facebookmetapixel
Pension Rule Change: 1 अक्‍टूबर से बदल जाएंगे NPS, UPS और अटल पेंशन योजना के ये नियम, जानें डिटेल्सJSW Energy ₹1,728 करोड़ में टिडोंग पावर प्रोजक्ट को खरीदेगी, 150 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादनMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीद से 1% चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी, निवेशकों की दौलत ₹7.15 लाख करोड़ बढ़ीExplainer: 7 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! ‘पासबुक लाइट’ से कैसे होगा फायदा₹586 करोड़ का नोटिस! Maharatna PSU को टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा शो-कॉज नोटिस, जानें डिटेल्सRBI ने बैंकों को डेबिट कार्ड, लेट पेमेंट और मिनिमम बैलेंस फीस घटाने का दिया निर्देश, ग्राहकों को राहत देने की कोशिशPharma stock: 30 दिन में 11% रिटर्न का मौका, ब्रोकरेज ने दिया ₹1032 का टारगेटVodafone Idea: टूटते बाजार में भी 12% से ज्यादा उछला टेलीकॉम शेयर, AGR मामले पर आया बड़ा अपडेटDefence Stock: 6 महीने में रिटर्न कमाकर देगा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने ₹467 का टारगेट प्राइस किया तयहाई से 43% नीचे मिल रहा है ये Smallcap Stock, शॉर्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज पॉजिटिव; कहा- अब खरीदो

हाई से 43% नीचे मिल रहा है ये Smallcap Stock, शॉर्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज पॉजिटिव; कहा- अब खरीदो

Smallcap Stock to buy: बाजार के मौजूदा मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने स्मॉलकैप स्टॉक पर बुलिश आउटलुक दिया है।

Last Updated- September 19, 2025 | 1:47 PM IST
Prince Pipes and Fittings stock

Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के बाद शुक्रवार (19 सितंबर) को गिरावट देखने को मिली। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, चाबहार बंदरगाह पर भारत को मिली अमेरिकी छूट वापस लेने का असर निवेशकों की भावनाओं पर पड़ा है। इससे बाजार में सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। आईटी शेयरों में गिरावट की वजह से भी बाजार नीचे आया। साथ ही कुछ सेक्टर में मुनाफावसूली ने भी बाजार को नीचे खींचा। बाजार के मौजूदा मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने स्मॉलकैप स्टॉक Prince Pipes and Fittings पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है।

Prince Pipes and Fittings का टारगेट प्राइस ₹440

मोतीलाल ओसवाल ने प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स (PRINCEPIPE) पर अपनी BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 440 का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 31 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स के शेयर गुरुवार को 337 रुपये के करीब बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि प्रिंस पाइप इस समय मांग की चुनौतीपूर्ण स्थिति से गुजर रहा है। वहीं, एंटी-डंपिंग ड्यूटी (ADD) पर फैसला टलने से ट्रेड चैनल में अनिश्चितता बढ़ गई है। हालांकि, कंपनी की मीडियम टर्म ग्रोथ अभी भी मजबूत बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: बढ़ती बुक वैल्यू के दम पर SBI Stock बनेगा रॉकेट! ₹1,025 तक के टारगेट के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

ब्रोकरेज के अनुसार, बिहार में नई क्षमता, CPVC सेगमेंट का विस्तार, बेहतर यूटिलाइजेशन और प्रोडक्ट मिक्स से मार्जिन में सुधार होगा। इसके अलावा, टियर-2 और टियर-3 शहरों में मांग में भी तेजी देखने को मिल रही है। हम उम्मीद करते हैं कि FY25 से FY28 के बीच वॉल्यूम 12 फीसदी के CAGR से बढ़ेगा।

ब्रोकरेज ने कहा कि मार्जिन में भी सुधार होगा क्योंकि ऑपरेटिंग लीवरेज और प्रोडक्ट मिक्स का फायदा मिलेगा। इसके अलावा सरकारी हाउसिंग योजनाएं, प्लंबिंग अपग्रेड और जीएसटी कट जैसे स्ट्रक्चरल फैक्टर वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही से ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें: Adani Stocks में जोरदार तेजी! सेबी की क्लीन चिट के बाद खरीदने की मची लूट, शेयर 10% तक उछले

हाई से 43% नीचे मिल रहा है शेयर

प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स के शेयर अपने हाई से करीब 43 प्रतिशत नीचे मिल रहे हैं। शेयर का ऑल टाइम हाई 587 रुपये जबकि 52 वीक का लो 210 रुपये है। एक महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। जबकि छह महीने में शेयर ने 33 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हालांकि, एक साल में स्टॉक में 42 फीसदी, दो साल में 54 प्रतिशत और तीन साल में 43 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 3,681 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - September 19, 2025 | 1:06 PM IST

संबंधित पोस्ट