facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Corporate Actions This Week: लगभग 100 कंपनियां देंगी डिविडेंड, बोनस, राइट्स इश्यू और स्टॉक स्प्लिट भी लिस्ट में

इस हफ्ते शेयर बाजार में डिविडेंड, बोनस, राइट्स इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के जरिए निवेशकों को हर दिन कमाई के नए मौके मिलने वाले हैं।

Last Updated- July 20, 2025 | 3:53 PM IST
corporate actions
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Corporate Actions: इस हफ्ते शेयर बाजार में निवेशकों के लिए कमाई की बारिश होने वाली है। हफ्ते की शुरुआत के साथ हर दिन कुछ न कुछ खास होने वाला है — कहीं बोनस, कहीं डिविडेंड, कहीं स्टॉक स्प्लिट तो कहीं राइट्स इश्यू। ऐसा लगेगा मानो शेयर बाजार ने निवेशकों को तोहफों की झड़ी लगा दी हो। एक तरफ Mahindra Logistics और Spandana Sphoorty अपने मौजूदा शेयरधारकों को डिस्काउंटेड रेट पर नए शेयर दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ Focus Business Solution लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है।

Kellton Tech और RIR Power जैसे स्टॉक्स स्प्लिट होकर छोटे निवेशकों को मौका दे रहे हैं, जबकि Tanla Platforms अपने शेयर बायबैक करने जा रही है। और अगर बात करें डिविडेंड की, तो हर दिन कई कंपनियां निवेशकों को नकद इनाम देने को तैयार हैं। 3M India, Abbott India, Hero MotoCorp और LIC जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं इस डिविडेंड उत्सव में। यानी अगर आप शेयर बाजार में सक्रिय हैं, तो यह हफ्ता आपकी जेब भरने का है।

राइट्स इश्यू और बोनस इश्यू

इस हफ्ते दो राइट्स इश्यू होने वाले हैं। Mahindra Logistics Ltd 23 जुलाई को एक्स-राइट्स ट्रेड करेगी, और Spandana Sphoorty Financial Ltd 24 जुलाई को। दोनों कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों को एक निश्चित कीमत पर नए शेयर देंगे।  

बोनस की बात करें तो Focus Business Solution Ltd 21 जुलाई 2025 को एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। इसका बोनस रेशियो 29:50 है, यानी हर 50 शेयर के लिए 29 नए शेयर मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें: ₹47 करोड़ की फंडिंग की खबर पर Burger Singh की मजाकिया अंदाज़ में सफाई 

स्टॉक स्प्लिट और बायबैक

Kellton Tech के शेयर 5 रुपये से घटाकर 1 रुपये प्रति शेयर कर दिए जाएंगे, और RIR Power के शेयर 10 रुपये से 2 रुपये प्रति शेयर होंगे। दोनों स्टॉक स्प्लिट 25 जुलाई से लागू होंगे। Tanla Platforms 23 जुलाई को एक्स-बायबैक ट्रेड करेगी, यानी कंपनी अपने कुछ शेयर वापस खरीदेगी। 

इस हफ्ते डिविडेंड बरसात!

21 जुलाई 2025: सप्ताह की शुरुआत 

  • Acceleratebs India Ltd – 0.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Anupam Rasayan India Ltd – 0.75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • OCCL Ltd – 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Orient Bell Ltd – 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Shree Cement Ltd – 60.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Thangamayil Jewellery Ltd – 12.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Windlas Biotech Ltd – 5.80 रुपये का फाइनल डिविडेंड

22 जुलाई 2025: मिडवीक मनी रेन

  • Happy Forgings Ltd – 3.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Hind Rectifiers Ltd – 2.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Menon Pistons Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • SIL Investments Ltd – 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Siyaram Silk Mills Ltd – 5.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Strides Pharma Science Ltd – 4.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Voltamp Transformers Ltd – 100.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Wires & Fabriks SA Ltd – 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड

