facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Auto stocks: इन 5 दिग्गज ऑटो शेयरों में दिखा ‘गोल्डन क्रॉस’, अब 20% तक अपसाइड को तैयार

Auto Stocks: मारुति, महिंद्रा, टीवीएस मोटर, अशोक लीलैंड और एमआरएफ में बना गोल्डन क्रॉस पैटर्न, टेक्निकल चार्ट्स दे रहे हैं मजबूत रैली के संकेत

Last Updated- July 04, 2025 | 12:29 PM IST
Auto Stocks

Auto Stocks: शेयर बाज़ार के टेक्निकल चार्ट पर निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने एक अहम संकेत दिया है। छह महीने से भी ज्यादा समय बाद इंडेक्स के डेली चार्ट पर ‘गोल्डन क्रॉस’ बना है, जिसे शेयर बाज़ार में तेज़ी का एक मजबूत संकेत माना जाता है। इस पैटर्न में 50 दिन का मूविंग एवरेज (50-DMA) 200 दिन के मूविंग एवरेज (200-DMA) को नीचे से पार करता है। इसका मतलब होता है कि अब इंडेक्स में सपोर्ट के स्तर ऊपर की ओर खिसक रहे हैं, यानी आगे और बढ़त की संभावना है।

सिर्फ इंडेक्स ही नहीं, ये 5 ऑटो स्टॉक्स भी दिखा रहे हैं तेज़ी का संकेत

निफ्टी ऑटो इंडेक्स के अलावा पांच और प्रमुख ऑटो कंपनियों के शेयरों में भी यही ‘गोल्डन क्रॉस’ बनता दिखा है। जून 2025 में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और अशोक लीलैंड में यह पैटर्न देखा गया, जबकि मई 2025 में मारुति सुजुकी, टीवीएस मोटर और एमआरएफ के चार्ट पर भी इसी तरह का गोल्डन क्रॉस बना था। इन सभी स्टॉक्स में अब आगे के हफ्तों में अच्छी रफ्तार देखने को मिल सकती है।

AGM के बाद Tata Stock पर बड़ा अपडेट: ब्रोकरेज ने बदला नजरिया, नया टारगेट जारी

Nifty Auto Index: 26,000 की ओर बढ़ने के संकेत

Current Level: 23,909

Likely Target: 26,000

Upside Potential: 8.8%

Support: 23,626; 23,319; 23,248; 23,156

Resistance: 24,200; 25,200

इस समय निफ्टी ऑटो इंडेक्स 23,909 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। टेक्निकल चार्ट्स बताते हैं कि अब यह इंडेक्स 26,000 तक पहुंच सकता है, यानी करीब 8.8% की और बढ़त संभव है। 50-DMA अब 23,319 और 200-DMA 23,248 पर पहुंच गया है, जो फिलहाल इंडेक्स के लिए मजबूत सपोर्ट बनाते हैं। इनके नीचे 23,156 एक बड़ा सपोर्ट रहेगा। ऊपर की ओर देखा जाए तो 24,200 और 25,200 पर कुछ रुकावट आ सकती है, लेकिन ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। CLICK HERE FOR THE CHART

Maruti Suzuki India: 13,500 तक जाने की उम्मीद

Current Price: ₹12,543

Likely Target: ₹13,500

Upside Potential: 7.6%

Support: ₹12,455; ₹12,200

Resistance: ₹12,900; ₹13,050

मारुति का शेयर फिलहाल ₹12,543 पर है और इसका 50-DMA ₹12,455 पर सपोर्ट दे रहा है। अगर यह ₹12,200 से नीचे नहीं जाता, तो तेजी बरकरार रह सकती है। ऊपर की दिशा में यह शेयर ₹13,500 तक जा सकता है। हालांकि ₹12,900 और ₹13,050 के पास थोड़ी रुकावट आ सकती है, लेकिन चार्ट्स इसे एक सकारात्मक संकेत मान रहे हैं। CLICK HERE FOR THE CHART

Mahindra & Mahindra (M&M): शेयर में 13% तक की बढ़त की संभावना

Current Price: ₹3,180

Likely Target: ₹3,600

Upside Potential: 13.2%

Support: ₹3,110; ₹3,060; ₹3,000

Resistance: ₹3,270; 3,400

M&M का शेयर अभी ₹3,180 पर ट्रेड कर रहा है और इसमें ₹3,600 तक जाने की संभावना जताई जा रही है। शेयर को ₹3,000 के ऊपर बनाए रखना ज़रूरी है, तभी बुलिश ट्रेंड मजबूत बना रहेगा। ₹3,270 और ₹3,400 के पास थोड़ी रुकावट आ सकती है, लेकिन लंबी अवधि का चार्ट कहता है कि शेयर ऊपर की दिशा में बना रह सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

सेबी की बड़ी कार्रवाई, Jane Street पर बाजार में हेराफेरी का आरोप; ₹4,844 करोड़ लौटाने का आदेश

TVS Motor Company: 19% की जबरदस्त तेजी संभव

Current Price: ₹2,890

Likely Target: ₹3,450

Upside Potential: 19.4%

Support: ₹2,812; ₹2,783; ₹2,746

Resistance: ₹3,025; ₹3,215

टीवीएस मोटर के शेयर का मौजूदा भाव ₹2,890 है और इसका सपोर्ट ₹2,746 से शुरू होता है। चार्ट्स बताते हैं कि जब तक यह शेयर ₹2,746 से ऊपर बना हुआ है, तब तक तेजी की उम्मीद की जा सकती है। अगर यह शेयर ₹3,025 के ऊपर निकलता है, तो ₹3,450 तक की रैली संभव है। ₹3,215 के पास थोड़ी अस्थायी रुकावट हो सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART

Ashok Leyland: 280 रुपये तक जा सकता है शेयर

Current Price: ₹252

Likely Target: ₹280

Upside Potential: 11.1%

Support: ₹245; ₹241; ₹238

Resistance: ₹270

अशोक लीलैंड ₹252 पर ट्रेड कर रहा है और चार्ट्स बताते हैं कि इसमें ₹280 तक जाने की संभावना है। ₹238 के नीचे जाने पर ट्रेंड कमजोर पड़ सकता है, लेकिन इसके ऊपर बने रहने से यह तेजी का संकेत देता है। ₹270 पर थोड़ी रुकावट दिख सकती है, लेकिन उसके पार शेयर और चढ़ सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

MRF: 1.52 लाख तक पहुंच सकता है शेयर

Current Price: ₹1,42,750

Likely Target: ₹1,52,000

Upside Potential: 6.5%

Support: ₹1,38,840; ₹1,35,400

Resistance: ₹1,49,570

MRF का शेयर अभी ₹1,42,750 पर ट्रेड हो रहा है। इसमें अगला बड़ा टारगेट ₹1,52,000 बताया जा रहा है। ₹1,35,400 इसका मजबूत सपोर्ट है, जिसके ऊपर शेयर बना रहता है, तो रुझान पॉजिटिव रहेगा। हालांकि ₹1,49,570 पर एक अहम रेजिस्टेंस आ सकता है, जिसे पार करने के बाद ही ₹1.52 लाख तक की रैली संभव होगी। CLICK HERE FOR THE CHART

First Published - July 4, 2025 | 12:29 PM IST

संबंधित पोस्ट