facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

Stock Market Crash : चीन से आई खबर से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 824 अंक टूटा, निफ्टी 22,829 पर बंद; निवेशकों के ₹9 लाख करोड़ डूबे

देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहने और अमेरिका की ट्रेड पॉलिसी को लेकर अनिश्चिता की वजह से बाजार में बड़ी गिरावट आई।

Last Updated- January 27, 2025 | 7:02 PM IST
Stock Market

Stock Market Closing Bell: वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार (27 जनवरी) को हफ्ते के पहले दिन बड़ी गिरावट में बंद हुए। बेंचमार्क इंडेक्स निफ़्टी और सेंसेक्स एक प्रतिशत से ज्यादा गिर गए। चीन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) मॉडल की लोकप्रियता में वृद्धि के कारण दुनिया भर में टेक्नोलॉजी शेयरों में सोमवार को गिरावट आई है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा।

देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहने और अमेरिका की ट्रेड पॉलिसी को लेकर अनिश्चिता की वजह से बाजार में बड़ी गिरावट आई। विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली ने भी बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार (27 जनवरी) को 490 अंक की गिरावट लेकर 75,700 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 75,267 अंक तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 824.29 अंक या 1.08% गिरकर 75,366.17 पर बंद हुआ था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी सोमवार को 140 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 22,940 के स्तर पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 22,786.90 तक फिसल गया। अंत में 263.05 अंक या 1.14% फिसलकर 22,829 पर क्लोज हुआ।

शेयर बाजार में आज गिरावट की वजह?

1. चीन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) मॉडल की लोकप्रियता में वृद्धि के कारण दुनिया भर में टेक्नोलॉजी शेयरों में सोमवार को गिरावट आई। एआई (AI) सेक्टर में हाई-टेक चिप्स की भारी मांग में निवेशकों का विश्वास हिल गया।

2. देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही ने नतीजे उम्मीद से कम रहे हैं। इसकी वजह से निवेशकों के मन में चिंता पैदा हुई है और वह सतर्क रुख अपना रहे हैं। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पड़ोसी देशों पर हायर ट्रेड टैरिफ लगाने की घोषणा से बाजार में भारी अस्थिरता आई है। ट्रंप ने पदभार संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर पड़ोसी देशों पर व्यापार शुल्क लगाने की योजना का ऐलान किया था।

3. विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली का सिलसिला लगातार जारी है। विदेशी निवेशक पिछले ट्रेडिंग सेशन में नेट सेलर रहे। उन्होंने कुल 13,988.96 करोड़ रुपये की इक्विटी बेचीं।

निवेशकों को ₹9.40 लाख करोड़ का नुकसान

शेयर बाजार में सोमवार को आई गिरावट से निवेशकों को 9.40 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार (24 जनवरी) को 4,19,51,854 करोड़ रुपये था। यह आज घटकर 4,10,08,631 (अस्थायी आंकड़े) करोड़ रुपये रह गया। इस हिसाब से कंपनियों का टोटल मार्केट कैप (Mcap) 9.40 लाख करोड़ रुपये घटा है।

ऑल टाइम हाई से 13% गिरा निफ्टी50

इस बड़ी गिरावट के साथ निफ्टी50 (Nifty50) अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 13 फीसदी नीचे गिर गया है। वहीं, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) भी अपने ऑल टाइम हाई से 12 प्रतिशत से अधिक गिरकर कारोबार कर रहा है।

पिछले सेशन में Sensex 329.92 अंक (0.43%) की गिरावट के साथ 76,190.46 पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 ने 113.15 पॉइंट्स (0.49%) की गिरावट दर्ज की और 23,092.20 पर बंद हुआ। बजट के करीब आते ही बाजार का मूड अस्थिर हो सकता है। साथ ही निवेशकों को आर्थिक सुधारों और Q3 नतीजों से जुड़े बड़े संकेतों का इंतजार रहेगा।

First Published - January 27, 2025 | 3:41 PM IST

संबंधित पोस्ट