facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

Yatra Online listing: पर्यटन सर्विस कंपनी के शेयरों की 10% डिस्काउंट पर हुई मार्केट में एंट्री, जानें शेयर प्राइस

NSE पर, यात्रा ऑनलाइन शेयर की कीमत आज 127.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई, जो कि 142 रुपये के इश्यू प्राइस से 10.2% कम है

Last Updated- September 28, 2023 | 10:45 AM IST
Yatra Online shares closed with a fall of more than 4% on the first day
Yatra.com

पर्यटन सेवा कंपनी यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) के शेयरों की आज यानी 28 सितंबर को शेयर मार्केट में लिस्टिंग हो गई। यात्रा ऑनलाइन का शेयर प्राइस डिस्काउंट के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। NSE पर, यात्रा ऑनलाइन शेयर की कीमत आज 127.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई, जो कि 142 रुपये के इश्यू प्राइस से 10.2% कम है, और BSE पर, कंपनी के शेयर की कीमत 130 रुपये प्रति शेयर पर खुले। सुबह 10:11 बजे कंपनी के शेयर बीएसई पर 3.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 134.95 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड करते दिखे।

पिछले कई दिनों से मिल रहे कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार के भी सुस्त दिखने की उम्मीद लगाई जा रही थी। ऐसे में एनॉलिस्ट्स का मानना था कि इस कमजोरी की वजह से यात्रा ऑनलाइन के आईपीओ की भी चमक फीकी पड़ सकती है और ज्यादा मुनाफे की उम्मीद नहीं दिख रही। हालांकि शेयर बाजार की आज पॉजिटिव नोट की शुरुआत हुई, लेकिन कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के बाद इन्वेस्टर्स के हाथ निराशा ही लगी।

यात्रा ऑनलाइन के शेयर प्राइस आज सुबह 10:00 बजे से BSE और BSE पर ट्रेड के लिए खुले, और यह ट्रेड के दौरान लगभग 9:45 बजे एक स्पेशल प्री-ओपन सेशन में भारतीय एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ।

विश्लेषकों का मानना था कि यात्रा ऑनलाइन के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) जीरो पर था, जिसका मतलब यह है कि पब्लिक इश्यू की लिस्टिंग से कोई विशेष मुनाफा देखने को नहीं मिल सकता था।

Yatra Online के IPO को मिली महज 1.61 गुना बोली

775 करोड़ रुपये के IPO को महज 1.61 गुना बोली मिली थी। IPO की खुदरा व संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 2.1-2.1 गुना सब्लक्रिप्शन मिले थे जबकि HNI श्रेणी में उसे महज 42 फीसदी बोली मिली। यात्रा के IPO में 775 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 173 करोड़ रुपये का OFS है।

कंपनी IPO से जुटाई गई रकम का करेगी निवेश

कंपनी इस रकम का इस्तेमाल रणनीतिक निवेश, अधिग्रहण आदि पर करने की योजना बना रही है। कंपनी का इरादा ग्राहक जोड़ने व बनाए रखने और बढ़त की खातिर अन्य पहल पर भी निवेश करने का है।

बता दें कि इसका प्राइस बैंड 135 से 142 रुपये प्रति शेयर था। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर यात्रा ऑनलाइन का मूल्यांकन 2,228 करोड़ रुपये होगा। मार्च 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने 7.6 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा और 380 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया था।

First Published - September 28, 2023 | 10:31 AM IST

संबंधित पोस्ट