पर्यटन सेवा कंपनी यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) के शेयरों की आज यानी 28 सितंबर को शेयर मार्केट में लिस्टिंग हो गई। यात्रा ऑनलाइन का शेयर प्राइस डिस्काउंट के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। NSE पर, यात्रा ऑनलाइन शेयर की कीमत आज 127.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई, जो कि 142 रुपये के इश्यू प्राइस से 10.2% कम है, और BSE पर, कंपनी के शेयर की कीमत 130 रुपये प्रति शेयर पर खुले। सुबह 10:11 बजे कंपनी के शेयर बीएसई पर 3.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 134.95 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड करते दिखे।
पिछले कई दिनों से मिल रहे कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार के भी सुस्त दिखने की उम्मीद लगाई जा रही थी। ऐसे में एनॉलिस्ट्स का मानना था कि इस कमजोरी की वजह से यात्रा ऑनलाइन के आईपीओ की भी चमक फीकी पड़ सकती है और ज्यादा मुनाफे की उम्मीद नहीं दिख रही। हालांकि शेयर बाजार की आज पॉजिटिव नोट की शुरुआत हुई, लेकिन कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के बाद इन्वेस्टर्स के हाथ निराशा ही लगी।
यात्रा ऑनलाइन के शेयर प्राइस आज सुबह 10:00 बजे से BSE और BSE पर ट्रेड के लिए खुले, और यह ट्रेड के दौरान लगभग 9:45 बजे एक स्पेशल प्री-ओपन सेशन में भारतीय एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ।
विश्लेषकों का मानना था कि यात्रा ऑनलाइन के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) जीरो पर था, जिसका मतलब यह है कि पब्लिक इश्यू की लिस्टिंग से कोई विशेष मुनाफा देखने को नहीं मिल सकता था।
775 करोड़ रुपये के IPO को महज 1.61 गुना बोली मिली थी। IPO की खुदरा व संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 2.1-2.1 गुना सब्लक्रिप्शन मिले थे जबकि HNI श्रेणी में उसे महज 42 फीसदी बोली मिली। यात्रा के IPO में 775 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 173 करोड़ रुपये का OFS है।
कंपनी इस रकम का इस्तेमाल रणनीतिक निवेश, अधिग्रहण आदि पर करने की योजना बना रही है। कंपनी का इरादा ग्राहक जोड़ने व बनाए रखने और बढ़त की खातिर अन्य पहल पर भी निवेश करने का है।
बता दें कि इसका प्राइस बैंड 135 से 142 रुपये प्रति शेयर था। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर यात्रा ऑनलाइन का मूल्यांकन 2,228 करोड़ रुपये होगा। मार्च 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने 7.6 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा और 380 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया था।