23 जुलाई 2025: निवेशकों के लिए बंपर रिटर्न

  • Aditya Birla Sun Life AMC Ltd – 24.00 का डिविडेंड
  • Advanced Enzyme Technologies Ltd – 1.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Banswara Syntex Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Bhatia Communications & Retail (India) Ltd – 0.01 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • D. B. Corp Ltd – 5.00 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • EL CID Investments Ltd – 25.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Greaves Cotton Ltd – 2.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Heritage Foods Ltd – 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • K.P.R. Mill Limited – 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Metal Coatings India Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • NESCO Ltd – 6.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Novartis India Ltd – 25.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Pidilite Industries Ltd – 20.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Precision Camshafts Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Route Mobile Ltd – N/A रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Sonata Software Ltd – 4.40 रुपये का फाइनल डिविडेंड

24 जुलाई 2025: डिविडेंड में तेजी बरकरार

  • 20 Microns Ltd – 1.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Birlanu Ltd – 30.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Bliss GVS Pharma Ltd – 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Cholamandalam Inv. & Fin. Co. Ltd – 0.70 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Crompton Greaves Consumer Electricals Ltd – 3.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Fiem Industries Ltd – 30.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Hatsun Agro Product Ltd – 6.00 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Hero MotoCorp Ltd – 65.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • IVP Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Paushak Ltd – 20.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Privi Speciality Chemicals Ltd – 5.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Radico Khaitan Ltd – 4.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Sanco Trans Ltd – 2.70 रुपये का डिविडेंड
  • TCPL Packaging Ltd – 30.00 रुपये का डिविडेंड

25 जुलाई 2025: वीकेंड से पहले डिविडेंड की बौछार

  • 3M India Ltd – 375.00 रुपये का स्पेशल डिविडेंड + 160.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Abbott India Ltd – 475.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Akzo Nobel India Ltd – 30.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Albert David Ltd – 5.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Arvind Ltd – 3.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Arvind SmartSpaces Ltd – 6.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Associated Alcohols & Breweries Ltd – 2.00 रुपये का डिविडेंड
  • Bemco Hydraulics Ltd – 2.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Bhageria Industries Ltd – 1.50 रुपये का डिविडेंड
  • Bharti Hexacom Ltd – 10.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • BN Rathi Securities Ltd – 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Bombay Cycle & Motor Agency Ltd – 5.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Capital Small Finance Bank Ltd – 4.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Centum Electronics Ltd – 6.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Divis Laboratories Ltd – 30.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Fine Organic Industries Ltd – 11.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Flex Foods Ltd – 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Fortis Healthcare Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • GMM Pfaudler Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • GOCL Corporation Ltd – 10.00 रुपये का डिविडेंड
  • HB Stockholdings Ltd – 1.00 रुपये का डिविडेंड
  • ICRA Ltd – 60.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Indian Metals & Ferro Alloys Ltd – 5.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Infobeans Technologies Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Jubilant Ingrevia Ltd – 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Jubilant Pharmova Ltd – 5.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • KEC International Ltd – 5.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Kirloskar Brothers Ltd – 7.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • LIC of India – 12.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Lupin Ltd – 12.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Mafatlal Industries Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Mukand Ltd – 2.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Info Edge (India) Ltd – 3.60 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Nelcast Ltd – 0.50 रुपये का डिविडेंड
  • Nitta Gelatin India Ltd – 6.00 रुपये का डिविडेंड + 2.00 रुपये का स्पेशल डिविडेंड
  • Orient Cement Ltd – 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Precision Wires India Ltd – 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Sealmatic India Ltd – 1.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Shriram Pistons & Rings Ltd – 5.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Steelcast Ltd – 2.70 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Sumitomo Chemical India Ltd – 1.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Thyrocare Technologies Ltd – 21.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Tube Investments of India Ltd – 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Timken India Ltd – 36.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Transworld Shipping Lines Ltd – 1.50 रुपये का डिविडेंड
  • Union Bank of India – 4.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Zydus Lifesciences Ltd – 11.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड

First Published - July 20, 2025 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट