facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Vodafone Idea के FPO से मिला दूरसंचार क्षेत्र को दम, एनालिस्ट के मन में चिंताएं बरकरार

विश्लेषकों का मानना है कि Vi द्वारा कोष जुटाने के ताजा राउंड से ग्राहकों द्वारा कंपनी को छोड़ने की रफ्तार पर विराम लग सकता है।

Last Updated- April 28, 2024 | 11:25 PM IST
Vodafone idea share

विश्लेषकों का कहना है कि वोडाफोन आइडिया (वी) के हाल में संपन्न हुए 18,000 करोड़ रुपये के एफपीओ ने दूरसंचार क्षेत्र को ताकत प्रदान की है, क्योंकि इससे कंपनी के ग्राहक नुकसान को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज ने एक विश्लेषक रिपोर्ट में कहा है, ‘जहां इस एफपीओ से वी को मौजूदा चिंताओं से बाहर निकलने में मदद मिली है, वहीं इससे पूरे दूरसंचार क्षेत्र में भी उत्साह बढ़ा है।’

रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि दूरसंचार कंपनी को जल्द ही शुल्क बढ़ाने की जरूरत होगी।

इसमें कहा गया है, ‘पिछले दो वर्षों के दौरान भारती एयरटेल द्वारा की गईं कई शुल्क वृद्धि को ध्यान में रखते हुए इसकी संभावना बढ़ गई है कि यदि वोडाफोन आइ​डिया द्वारा दरें बढ़ाई जाती हैं तो प्रतिस्पर्धी कंपनी भी ऐसा कदम उठा सकती है। आगामी वर्षों में आईपीओ लाने की योजना बना रही जियो भी इस अवसर को गंवाना नहीं चाहेगी और अपना मुनाफा बढ़ाने तथा नियोजित पूंजी पर प्रतिफल बढ़ाने पर जोर देगी।’

भारत में अब तक के इस सबसे बड़े एफपीओ में 11 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1,636 करोड़ शेयर जारी किए गए। गुरुवार को अपनी सूचीबद्धता के बाद से वी का शेयर भाव एटीसी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा पूरी 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की वजह से दबाव में रहा और शुक्रवार को 13.45 रुपये पर बंद हुआ। विश्लेषकों का मानना है कि वी द्वारा कोष जुटाने के ताजा राउंड से ग्राहकों द्वारा कंपनी को छोड़ने की रफ्तार पर विराम लग सकता है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि वी द्वारा कोष जुटाने से, उसकी प्रतिस्प​र्धियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के लिए ग्राहक बाजार भागीदारी कुछ हद तक नरम पड़ सकती है।

चिंताएं बरकरार

वै​श्विक निवेश बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा फर्म यूबीएस ने वी को तटस्थ (Nutral) रेटिंग दी है। अन्य विश्लेषकों का मानना है कि वी की कमजोरी से दूरसंचार क्षेत्र की चाल कुछ हद तक प्रभावित हो सकती है।

वित्तीय सेवा फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि क्षेत्र के लिए दीर्घाव​धि परिदृश्य मजबूत बना हुआ है, क्योंकि बाजार समेकन से सिर्फ दो मजबूत कंपनियों के लिए 5जी और दर वृद्धि का लाभ उठाने का मौका बना हुआ है।

First Published - April 28, 2024 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट