facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Vedanta Dividend: वेदांता ने किया FY25 के तीसरे अंतरिम लाभांश का ऐलान, इस तारीख को रहेगा शेयर तभी होगी कमाई

Vedanta Interim Dividend: वेदांता ने बताया कि वेदांता के बोर्ड ने 20 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम लाभांश देने को मंजूरी दे दी है।

Last Updated- September 03, 2024 | 2:50 AM IST
Vedanta

Vedanta Interim Dividend: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड निवेशकों को मुनाफे पर मुनाफा दे रही है। कंपनी ने आज यानी 2 सितंबर ऐलान किया कि वह वित्त वर्ष 25 (FY25) के लिए तीसरा अंतरिम लाभांश (Vedanta third Interim Dividend) देने जा रही है, जिसके लिए बोर्ड से मंजूरी भी मिल गई है।

शेयर बाजार को दी गई जानकारी में वेदांता ने बताया कि वेदांता के बोर्ड ने 20 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम लाभांश देने को मंजूरी दे दी है। निवेशकों को दिया जा रहा 20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड 1 रुपये की फेस वैल्यू पर निर्धारित किया गया है। अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी इस डिविडेंड के लिए कुल 7,821 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

इस तारीख तक रहेगा शेयर तभी होगी कमाई

वेदांता के डिविडेंड से कमाई उन्हीं निवेशकों को होगी, जिनके पास कंपनी का शेयर रिकॉर्ड डेट को होगा। वेदांता के तीसरे अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट (Vedanta dividend record date) 10 सितंबर, 2024 है। यानी उन निवेशकों को फायदा होगा, जो T+1 सेटलमेंट साइकल के नियमों से हिसाब से 9 सितंबर यानी सोमवार तक वेदांता के शेयर खरीद चुके होंगे।

वेदांता कर चुकी है दो डिविडेंड का पहले ही ऐलान

वेदांता लिमिटेड ने जुलाई में FY25 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश (Vedanta 2nd interim dividend for FY25) को मंजूरी दी थी। यह डिविडेंड 1 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू पर निर्धारित किया गया था। दूसरे अंतरिम लाभांश की कुल राशि 1,564 करोड़ रुपये थी।

उससे पहले मई 2024 में, वेदांता लिमिटेड ने 11 रुपये प्रति शेयर के अपने पहले अंतरिम लाभांश (Vedanta 1st interim dividend for FY25) को भी मंजूरी दी। पहले अंतरिम लाभांश की रिकॉर्ड डेट 25 मई, 2024 थी।

बता दें कि वेदांता लिमिटेड में प्रमोटर यानी अनिल अग्रवाल की हिस्सेदारी 56.38% है। इसके अलावा, जून 2024 तक के हिसाब से कंपनी में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी 6.72% और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की हिस्सेदारी 12.61% है।

वेदांता के शेयरों का क्या हाल

वेदांता की तरफ से आज तीसरे अंतरिम लाभांश का ऐलान शेयर बाजार के क्लोज होने के बाद हुआ। ऐसे में कल यानी 3 सितंबर को वेदांता के शेयरों में डिविडेंड का शानदार असर देखने को मिल सकता है। आज यानी 2 सितंबर को BSE पर वेदांता के शेयर 1.06% की गिरावट के साथ 463.30 रुपये (Vedanta Share Price) पर क्लोज हुए।

इंट्रा डे ट्रेड के दौरान, वेदांता के शेयर 473.20 के हाई और 461.20 के लो लेवल पर ट्रेड किए थे। शेयरों का ओपनिंग प्राइस 472.80 रुपये था। वेदांता के शेयरों ने एक साल में 91.60% का रिटर्न दिया है, जबकि, 1 महीने में कंपनी के शेयरों में 12% की उछाल आई है। हालांकि, पिछले तीन महीने का डेटा देखा जाए तो इसके शेयर 1.30% ही चढ़े हैं। मौजूदा समय में वेदांता की मार्केट कैपिटलाइजेशन (Vedanta mcap) 1.81 लाख करोड़ रुपये की और फ्री-फ्लोट मार्केट कैप 77,902.36 करोड़ रुपये की है।

कैसी रही वेदांता की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

वेदांता को वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही (Q1FY25) में सालाना आधार पर (YoY) 37% का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ। कंपनी का नेट प्रॉफिट Q1FY25 में 3,606 करोड़ रुपये था जबकि, एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,640 करोड़ रुपये था। Q1FY25 में वेदांता का ऑपरेशन से रेवेन्यू 6% बढ़कर 35,239 करोड़ रुपये हो गया। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में यह 33,342 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के दौरान वेदांता का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) YoY 47% बढ़कर 10,275 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 34% रहा।

First Published - September 2, 2024 | 6:54 PM IST

संबंधित पोस्ट