facebookmetapixel
अगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?

ट्रेड और मार्केटिंग से जुड़ी स्मॉलकैप कंपनी अपने निवेशकों को देगी 500 रुपये का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय

इस कंपनी का डिविडेंड देने का रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है। BSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने 2024 में अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 400 रुपये का डिविडेंड दिया था।

Last Updated- July 20, 2025 | 4:44 PM IST
dividends
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Yamuna Syndicate Dividend 2025: अलग-अलग तरह के ट्रेड और मार्केटिंग से जुड़ी हरियाणा की स्मॉलकैप कंपनी यमुना सिंडिकेट लिमिटेड ने एक बार फिर अपने शेयरधारकों को खुश करने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 500 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है, जो 28 जुलाई 2025 है। BSE के मुताबिक, कंपनी की मार्केट वैल्यू 1,198.75 करोड़ रुपये है।

बीते दिनों कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि 28 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट होगी, जिसके आधार पर यह तय होगा कि कौन से शेयरधारक इस डिविडेंड के हकदार होंगे। फाइलिंग में कहा गया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 100 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 500 रुपये डिविडेंड की सिफारिश की है। यह डिविडेंड कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा। अगर AGM में इसे मंजूरी मिलती है, तो डिविडेंड 30 अगस्त 2025 तक बांट दिया जाएगा।

Also Read: Corporate Actions This Week: लगभग 100 कंपनियां देंगी डिविडेंड, बोनस, राइट्स इश्यू और स्टॉक स्प्लिट भी लिस्ट में

पहले भी रहा है शानदार डिविडेंड का रिकॉर्ड

यमुना सिंडिकेट का डिविडेंड देने का रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है। BSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने 2024 में अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 400 रुपये का डिविडेंड दिया था। इसके अलावा, 2023 में कंपनी ने 325 रुपये प्रति शेयर और 2022 में 200 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा था। कंपनी का यह लगातार शेयरधारकों को फायदा पहुंचाने का सिलसिला निवेशकों के बीच भरोसा बढ़ाता है।

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को यमुना सिंडिकेट के शेयर BSE पर 998 रुपये यानी 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ 39,001 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले बंद भाव 39,999 रुपये की तुलना में यह शेयर उस दिन 39,998.85 रुपये के उच्चतम और 39,001 रुपये के न्यूनतम स्तर पर कारोबार करता रहा। कंपनी के इस डिविडेंड ऐलान के बाद शेयरधारकों में उत्साह देखा जा रहा है, और बाजार की नजर अब अगले हफ्ते होने वाली एक्स-डेट पर टिकी है।

First Published - July 20, 2025 | 4:44 PM IST

संबंधित पोस्ट