facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Share Market: तगड़ी गिरावट के बीच ऑल टाइम हाई पर ये Smallcap Stock, ₹242 पर पहुंचा भाव; 1 महीने में 38% उछला

यह तेजी तब आई जब कंपनी ने अगले 10 सालों में सऊदी अरब में 2 बिलियन सऊदी रियाल के निवेश की घोषणा की।

Last Updated- February 10, 2025 | 3:56 PM IST
Stock Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

आज सोमवार को जब बाजार काफी कमजोर था, तब भी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर Redington के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर BSE पर 4.38 प्रतिशत बढ़कर ₹241.90 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए।

शेयरों में तेजी की वजह

Redington के शेयरों में यह तेजी तब आई जब कंपनी ने अगले 10 सालों में सऊदी अरब में 2 बिलियन सऊदी रियाल के निवेश की घोषणा की। यह निवेश आधुनिक हेडक्वार्टर, अत्याधुनिक ऑटोमेटेड और स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर बनाने के साथ-साथ टैलेंट डेवेलपमेंट में किया जाएगा।

Redington MEA के CEO विश्‍वनाथ पल्लासेनाने कहा, “हम पूरी तरह से सऊदी विजन 2030 (Saudi Vision 2030) के प्रति प्रतिबद्ध हैं, जहां टेक्नोलॉजी इसके तीन प्रमुख स्तंभों – एक जीवंत समाज,  एक फलता-फूलता अर्थव्यवस्था और एक महत्वाकांक्षी राष्ट्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम इसके परिवर्तनकारी लक्ष्यों को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। इस महत्वाकांक्षी विजन के साथ अपनी रणनीतियों को जोड़कर, हम सऊदी अरब की प्रगति और दीर्घकालिक सफलता में सार्थक योगदान देना चाहते हैं।”

Redington क्या करती है?

Redington एक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है और यह इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मोबिलिटी, और अन्य टेक्नोलॉजी उत्पादों के डिस्ट्रीब्यूशन के साथ-साथ सप्लाई चेन सॉल्यूशंस में भी काम करती है।

कंपनी ने खुद को एक पारंपरिक कैश-एंड-कैरी मॉडल वाली आईटी उत्पाद वितरण कंपनी से बदलकर एक इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशन प्रोवाइडर बना लिया है। यह अब गैर-आईटी उत्पादों को भी कवर करता है और 45,000 से अधिक SKU के इन्वेंट्री मैनेजमेंट में शामिल है।

कंपनी भारत, मध्य पूर्व, तुर्की, अफ्रीका और दक्षिण एशियाई देशों में लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, और अन्य सपोर्ट सर्विसेज देती है।

Redington का बाजार पूंजीकरण

10 फरवरी 2025 तक, कंपनी का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन (market capitalisation) ₹18,735.22 करोड़ है। सोमवार को दोपहर 2:17 PM पर Redington के शेयर ₹239.95 पर ट्रेड कर रहे थे, जो पिछले बंद भाव ₹231.75 से 3.54 प्रतिशत ज्यादा था। आज BSE और NSE पर कुल मिलाकर करीब 23.67 मिलियन इक्विटी शेयरों का लेनदेन हुआ, जिसकी कुल वैल्यू लगभग ₹563.94 करोड़ रही।

First Published - February 10, 2025 | 3:43 PM IST

संबंधित पोस्ट