facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Sagility India की शेयर बाजार में सुस्त एंट्री, 3% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

सैगिलिटी इंडिया एक हेल्थकेयर कंपनी है, जो मुख्य रूप से अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों पर फोकस करती है।

Last Updated- November 12, 2024 | 2:11 PM IST
Vikram Solar IPO

Sagility India IPO Listing today: बेंगलुरु की हेल्थकेयर कंपनी सैगिलिटी इंडिया के शेयरों की मंगलवार को लिस्टिंग फीकी रही। सैगिलिटी इंडिया के शेयर BSE पर 31.06 रुपये पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ अलॉटमेंट प्राइस 30 रुपये के मुकाबले 3.53 प्रतिशत के प्रीमियम को दर्शाता है। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भी सैगिलिटी इंडिया के शेयर 3.53 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 31.06 रुपये पर लिस्ट हुए। यह पब्लिक इश्यू 5 से 7 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और आईपीओ आवंटन की तारीख 9 नवंबर थी।

GMP रुझानों के अनुरूप रही Sagility India की लिस्टिंग

सैगिलिटी इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग लगभग ग्रे मार्केट के रुझानों के अनुरूप रही, क्योंकि कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस के ऊपरी स्तर 30 रुपये के मुकाबले लगभग 0.30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे, जो लिस्टिंग से पहले 1 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है।

Sagility India को IPO से नहीं प्राप्त होगी कोई रकम

हेल्थकेयर कंपनी की योजना आईपीओ के माध्यम से 2,106.60 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह से 70,21,99,262 शेयरों के बिक्री प्रस्ताव (OFS) पर आधारित है, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। चूंकि यह इश्यू OFS पर आधारित है, कंपनी को इस आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी। IPO के माध्यम से जुटाई गई पूरी राशि विक्रेता शेयरधारकों को प्राप्त होगी। कंपनी ने कहा कि इस इश्यू का उद्देश्य इक्विटी शेयरों को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट करने के फायदे प्राप्त करना है।

Also read: Asian Paints के शेयरों में 6 साल की तेजी का रुख टूटा; 17% गिरावट की और आशंका

Sagility India की फाइनेंशियल हेल्थ

सैगिलिटी इंडिया एक हेल्थकेयर कंपनी है, जो मुख्य रूप से अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों पर फोकस करती है। कंपनी स्वास्थ्य सेवाओं की लागत की फंडिंग और रिफाइनेंसिंग करती हैं। यह अस्पतालों, चिकित्सकों, डायग्नोस्टिक और चिकित्सा उपकरण कंपनियों जैसे सेवा प्रदाताओं को भी सेवाएं प्रदान करती है।

वित्त वर्ष 2024 के दौरान सैगिलिटी इंडिया की ऑपरेशन से आय 12.7 प्रतिशत बढ़कर 4,753.56 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 4,218.41 करोड़ रुपये थी। कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 में 50 प्रतिशत उछलकर 228.27 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 143.57 करोड़ रुपये था।

First Published - November 12, 2024 | 11:29 AM IST

संबंधित पोस्ट