Stock Market Today, June 10: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (10 जून) को बढ़त में खुलने के बाद लगभग सपाट लेवल पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स जहां 53 अंक गिरकर बंद हुआ, वहीं एनएसई का निफ्टी-50 आज 1 अंक की मामूली बढ़त लेकर सपाट क्लोज हुआ। शुरुआती कारोबार में दोनों इंडेक्स लगभग 0.4% तक चढ़ गए थे। फिर धीरे-धीरे इनमें गिरावट आई। फाइनेंशियल स्टॉक्स में मुनाफावसूली ने अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर सकारात्मकता और भारतीय रिजर्व बैंक से निरंतर नीतिगत समर्थन के कारण हुए लाभ को सीमित कर दिया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज बढ़त के साथ 82,643.73 अंक पर ओपन हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 82,680.79 अंक तक चढ़ गया था। हालांकि, बाद में यह एक सिमित दायरे में कारोबार करता दिखा। अंत में सेंसेक्स 53.49 अंक या 0.06% की गिरावट लेकर 82,391.72 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 25,196.05 पर ओपन हुआ। खुलते ही यह 25,199.30 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। लेकिन अंत में 1.05 अंक की मामूली बढ़त लेकर 25,104 पर सेटल हुआ।
इससे पहले सोमवार को बाजार लगातार चौथे सेशन में बढ़कर बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 256.22 अंक या 0.31% की बढ़त लेकर 82,445.21 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 100.15 अंक या 0.40% की बढ़त लेकर 25,103 पर सेटल हुआ।
पिछले चार ट्रेडिंग सेशन में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में लगभग 2.3% की वृद्धि आई है। निफ्टी ने सोमवार को 14 अक्टूबर के बाद से अपना हाई लेवल दर्ज किया, जो आरबीआई के रेपो रेट और सीआरआर में कटौती से प्रेरित था।
13 में से सात सेक्टर में आज नुकसान दर्ज किया गया। भरी भरकम वजन वाले फाइनेंशियल और बैंक शेयरों में क्रमशः 0.5% और 0.4% की गिरावट आई। इंडेक्स के दिग्गज एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में 0.7% और 0.8% की गिरावट आई। इससे गिरावट को और सपोर्ट मिला।
एशियाई बाजारों में मंगलवार को हल्की तेजी देखने को मिली। निवेशक अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड बातचीत पर नजर बनाए हुए हैं, जो दूसरे दिन भी जारी रहेगी। सोमवार को लंदन में दोनों देशों के अधिकारियों की मुलाकात हुई। इसमें अमेरिका की ओर से ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट, कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक और ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जैमीसन ग्रीयर शामिल हुए। चीन की ओर से डेलीगेशन की अगुवाई वाइस प्रीमियर हे लिफेंग ने की।
पीएल कैपिटल में प्रमुख सलाहकार विक्रम कासट का कहना है कि अमेरिका-चीन तनाव को कम करने के प्रयास स्वागत योग्य हैं। लेकिन व्यापक समझौते में समय लग सकता है। निवेशक अन्य व्यापारिक साझेदारों के साथ स्थायी सौदे तक पहुंचने की दिशा में ठोस कदम उठाने की भी उम्मीद कर रहे हैं।
इस बीच, जापान का निक्केई इंडेक्स 0.5% चढ़ा, टॉपिक्स इंडेक्स में 0.2% की तेजी आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.3% ऊपर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का ASX200 इंडेक्स 0.49% चढ़ा।
वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार के फ्यूचर्स मंगलवार सुबह एशियाई ट्रेडिंग के दौरान सपाट नजर आए क्योंकि निवेशक ट्रेड वार्ता से जुड़ी और स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को वॉल स्ट्रीट मिला-जुला रहा। S&P 500 में 0.09% की हल्की तेजी आई, नैस्डैक 0.31% चढ़ा, जबकि डाओ जोन्स लगभग सपाट रहा और हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।