facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

प्लाईवुड बनाने वाली कंपनी का शेयर दिखाएगा दम! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹453 तक जा सकता है भाव

MDF कीमतों में बढ़ोतरी और कर्ज-मुक्त लक्ष्य FY26 तक, नई प्लांट से ग्रोथ की तैयारी

Last Updated- December 17, 2024 | 10:08 AM IST
Stocks to Buy
Representational Image

Stocks to Buy: प्लाईबोर्ड वूड और लेमिनेट्स बनाने वाली कंपनी ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज (Greenpanel Industries) का शेयर ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) के रडार पर आया है। नुवामा ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से 453 रुपये प्रति शेयर टारगेट प्राइस रखा है। सोमवार, 16 दिसंबर को यह स्टॉक 394 पर सेटल हुआ था। इस तरह यह शेयर मौजूदा भाव से अगले एक साल में करीब 15 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। अगर यह स्टॉक ब्रोकरेज के तय टारगेट को छूता है, तो यह अपने अब तक के ₹450 के मार्केट हाई को पार कर नया ऑलटाइम हाई बना लेगा।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शोभन मित्तल तथा सीएफओ वी. वेंकटरमणी के साथ ब्रोकरेज के साथ हाल की एक बैठक में आउटलुक समेत कई अहम बातें सामने आईं। इसमें Q4FY25 से MDF की कीमतों में बढ़ोतरी का असर दिखने, FY26 तक कंपनी के कर्ज-मुक्त होने और FY27 तक EBITDA/CBM को ₹5,550-6,000 के सामान्य स्तर तक पहुंचने की संभावनाओं पर चर्चा हुई।

हालांकि, फिलहाल कमजोर मार्जिन के चलते FY25 और FY26 की कमाई के अनुमान कम किए गए हैं। लेकिन MDF की कीमतों में स्थिरता और EBITDA/CBM में सुधार को देखते हुए नुवामा ने इस स्टॉक पर भरोसा बनाए रखा है।

FY26 तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य

ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज ने MDF सेगमेंट में आने वाले समय में सुधार की उम्मीद जताई है। कंपनी का मानना है कि MDF की कीमतें अब अपने निचले स्तर पर पहुंच चुकी हैं और Q4FY25 से इसमें बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। फरवरी 2025 से BIS (Bureau of Indian Standards) लागू होने के बाद, कंपनी के दक्षिण भारत में बन रहे नए प्लांट को तेजी से उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही, FY26 में 35% से ज्यादा वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान है।

यह नया प्लांट पतले MDF के उत्पादन पर फोकस्ड होगा जिसकी कीमत सामान्य MDF से 5-7% अधिक होगी। बढ़ती उपयोग दर, MDF की कीमतों में बढ़ोतरी और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी बढ़ने से FY26 में मार्जिन में 150-200 बेसिस पॉइंट तक सुधार होने की उम्मीद है।

प्लाइवुड सेगमेंट का रिवैंप

पिछले दो सालों में प्लाइवुड सेगमेंट का प्रदर्शन कमजोर रहा है, लेकिन अब कंपनी इसे सुधारने पर काम कर रही है। ग्रीनपैनल ने MDF और प्लाइवुड की बिक्री टीमों को एक कर दिया है, जिससे लागत कम हो और बिक्री बेहतर हो सके। यह सेगमेंट कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे में योगदान देने के साथ-साथ उसके पोर्टफोलियो को भी मजबूत करेगा। कंपनी ने फैसला किया है कि नए प्लांट की क्षमता तब ही बढ़ाई जाएगी, जब इसका उपयोग 85% से ज्यादा होगा।

कैपेक्स और बैलेंस शीट पर फोकस

कंपनी आंध्रप्रदेश में 2,31,000CBM की नई क्षमता जोड़ रही है, जिससे कुल क्षमता 8,91,000CBM तक पहुंच जाएगी। इस प्लांट पर ₹600 करोड़ का खर्च होगा और इसे FY25 तक चालू किया जाएगा। बेहतर बिक्री, अधिक रियलाइजेशन और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स की बढ़ती हिस्सेदारी से कंपनी FY25-27 के बीच 70% PAT CAGR दर्ज करने की उम्मीद कर रही है।

इसके अलावा, कंपनी का कर्ज वर्तमान में ₹97 करोड़ है जिसमें ज्यादातर दक्षिण भारत के नए प्लांट से संबंधित है। मजबूत कैश फ्लो के चलते कंपनी FY26 के अंत तक पूरी तरह कर्ज मुक्त होने की उम्मीद कर रही है। अगले दो सालों में फ्री कैश फ्लो लगभग ₹800 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। ग्रीनपैनल की इन योजनाओं और सुधारों से आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ और वित्तीय स्थिति को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 17, 2024 | 9:23 AM IST

संबंधित पोस्ट