facebookmetapixel
Flexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीत

Stock Market Holiday: जन्माष्टमी पर बैंकों की छुट्टी, क्या शेयर बाजार खुलेगा या नहीं? देखें हॉलिडे लिस्ट…

Stock market holiday: हर साल कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह तिथि 26 अगस्त, सोमवार को पड़ रही है।

Last Updated- August 25, 2024 | 4:11 PM IST
Share Market

Stock market holiday: हर साल कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह तिथि 26 अगस्त, सोमवार को पड़ रही है। इस साल भगवान श्रीकृष्ण का 5,251वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा। RBI के एनुअल बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 26 अगस्त को कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में, निवेशकों के मन में यह सवाल घूम रहा है कि क्या सोमवार को बाजार खुलेंगे या नहीं?

कृष्ण जन्माष्टमी के असवर पर खुलेंगे शेयर बाजार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त को खुले रहेंगे। शेयर बाजारों में सोमवार को ट्रेडिंग सामान्य रूप से फिर से शुरू होंगी। जहां तक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) का सवाल है, कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह और शाम दोनों सत्रों में ट्रेडिंग होगी।

कृष्ण जन्माष्टमी पर इन राज्यों में बैंकों की रहेगी छुट्टी

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, श्रीनगर, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

2024 में और किस-किस दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार

शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, इस साल (2024) में कुल 15 ट्रेडिंग हॉलिडे है। इन 15 छुट्टियों में से अब तक 11 छुट्टियां समाप्त हो चुकी हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाजार का पिछला ट्रेडिंग हॉलिडे था। 15 अगस्त 2024 के बाद चालू वर्ष में शेयर बाजार की सिर्फ चार छुट्टियां और बची हैं। 2 अक्टूबर 2024 (महात्मा गांधी जयंती), 1 नवंबर 2024 (दिवाली/लक्ष्मी पूजन), 15 नवंबर 2024 (गुरु नानक जयंती), और 25 दिसंबर 2024 (क्रिसमस) के अवसर पर इस साल बाजार बंद रहेंगे।

Also read: विदेशी निवेशकों की मजबूत खरीदारी, अगस्त के दौरान बॉन्ड बाजार में 11,366 करोड़ रुपये लगाए

पिछले सप्ताह कैसी रही थी शेयर बाजार की चाल

भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के दौरान सपाट रहने के बावजूद बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 650 अंकों या 0.80 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ 81,086 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 24,823 पर बंद हुआ, जिसने साप्ताहिक रूप से 283 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

व्यापक बाजार में, छोटी कंपनियों की अगुवाई करने वाला स्मॉल-कैप और मझौली कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले मिड-कैप इंडेक्स ने फ्रंटलाइन बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया। पिछले सप्ताह स्मॉल-कैप इंडेक्स में लगभग 3.40 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई, जबकि मिड-कैप इंडेक्स में 1.95 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

First Published - August 25, 2024 | 3:59 PM IST

संबंधित पोस्ट