facebookmetapixel
अगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदारRBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असरRBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावट

Closing Bell: इन 3 बड़ी वजहों से आज फिर चढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स 610 अंक भागा; निफ्टी 22,500 के पार, 2 दिन में ₹12 लाख करोड़ बढ़ा Mcap

सुबह 6:31 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 16 अंक बढ़कर 22,457 पर था, जो सपाट से सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

Last Updated- March 06, 2025 | 3:58 PM IST
Stock Market

Stock Market Closing Bell: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेत लेते हुए घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (6 मार्च) को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में अस्थिरता के बावजूद दोपहर के सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी आई।

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के मेक्सिको और कनाडा के ऑटोमोबाइल पर टैरिफ को एक महीने के लिए टालने से वैश्विक बाजारों ने आज राहत की सांस ली है। इसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी पड़ा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 500 से ज्यादा अंक चढ़कर 74,308 पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में यह लाल निशान में फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 609.86 अंक या 0.83% की तेजी के साथ 74,340.09 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ 22,476 पर ओपन हुआ। अंत में निफ्टी 207.40 अंक या 0.93% की बढ़त लेकर 22,544.70 पर क्लोज हुआ।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट 5% चढ़कर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, सनफार्मा, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ टेक महिंद्रा का शयर 2% से ज्यादा गिर गया। इसके अलावा कोटक बैंक, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और एसबीआई के शेयर गिरावट में बंद हुए।

शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी की 3 बड़ी वजह?

1. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मेक्सिको और कनाडा के ऑटोमोबाइल पर टैरिफ को एक महीने के लिए टालने का फैसला किया है। इससे वैश्विक बाजारों ने आज राहत की सांस ली है।

2. इसके अलावा मांग में नरमी और चीन से आगे आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज से कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई। इससे एनर्जी और मेटल सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली।

3. इसके अलावा लिक्विडिटी की स्थिति में सुधार के कारण हेवीवेट बैंकिंग और उपभोग स्टॉक्स में मजबूती ने भी बाजार को ऊपर की तरफ खींचा।

निवेशकों की दो दिन में 12 लाख करोड़ रुपये बढ़ी वेल्थ

बाजार में बुधवार और गुरुवार को आई तेजी से निवेशकों की वेल्थ करीब 12 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप गुरुवार को 397,12,330 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि मंगलवार को बाजार होने के बाद यह 385,59,355 करोड़ रुपये था। इस तरह से निवेशकों की संपत्ति पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में 11,52,975 करोड़ रुपये बढ़ गई।

बुधवार को कैसी थी बाजार की चाल?

इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में इक्विटी बाजारों ने एक महीने में अपनी एक दिन की अपनी सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की। इसी के साथ निफ्टी 50 को अपने रिकॉर्ड 10-दिवसीय गिरावट के दौर को समाप्त करने में मदद मिली। निफ्टी 50 बुधवार को 254.65 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,337.30 पर बंद हुआ। इसी तरह, सेंसेक्स 740.30 अंक या 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,730.23 पर बंद हुआ।

First Published - March 6, 2025 | 7:57 AM IST

संबंधित पोस्ट