facebookmetapixel
टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देशपराली जलाने पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट: पंजाब-हरियाणा से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंतासुगम आवाजाही का वादा सिर्फ कागजों में, ट्रैफिक और धुंध में फंसी दिल्ली की जनताGroww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयरअमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?

Stallion India Fluorochemicals का आ रहा IPO, दाखिल किया ड्राफ्ट

इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए मौजूदा शेयरधारक अपनी होल्डिंग कम करेंगे।

Last Updated- April 02, 2024 | 3:16 PM IST
IPO Listing

मुंबई की स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स ने अपने आईपीओ के लिए सेबी के पास दोबारा ड्राफ्ट फाइल किया है। कंपनी इसके पहले भी सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन कर चुकी है। इससे पहले कंपनी ने बीते साल यानी 2023 में आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था लेकिन बाद में इसे कंपनी ने वापस ले लिया।

कंपनी ने अब दोबारा ड्राफ्ट फाइल किया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए मौजूदा शेयरधारक अपनी होल्डिंग कम करेंगे।

आईपीओ से जो राशि जुटाई जाएगी उसमें से 95 करोड़ का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। 29.15 करोड़  सेमी-कंडक्टर और स्पेशलिटी गैस डिबल्किंग और ब्लेंडिंग सुविधा (खालापुर, महाराष्ट्र) के लिए पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के लिए और हमारी रेफ्रिजरेंट डिबल्किंग और ब्लेंडिंग सुविधा (माम्बट्टू, आंध्र प्रदेश) के लिए पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए शेष राशि 21.17 करोड़ का इस्तेमाल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Enfuse Solutions IPO: मजबूत लिस्टिंग के बाद लुढ़के शेयर, लगा लोअर सर्किट

कंपनी के बारे में

ये कंपनी रेफ्रिजेरेंट गैस सप्लाई करने का काम करती है। महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा में इसके चार फैसिलिटीज हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसका मुनाफा 23 फीसदी गिरकर 16.2 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 21.3 फीसदी उछलकर 225.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Disclaimer: पिछली रिपोर्ट में आंकड़ों से संबधित कुछ गलतियां थीं  जिन्हें सुधारकर कॉपी को अपडेट किया गया है।

First Published - March 23, 2024 | 11:11 AM IST

संबंधित पोस्ट