facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

SIP की हिस्सेदारी 19.1% पर पहुंची, खुदरा निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी का असर

SIP AUM बढ़कर 9.3 लाख करोड़ रुपये हुआ, 38% की उछाल

Last Updated- December 26, 2023 | 12:48 AM IST
SIP investment

इक्विटी म्युचुअल फंड योजनाओं में खुदरा निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के बीच सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान वाले खाते धीरे-धीरे म्युचुअल फंड उद्योग पर अपनी पकड़ मजबूत बनाते जा रहे हैं। एक साल के भीतर म्युचुअल फंड की कुल प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (AUM) में SIP की हिस्सेदारी साल 2023 की शुरुआत के 16.1 फीसदी के मुकाबले नवंबर में बढ़कर 19.1 फीसदी पर पहुंच गई।

साल 2019 के आखिर में यह हिस्सेदारी करीब 12 फीसदी थी। उद्योग निकाय एम्फी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। खुदरा निवेशक सामान्य तौर पर SIP का मार्ग चुनते हैं और उनकी संख्या बढ़ रही है और मौजूदा निवेशक अपने निवेश में बढ़ोतरी भी कर रहे हैं। मासिक SIP निवेश लगातार बढ़ रहा है और यह जनवरी 2021 के 8,023 करोड़ रुपये के मुकाबले नवंबर 2023 में 17,073 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

नवंबर में SIP खाते का कुल AUM 9.3 लाख करोड़ रुपये था, जो कैलेंडर वर्ष की शुरुआत के मुकाबले 38 फीसदी ज्यादा है। साल 2018 से SIP AUM हर साल 19 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है और साल 2021 में इसमें सबसे ज्यादा 42 फीसदी की उछाल दर्ज हुई थी।

साल 2023 में SIP AUM में बढ़ोतरी इक्विटी बाजार में तीव्र उछाल के कारण भी हुई। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों निफ्टी-50 और सेंसेक्स में साल 2023 में अब तक 16 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई है।

इसके साथ ही संस्थागत निवेशकों से निवेश हासिल करने वाला डेट फंड अपनी रफ्तार बनाए रखने में नाकाम रहा है। ऐक्टिव डेट फंडों का AUM नवंबर में 14.1 लाख करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर 2020 के AUM के मुकाबले मामूली ज्यादा है। डेट फंडों में घटती दिलचस्पी ने भी कुल एमएफ AUM में SIP की हिस्सेदारी बढ़ाने में योगदान किया है।

First Published - December 26, 2023 | 12:48 AM IST

संबंधित पोस्ट