facebookmetapixel
पेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकसनोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद

Aurobindo Pharma की सब्सिडियरी में US FDA को मिली खामी, VAI के रूप में क्लासिफाई किया; गिरे शेयर

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि उसके तेलंगाना प्लांट की जांच USFDA की तरफ से 19-29 फरवरी 2024 के बीच हुई थी।

Last Updated- June 27, 2024 | 2:47 PM IST
Aurobindo Pharma

Aurobindo Pharma: भारत की फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अरविंदों फार्मा (Aurobindo Pharma) को अमेरिका के हेल्थ रेगुलेटर USFDA की तरफ से जांच रिपोर्ट जारी की है। एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए फार्मा कंपनी ने बताया कि उसे अरविंदों फार्मा की सब्सिडियरी कंपनी यूजिया फार्मा (Eugia Pharma) की तेलंगाना में इंजेक्शन फैसिलिटी के लिए एक जांच रिपोर्ट जारी की है। USFDA ने जांच के बाद कंपनी के तेलंगाना प्लांट Voluntary Action Indicated (VAI) के रूप में क्लासिफाई किया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि उसके तेलंगाना प्लांट की जांच USFDA की तरफ से 19-29 फरवरी 2024 के बीच हुई थी।

क्या है VAI क्लासिफिकेशन

बता दें कि USFDA की तरफ से VAI के रूप में किसी प्लांट को तब क्लासिफाई किया जाता है जब उसे किसी तरह की खामियां दिखती हैं। लेकिन, ये इतनी गंभीर स्थिति नहीं होती कि रेगुलेटर की तरफ से तत्काल कोई कार्रवाई की जाए। VAI के रूप में क्लासिफाई करने के बाद USFDA चाहता है कि कंपनी उसके मानक के मुताबिक, अपने हिसाब से खामियों में सुधार कर ले।

Aurobindo Pharma की शेयर प्राइस में गिरावट

USFDA की तरफ से VAI क्लासिफिकेशन के बाद 2:28 बजे कंपनी के शेयर BSE पर 1.05% की गिरावट के साथ 1187.95 रुपये पर ट्रेड करते दिखे। इसके शेयर आज 1200.50 रुपये पर ओपन हुए थे, जबकि इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 1212.05 के हाई और 1182.15 के लो लेवल तक गए थे।

Aurobindo Pharma के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को करीब 65 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि 6 महीने में इसके शेयरों में करीब 12 फीसदी के उछाल दर्ज किए गए हैं।

सन फार्मा को OAI के रूप में किया गया था क्लासिफाई

गौरतलब है कि हाल ही में 20 जून को भारत की फार्मा कंपनी और ग्लोबल लेवल पर स्पेशिलिटी जेनेरिक फार्मा के लिए चौथी सबसे बड़ी फर्म सन फार्मा (Sun Pharma) को USFDA की तरफ से ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटेड (OAI) के रूप में क्लासिफाई कर दिया गया था।

सन फार्मा ने शेयर बाजार को बताया था कि उसे USFDA की तरफ से यह वार्निंग लेटर दादरा फैसिलिटी के लिए मिला था। USFDA का मानना था कि सन फार्मा ने मैन्युफैक्चरिंग स्टैंडर्ड का उल्लंघन किया था।

ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटिड (OAI) USFDA की तरफ से किसी कंपनी को दिया जाने वाला सबसे कठोर दर्जा है। यह क्लासिफिकेशन बताता है कि UDFDA ने प्लांट के लिए ऑब्जर्वेशन जारी किए हैं और कंपनी का फीडबैक असंतोषजनक या अपर्याप्त पाया है।

First Published - June 27, 2024 | 2:47 PM IST

संबंधित पोस्ट