facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

Stocks To Watch Today: Suzlon Energy, Zomato, Tata Power, Wipro समेत इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रखें फोकस, हो सकता है प्रॉफिट

Stocks To Watch Today: मंगलवार सुबह 6:34 बजे GIFT निफ्टी 25,238 पर कारोबार कर रहा था, जो 0.02% की हल्की बढ़त दर्शा रहा है।

Last Updated- June 10, 2025 | 7:31 AM IST
Stocks to Watch today
Representative Image

Stocks To Watch Today, June 10: भारतीय शेयर बाजार आज पॉजिटिव शुरुआत कर सकते हैं। GIFT निफ्टी से मिले संकेतों के मुताबिक बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है। सोमवार को बाजार चौथे दिन भी बढ़त के साथ बंद हुए थे। अगर आप सोच रहे हैं कि आज किन शेयरों पर नजर रखी जाए, तो यहां कुछ अहम स्टॉक्स की जानकारी दी जा रही है जो आज सुर्खियों में रह सकते हैं।

सोमवार का बाजार अपडेट

10 जून, मंगलवार से पहले सोमवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। NSE निफ्टी 100.15 अंकों की तेजी के साथ 25,103.20 पर बंद हुआ, जबकि BSE सेंसेक्स 256.22 अंक चढ़कर 82,445.21 पर पहुंचा। बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा।

GIFT निफ्टी का संकेत

मंगलवार सुबह 6:34 बजे GIFT निफ्टी 25,238 पर कारोबार कर रहा था, जो 0.02% की हल्की बढ़त दर्शा रहा है। इससे संकेत मिलता है कि आज बाजार की शुरुआत सकारात्मक रह सकती है।

आज जिन स्टॉक्स पर रहेगी नजर (10 जून, 2025)

Suzlon Energy

सुजलॉन एनर्जी के प्रमोटर संस्थाओं ने सोमवार को खुले बाजार के सौदों के जरिये 1.45% हिस्सेदारी यानी 19.81 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे। इन शेयरों को गोल्डमैन सैक्स, मोर्गन स्टेनली, मोटिलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, सोसाइटी जनरल और अन्य निवेशकों ने कुल 1,309 करोड़ रुपये में खरीदा।

SBI

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 8,076.84 करोड़ रुपये का डिविडेंड भुगतान किया है। यह भुगतान सोमवार को किया गया।

BEML 

BEML लिमिटेड ने भारतीय सेना के बख्तरबंद कोर के लिए एडवांस्ड कॉम्बैट व्हीकल्स और जरूरी सपोर्ट सिस्टम बनाने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की इकाई व्हीकल्स रिसर्च एंड डेवेलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (VRDE) के साथ तीन लाइसेंसिंग एग्रीमेंट्स पर दस्तखत किए हैं। इस करार के तहत ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी के जरिए BEML इन अत्याधुनिक सिस्टम्स का निर्माण करेगा।

Tata Power

टाटा पावर ने जानकारी दी है कि उसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट टीपी सोलर (TP Solar) ने तमिलनाडु स्थित संयंत्र में अब तक 4,049 मेगावॉट (MW) सोलर मॉड्यूल और 1,441 मेगावॉट सोलर सेल्स का उत्पादन कर लिया है। यह आंकड़ा 31 मई 2025 तक का है। कंपनी के मुताबिक, यह उपलब्धि भारत में सौर ऊर्जा निर्माण क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Zee Entertainment

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने कंटेंट और टेक्नोलॉजी स्टार्टअप बुलेट (Bullet) में रणनीतिक इक्विटी साझेदारी की है। इस स्टार्टअप की स्थापना सीरियल उद्यमियों अज़ीम लालानी और सौरभ कुशवाह ने की है। ज़ी ने इस स्टार्टअप में कितनी राशि का निवेश किया है, यह खुलासा नहीं किया गया है। यह साझेदारी ज़ी की कंटेंट और टेक्नोलॉजी कंपनी में रूपांतरण के बाद पहली बड़ी पहल मानी जा रही है।

Mahindra & Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपनी सहायक कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MMFSL) में हिस्सेदारी बढ़ा दी है। यह बढ़ोतरी MMFSL के राइट्स इश्यू के तहत जारी इक्विटी शेयरों के आवंटन के बाद हुई है।

MMFSL एक सूचीबद्ध नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है, जो महिंद्रा समूह की वित्तीय सेवाओं से जुड़ी इकाई है। राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी ने मौजूदा शेयरधारकों को निर्धारित कीमत पर नए शेयर खरीदने का मौका दिया था। इसी प्रक्रिया में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अतिरिक्त शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी को और मजबूत किया है।

Zomato

Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal ने अपने रेस्टोरेंट पार्टनर्स के लिए एक नया चार्ज लागू किया है। कंपनी अब 4 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर किए गए ऑर्डर्स पर लॉन्ग-डिस्टेंस फी वसूलेगी।

कंपनी की ओर से रेस्टोरेंट पार्टनर्स को भेजे गए एक ईमेल के मुताबिक, यह चार्ज उन डिलिवरीज़ पर लागू होगा जो तय सीमा से ज्यादा दूरी पर की जाएंगी।

Zomato का कहना है कि इस फैसले से न सिर्फ उसकी प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ेगी, बल्कि डिलिवरी पार्टनर्स को ज्यादा भुगतान भी किया जा सकेगा।

First Published - June 10, 2025 | 7:31 AM IST

संबंधित पोस्ट