facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

SIP निवेशक निकाल रहे पैसे, बाजार की तेजी को भुनाने की कोशिश

दिसंबर में SIP खातों से करीब 11,000 करोड़ रुपये की सकल निकासी दर्ज की गई।

Last Updated- January 24, 2024 | 11:22 PM IST
शेयर वर्गीकरण के नियम बदलेंगे! जानिए क्या-क्या बदलेगा?, Share classification rules will change! Know what will change?

म्युचुअल फंड (एमएफ) निवेशकों ने दिसंबर में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) खातों से 11,140 करोड़ रुपये की निकासी की। बाजार में तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की। इसी के साथ एसआईपी से भी निवेशकों ने निवेश निकाला।

पिछले महीने इ​क्विटी बाजार ने 18 महीने में अपना सबसे मजबूत मासिक प्रदर्शन दर्ज किया था और सेंसेक्स में 7.8 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। पिछले महीने निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 7 प्रतिशत बढ़ा था और इसके साथ ही इसकी दो महीने की तेजी बढ़कर 20 प्रतिशत पर पहुंच गई।

एसआईपी खातों से 11,140 करोड़ रुपये की निकासी अप्रैल 2021 के बाद से सर्वा​धिक है। अप्रैल 2021 में म्युचुअल फंडों के संगठन एम्फी ने इससे संबं​धित आंकड़े जारी करने शुरू किए थे। फंड अ​धिकारियों का कहना है कि जब जब बाजार में तेजी आती है, निकासी भी बढ़ती है। उनका मानना है कि यदि एसआईपी निवेशकों के बीच यह रुझान रहता है तो इससे समस्या हो जाएगी।

मिरई ऐसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्या​धिकारी स्वरूप मोहंती ने कहा, ‘अब हर बार बाजार चढ़ने पर निवेशकों का एक वर्ग एसआईपी खातों में मुनाफावसूली करता है। यह दृ​ष्टिकोण एसआईपी की अवधारणा के ​खिलाफ है, क्योंकि ऐसे निवेश में न​जरिया दीर्घाव​धि का होना चाहिए।’

टाटा एएमसी के प्रमुख (इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स, बैंकिंग, अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट्स ऐंड प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी) आनंद वरदराजन ने कहा, ‘मुझे इसकी एकमात्र संभावित वजह मुनाफावसूली दिखती है। प्रतिफल के हिसाब से दिसंबर अच्छा महीना था। अच्छे प्रतिफल के समय लोग मुनाफावसूली पर जोर देते हैं, जो अच्छी बात नहीं है, क्योंकि एसआईपी लंबी अव​धि के निवेश के लिए उपयुक्त हैं।’

कुछ वितरकों और फंड अ​धिकारियों ने कहा है कि एसआईपी में हुई निकासी की वजह वर्ष के अंत में छुट्टियां भी हो सकती हैं, क्योंकि इस समय ज्यादातर लोग घूमने जाते हैं।
एसआईपी खातों से निकासी 2023 के मई और जुलाई के दौरान भी ऊंची रही। उस समय भी बाजार नई ऊंचाइयां छू रहा था। इनमें हरेक महीने में एसआईपी निवेशकों ने 9,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी।

कुल मिलाकर म्युचुअल फंडों ने कैलेंडर वर्ष 2023 में 85,870 करोड़ रुपये का शुद्ध एसआईपी प्रवाह आक​र्षित किया जबकि एसआईपी प्रवाह 1.8 लाख करोड़ रुपये था। एम्फी के आंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 2022 में म्युचुअल फंडों ने 1.5 लाख करोड़ रुपये का सकल एसआईपी निवेश हासिल किया था जबकि शुद्ध स्तर पर यह 78,700 करोड़ रुपये रहा।

दिसंबर में, उद्योग ने इ​क्विटी फंड योजनाओं (एसआईपी और एकमुश्त दोनों के लिहाज से) में निवेश और निकासी दोनों में बड़ी वृद्धि दर्ज की। जहां निवेशकों ने पहली बार 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सकल खरीदारी की, वहीं निकासी भी 33,670 करोड़ रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। सक्रिय इ​क्विटी योजनाओं में शुद्ध पूंजी प्रवाह 16,997 करोड़ रुपये रहा।

First Published - January 24, 2024 | 9:31 PM IST

संबंधित पोस्ट