Yamuna Syndicate Dividend 2025: अलग-अलग तरह के ट्रेड और मार्केटिंग से जुड़ी हरियाणा की स्मॉलकैप कंपनी यमुना सिंडिकेट लिमिटेड ने एक बार फिर अपने शेयरधारकों को खुश करने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 500 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है, जो 28 जुलाई 2025 है। BSE के मुताबिक, कंपनी की मार्केट वैल्यू 1,198.75 करोड़ रुपये है।
बीते दिनों कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि 28 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट होगी, जिसके आधार पर यह तय होगा कि कौन से शेयरधारक इस डिविडेंड के हकदार होंगे। फाइलिंग में कहा गया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 100 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 500 रुपये डिविडेंड की सिफारिश की है। यह डिविडेंड कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा। अगर AGM में इसे मंजूरी मिलती है, तो डिविडेंड 30 अगस्त 2025 तक बांट दिया जाएगा।
यमुना सिंडिकेट का डिविडेंड देने का रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है। BSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने 2024 में अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 400 रुपये का डिविडेंड दिया था। इसके अलावा, 2023 में कंपनी ने 325 रुपये प्रति शेयर और 2022 में 200 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा था। कंपनी का यह लगातार शेयरधारकों को फायदा पहुंचाने का सिलसिला निवेशकों के बीच भरोसा बढ़ाता है।
शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को यमुना सिंडिकेट के शेयर BSE पर 998 रुपये यानी 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ 39,001 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले बंद भाव 39,999 रुपये की तुलना में यह शेयर उस दिन 39,998.85 रुपये के उच्चतम और 39,001 रुपये के न्यूनतम स्तर पर कारोबार करता रहा। कंपनी के इस डिविडेंड ऐलान के बाद शेयरधारकों में उत्साह देखा जा रहा है, और बाजार की नजर अब अगले हफ्ते होने वाली एक्स-डेट पर टिकी है।