, कंपनी ने यह भी साफ किया कि Star Bazaar को BigBasket के साथ मर्ज करने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि दोनों की प्रोडक्ट रेंज और प्राइसिंग स्ट्रैटजी अलग है।

₹250 का भाव टच करेगा ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद कर रख लें; 23% तक रिटर्न का मौका

टारगेट प्राइस घटाया, लेकिन भविष्य में संभावनाएं बरकरार

Nuvama का मानना है कि निकट भविष्य की कमजोर ग्रोथ को देखते हुए शेयर की मौजूदा कीमत पर निवेश करना सही नहीं है। इसलिए उन्होंने Trent के लिए टारगेट प्राइस ₹6,627 से घटाकर ₹5,884 कर दिया है। हालांकि, अगर Zudio Beauty या Star Bazaar में किसी तरह की तेज़ ग्रोथ दिखती है, तो यह ब्रोकरेज की मौजूदा राय को बदल सकता है, लेकिन फिलहाल इन नए वेंचर्स को पहले स्थिरता (stability) तक पहुंचना होगा, तभी उन्हें बड़े पैमाने पर बढ़ाया जा सकेगा।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - July 4, 2025 | 9:28 AM IST

संबंधित पोस्ट